scorecardresearch
 

19 नवंबर 2014: पढ़ें दिन भर की बड़ी खबरें

देश, दुनिया, महानगर, खेल, आर्थिक और बॉलीवुड की बड़ी खबरें

Advertisement
X
Sant Rampal
Sant Rampal

11:02PM रामपाल ने 15 मिनट पहले कैथल पार किया, चंडीगढ़ ले जा रही है पुलिस
रामपाल ने 15 मिनट पहले कैथल पार किया, चंडीगढ़ ले जा रही है पुलिस

10:28PM चंडीगढ़ पीजीआई में रामपाल का मेडिकल होगा
चंडीगढ़ पीजीआई में रामपाल का मेडिकल होगा, इसके बाद स्वयंभू संत को कोर्ट को पेश किया जाएगा.

10:18PM पुलिस ने रामपाल के साथ 300 प्राइवेट सुरक्षा गॉर्डों को भी गिरफ्तार किया
रामपाल को हाईकोर्ट में पेश किया जाएगा, सतलोक आश्रम से रामपाल गिरफ्तार, एंबुलेंस से चंडीगढ़ ले जा रही है पुलिस

 

10:11PM सिरोहीः मंडार-रेवदर क्षेत्र में लोगों ने महसूस किये भूकंप के हल्के झटके
सिरोहीः मंडार-रेवदर क्षेत्र में लोगों ने महसूस किये भूकंप के हल्के झटके, गुजरात की सीमा से लगता हुआ है यह क्षेत्र.

09:02PM रात 11 बजे के बाद रामपाल की गिरफ्तारी संभव
रात 11 बजे के बाद रामपाल की गिरफ्तारी संभव, कल हाईकोर्ट में हो सकती है पेशी, रात में ही चंडीगढ़ ले जाएगी पुलिस, देर रात तक सरेंडर कर सकता है रामपाल 

Advertisement

08:23PM दस दिवसीय विदेश प्रवास से गुरुवार सुबह 8 बजे के करीब लौटेंगे PM

07:44PM रामपाल जल्द गिरफ्तार होगाः हरियाणा सरकार
हरियाणा सरकार ने एक बयान जारी कर कहा है कि रामपाल पर हत्या का केस दर्ज होगा. आश्रम में हुई मौतों के लिए रामपाल जिम्मेदार. कांग्रेस सरकार ने रामपाल को बढ़ावा दिया था. आश्रम से लोगों को सुरक्षित निकालना प्राथमिकता.

07:34PM प्रधानमंत्री के कार्यक्रम पर राजनीति नहीं होनी चाहिएः राम माधव

07:25PM रामपाल पर पूछे गए सवालों को टाल गए हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर
रामपाल पर पूछे गए सवालों को टाल गए हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर

 

07:09PM आदित्य वर्मा ने मुद्गल समिति की रिपोर्ट आईसीसी की कोड ऑफ एथिक्स कमेटी को भेजी
आदित्य वर्मा ने मुद्गल समिति की रिपोर्ट आईसीसी की कोड ऑफ एथिक्स कमेटी को भेजी.

07:05PM रांचीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जान से मारने की कथित धमकी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जान से मारने की कथित धमकी दी गई है. दरअसल धमकी भरा यह एसएमएस 16 नवंबर की शाम चार बजे रांची के एक युवक के मोबाइल पर आया है. इस संबंध में रांची के अरगोड़ा थाना में मामला दर्ज किया गया है. फिलहाल रांची पुलिस मोबाइल की कॉल डिटेल निकाल रही है. बताया जाता है की 16 नंवबर की शाम चार बजे कशिश डेवलपर्स के अमरेश रंजन के मोबाइल पर एक नंबर से एसएमएस आया. उसमें लिखा था, मोदी को मार दो. इस अजूबे एसएमएस के मिलते ही अमरेश परेशान हो गया और उसने इसकी जानकारी अरगोड़ा पुलिस को दी. अमरेश की लिखित शिकायत पर यह मामला दर्ज किया गया. पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है.

Advertisement

06:54PM राजनाथ सिंह ने हरियाणा CM मनोहर लाल खट्टर से बात की
गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से टेलीफोन पर बात की. मामला जल्द से जल्द सुलझाने को कहा.

06:48PM रामपाल के खिलाफ ऑपरेशन अंतिम चरण में: अनिल राव
हिसार के आईजी अनिल राव ने कहा, रामपाल के खिलाफ ऑपरेशन अंतिम चरण में, अब तक 425 लोगों को गिरफ्तार किया गया और 6 लोगों की मौत, 5 लोगों की मौत आश्रम में भी हुई है.

