scorecardresearch
 

Biplab Deb: बिप्लब देब बोले- मुगलों की तरह देश की संस्कृति बर्बाद करने की कोशिश में वामपंथी

Biplab Deb communist mughal त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब अक्सर अपने बयानों से विवादों में रहते हैं. उनके बयानों में भारतीय संस्कृति का जिक्र रहता है और इस बहाने एक बार फिर उन्होंने विरोधी वाम दलों को घेरा है.

Advertisement
X
Biplab Kumar Deb
Biplab Kumar Deb

त्रिपुरा से लेफ्ट पार्टी की सत्ता उखाड़ फेंकने वाले मुख्यमंत्री बिप्लब देब का वामपंथी विचारधारा पर प्रहार बदस्तूर जारी है. अब उन्होंने कहा है भारतीय संस्कृति और सभ्यता को नष्ट करने निकले वामपंथियों को त्रिपुरा ने रोकने का काम किया है. बिप्लब ने ये भी कहा कि कम्युनिस्ट मुगलों और अंग्रेजों की तरफ देश को तबाह करने का प्रयत्न कर रहे हैं.

अखिल भारतीय इतिहास संकलन योजना के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बिप्लब देव ने कहा कि त्रिपुरा की जनता ने कम्युनिस्ट विचारधारा को नकार दिया है और जनता ने प्राचीन भारतीय संस्कृति और सभ्यता को चुना है.

बिप्लब देव ने कहा, 'कम्यूनिस्टों ने कुछ गुंडों का विकास किया है. वो भारतीय संस्कृति और सभ्यता को बर्बाद करने का भरसक प्रयास कर रहे हैं. कम्यूनिस्ट जनता की आवाज दबावा चाहते हैं और उन्हें गुमराह करते हैं.'

Advertisement

वहीं, भारतीय जनता पार्टी का बचाव करते हुए उन्होंने कहा कि पार्टी देश का भगवाकरण नहीं कर रही है, बल्कि कम्यूनिस्टों ने पूरी दुनिया को लाल बनाने की कोशिश की, लेकिन वह फेल हो गए. मुगलों और अंग्रेजों ने भी भारतीय संस्कृति का विनाश करने की कोशिश की, लेकिन वह फेल हो गए. कम्युनिस्टों ने भी ऐसा करने का हर संभव प्रयास किया है.

Advertisement
Advertisement