06:42PM हरियाणा के हालात पर केंद्र की नजर: किरण रिजिजू

06:27PM आज रात सरेंडर कर सकता है रामपाल
आज रात सरेंडर कर सकता है रामपाल. रामपाल के आश्रम को CRPF ने कब्जे में लिया.

06:17PM रामपाल के आश्रम को CRPF ने कब्जे में लिया
रामपाल के आश्रम को CRPF ने कब्जे में लिया.

06:06PM दिल्लीः शाहदरा में अज्ञात वाहन ने बाइक को मारी टक्कर
उत्तर पूर्वी दिल्ली के शाहदरा इलाके की घटना. तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक को मारी टक्कर. एक की हालत गंभीर, दो घायल. दोनों घायलों को जीटीबी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया.

05:33PM हम मिशन 60 प्लस पर काम कर रहे हैं: दिल्ली बीजेपी
दिल्ली बीजेपी की बैठक खत्म. बैठक के बाद दिल्ली बीजेपी इनचार्ज प्रभात झा ने कहा कि पिछले 10 महीनों में दिल्ली की स्थिति बहुत बदल चुकी है. हम मिशन 60 प्लस पर काम कर रहे हैं. हम महाराष्ट्र और हरियाणा में ऐसी स्थिति देख चुके हैं और वहां लड़ाई जीती भी है. हमें मीटिंग में बताया गया है कि हम हर क्षेत्र को मजबूत बनाएं और हर वोटर तक पहुंचे.

Advertisement

05:26PM रामपाल आश्रम में ही, 425 लोग हो चुके हैं गिरफ्तारः हरियाणा ADG
हरियाणा के एडीजी ने कहा कि रामपाल आश्रम में ही है. अभी तक 425 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. सभी को कोर्ट में पेश किया जा चुका है. 6 लोगों की मौत हो चुकी है.

04:58PM दिल्ली बीजेपी ने राज्य में जीत दर्ज करने के लिए बैठक बुलाई
दिल्ली बीजेपी ने राज्य में जीत दर्ज करने के लिए बैठक बुलाई. डॉ. हर्षवर्धन, मुख्तार अब्बास नकवी और सभी सांसद दिल्ली बीजेपी दफ्तर पहुंचे.

04:55PM श्रीलंका ने पांच भारतीय मछुआरों को रिहा किया
श्रीलंका ने पांच मछुआरों को रिहा किया. भारतीय उच्चायुक्त को कोलंबो में सौंपे गए मछुआरे. पांचों मछुआरों को फांसी की सजा मिली थी.

04:51PM कोयला खदानों की नीलामी कराएगी सरकार
11 फरवरी तक होगी पहले दौर की नीलामी, कोयला खदानों की नीलामी कराएगी सरकार. सुप्रीम कोर्ट ने रद्द किया था खदानों का आवंटन. कोयला सचिव अनिल स्वरूप ने कहा जल्द तय होंगे नीलामी के नए नियम.

04:42PM रामपाल को पकड़ने में मदद करेगी केंद्र सरकार
अर्धसैनिक बलों की पांच कंपनियां भेजेगा केंद्र. रामपाल को पकड़ने में मदद करेगी केंद्र सरकार, हरियाणा सरकार ने मांगी थी केंद्र से मदद. अर्धसैनिक बल हिसार भेजेगी केंद्र सरकार. आईजी अनिल राव ने कहा कि आश्रम के अंदर ही है रामपाल.

Advertisement

04:30PM हरियाणा सरकार की मांग पर केंद्र ने पैरामिलिट्री फोर्स के 500 जवान भेजे
हरियाणा सरकार की मांग पर केंद्र ने पैरामिलिट्री फोर्स के 500 जवान भेजे.

4:05PM सेंसेक्स 130 अंक गिरकर 28,032 पर बंद
सेंसेक्स 130 अंक गिरकर 28,032 पर बंद. निफ्टी 44 अंकों की गिरावट के साथ 8,382 पर बंद.

03:35 PM सतलोक आश्रम से रामपाल के कई खास सहयोगी गिरफ्तार
सतलोक आश्रम से पुलिस ने रामपाल के कई खास सहयोगियों को गिरफ्तार किया. पेशी के लिए हिसार कोर्ट भेजा गया.

3:20PM बर्दवान ब्लास्ट का आरोपी शाहनूर आलम पुलिस की गिरफ्त से फरार
बर्दवान ब्लास्ट का आरोपी शाहनूर आलम पुलिस की गिरफ्त से फरार.

3:11PM धारा 370 को लेकर लोगों को भ्रमित किया जा रहा है: राजनाथ सिंह
केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि धारा 370 को लेकर लोगों को भ्रमित किया जा रहा है. आगामी चुनाव सुशासन और विकास पर किए जाएंगे.

 

2:40PM शिखर धवन ने स्वच्छ भारत अभियान में लिया हिस्सा
शिखर धवन ने स्वच्छ भारत अभियान में लिया हिस्सा.

 

2:14PM रामपाल मामले में पुलिस की कार्रवाई से गृह मंत्रालय नाखुश- सूत्र
रामपाल मामले में पुलिस की कार्रवाई से गृह मंत्रालय नाखुश- सूत्र.

1:50PM मेरा कोई दुश्मन नहीं, पुलिस करे मामले की जांच: नित्यानंद रेड्डी
अरबिंदो फॉर्मा कंपनी के वाइस चेयरमैन नित्यानंद रेड्डी ने अपने ऊपर हुए हमले के बारे में कहा कि मेरा कोई दुश्मन नहीं है. पुलिस मामले की जांच करेगी.

Advertisement

1:30PM रामपाल पर चलेगा देशद्रोह का केस
रामपाल की गिरफ्तारी को लेकर राजनीति गहराती जा रही है. रामपाल पर देशद्रोह का केस भी चलाया जाएगा.

1:05PM इबोला वायरस मामले की गंभीरता से की जाएगी जांच: जेपी नड्डा

 

12:40PM रामपाल से नहीं होगी कोई बातचीत, जल्द करें सरेंडर: DGP, हरियाणा
रामपाल से नहीं होगी कोई बातचीत, जल्द करें सरेंडर: DGP, हरियाणा.

 

12:31PM संत रामपाल आश्रम में है मौजूद: DGP, हरियाणा
हरियाणा के डीजीपी ने कहा कि संत रामपाल आश्रम में है मौजूद. चारों महिलाओं की मौत की जांच की जा रही है. एक महिला की हार्ट अटैक से मौत हुई थी. रामपाल को सरेंडर करना चाहिए.35 बसों के जरिए समर्थकों को बाहर निकाला गया.

12:01PM प्रधानमंत्री मोदी ने इंदिरा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की
प्रधानमंत्री मोदी ने इंदिरा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की. आज इंदिरा गांधी का जन्मदिन है.

 

11:55AM झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी किया घोषणापत्र
झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी किया घोषणापत्र.

 

11:47AM स्वच्छता अभियान के तहत गाजियाबाद में सुरेश रैना ने की सफाई
स्वच्छता अभियान के तहत गाजियाबाद में सुरेश रैना ने की बाल आश्रम में सफाई. नौ लोगों को सफाई के लिए किया नोमिनेट. राजीव शुक्ला, श्रेया घोषाल, आर पी सिंह, प्रवीन कुमार, सोनू निगम, सायना नेहवाल, बैडमिन्टन प्लेयर श्रीकांत, हॉकी प्लेयर श्री जय, पीयूष चावला शामिल.

Advertisement

11:27AM लोकतंत्र में सभी को सपने पूरे करने का हक: PM मोदी

 

11:12AM राजनीति में 'फनी मंत्री' हैं लालू यादव: गिरिराज सिंह
गिरिराज सिंह ने कहा कि लालू यादव राजनीति में एक 'फनी मंत्री' हैं. वो अपने मजाकिया बयानों के लिए जाने जाते हैं.

10:45AM इबोला मामले में सरकार ने गठित की कमेटी
इबोला मामले में सरकार ने गठित की कमेटी. एक हफ्ते में सौंपनी होगी रिपोर्ट. इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर रखी जाएगी नजर.

10:22AM दिल्ली: गीता कॉलोनी में अगवा हुए बच्चे की लाश मिली
दिल्ली के गीता कॉलोनी से किडनैप किए हुए बच्चे की लाश मिली है. अपहरणकर्ताओं ने एक करोड़ रुपये की फिरौती की मांग की थी. मंगलवार को गांधी नगर से उत्कर्ष नाम के बच्चे का हुआ था अपहरण.

10:04AM रामपाल मामला: पुलिस कार्रवाई में घायल मां-बेटे ने तोड़ा दम
रामपाल मामले में पुलिस कार्रवाई में घायल मां-बेटे ने तोड़ा दम. हिसार के पास अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में तोड़ा दम. कल पुलिस कार्रवाई में हुए थे घायल.

9:55AM सेंसेक्स 130 अंकों की बढ़त के साथ खुला, निफ्टी 8,455 पर
सेंसेक्स 130 अंकों की बढ़त के साथ 28294 hj खुला, निफ्टी 8,455 पर.

9:35AM रामपाल के आश्रम को पुलिस ने चारों तरफ से घेरा
रामपाल के आश्रम को पुलिस ने चारों तरफ से घेरा. रामपाल को गिरफ्तार करने की कोशिश कर रही है पुलिस.

9:22AM रामपाल मामले में पुलिस ने समर्थकों को दिया 10 बजे तक का अल्टीमेटम
रामपाल मामले में हरियाणा के डीजीपी 10 बजे करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस. आश्रम से अब तक करीब 10,390 लोगों को बाहर निकाला गया.

9:01AM जेडीयू नेता शोएब इकबाल कल कांग्रेस में होंगे शामिल
दिल्ली में जेडीयू नेता शोएब इकबाल कल कांग्रेस में शामिल होंगे. उन्होंने इस बात की पुष्टि की.

8:45AM राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने शक्ति स्थल पर दी इंदिरा गांधी को श्रद्धांजलि
इंदिरा गांधी के जन्मदिन के मौके पर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने इंदिरा गांधी को शक्ति स्थल जाकर श्रद्धांजलि दी.

 

8:30AM हैदराबाद: बंजारा हिल में अरविंदो फार्मा के मालिक पर फायरिंग, AK-47 बरामद
हैदराबाद के बंजारा हिल में युवक ने अरविंदो फार्मा के चीफ नित्यानंद रेड्डी पर की फायरिंग. कार में बैठे नित्यानंद पर किया हमला. हालांकि इस फायरिंग में किसी की मौत नहीं हुई है. घटनास्थल से एके-47 बरामद की गई है.

8:00AM शरद पवार की राजनीति भरोसा करने लायक नहीं: शिवसेना
शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना में शरद पवार पर निशाना साधा है. उद्धव ने कहा है कि पवार की राजनीति भरोसे करने लायक नहीं है.

7:40AM नए रिश्तों को बनाने की शुरुआत: PM मोदी

 

06:50 AM फिजी: प्रशांत आईलैंड के 12 देशों के नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं मोदी

 

06:30 AM चोरी के आरोपी नाबालिग ने आत्महत्या की, दो सिपाही निलंबित
दिल्ली पुलिस के दो सिपाहियों को, 15 साल के एक बच्चे को साइकिल चुराने के आरोप में कथित तौर पर हिरासत में लेने की वजह से निलंबित कर दिया गया. जिस बच्चे को साइकिल चोरी के आरोप में कथित तौर पर हिरासत में लिया था उसने आत्महत्या कर ली है.

05:00 AM प्रधानमंत्री मोदी ने फिजी के लिए वीजा ऑन अराइवल की घोषणा की

04:45 AM भारत और फिजी के बीच तीन समझौतों पर हस्ताक्षर

04:00 AM भारतीय-अमेरिकी नेहा गुप्ता को मिला इंटरनेशनल चिल्ड्रेन्स पीस प्राइज

03:30 AM पाक में सिंध प्रांत में सूखे के कारण नौ लोगों की मौत

राशि‍फल: जानिए कैसा रहेगा आपका आज का दिन
हर मोड़ पर तकदीर निभाती है अहम रोल. जानें किस्मत का लेखा-जोखा. क्या है आज आपके लिए शुभ और किससे होगी ह‍ानि. क्या करना होगा लाभदायक और किससे है बचने की जरूरत...

01:05 AM प. बंगाल के मंत्री मदन मित्रा और TMC सांसद श्रीनजॉय बोस को सीबीआई का समन

12:10PM परमार्थ कार्य करने वाले देशों की सूची में भारत का स्थान 69वां
एक रिपोर्ट में खुलासा किया गया है कि उदारता और परमार्थ कार्यों पर खर्च करने वाले 135 देशों की सूची में भारत का स्थान 69वां है.

12:09AM आयकर विभाग ने अपने बिहार और झारखंड कैडर का पुनर्गठन किया
आयकर विभाग ने अपने बिहार और झारखंड कैडर का पुनर्गठन करते हुए प्रधान मुख्य आयुक्त पद का सृजन किया है.

Advertisement
Advertisement