scorecardresearch
 

गिरफ्तारी के बाद रामपाल की आज कोर्ट में पेशी

18 दिन की लुकाछुपी, 50 करोड़ से ज्याद खर्च, छह जानें और ढाई सौ से ज्यादा ज़ख्मी लोगों की कीमत अदा करने के बाद आखिरकार हरियाणा पुलिस संत रामपाल को उनके बिल में घुस कर गिरफ्तार करने में कामयाब रही. गिरफ्तारी के बाद पंचकुला के अस्पताल में रामपाल का मेडिकल टेस्ट करवाया गया है. डॉक्टरों के मुताबिक, रामपाल की तबीयत सामान्य है. बाबा को आज हाई कोर्ट में पेश किया जाएगा. 

Advertisement
X
संत रामपाल
संत रामपाल

18 दिन की लुकाछुपी, 50 करोड़ से ज्याद खर्च, छह जानें और ढाई सौ से ज्यादा ज़ख्मी लोगों की कीमत अदा करने के बाद आखिरकार हरियाणा पुलिस संत रामपाल को उनके बिल में घुस कर गिरफ्तार करने में कामयाब रही. बुधवार रात 9 बजकर 21 मिनट पर रामपाल को चेहरा छिपाकर आश्रम से बाहर लाया गया. गिरफ्तारी के बाद पंचकुला के अस्पताल में रामपाल का मेडिकल टेस्ट करवाया गया है. डॉक्टरों के मुताबिक, उसकी तबीयत सामान्य और स्थि‍र है. बाबा को आज हाई कोर्ट में पेश किया जाएगा. 

पुलिस बाबा को बुधवार रात ही चंडीगढ़ ले गई. देर रात उसे पंचकुला अस्पताल में मेडिकल जांच के लिए ले जाया गया, जहां से सुबह उसे हाईकोर्ट में पेशी के लिए ले जाया जाएगा. गिरफ्तारी के बाद पुलिस बाबा रामपाल को एंबुलेंस में बैठाकर मेडिकल चेकअप के लिए पहले रोहतक ले जा रही थी, लेकिन समर्थकों द्वारा हंगामा किए जाने की आशंका को देखते हुए पुलिस उन्हें सीधे चंडीगढ़ ले गई है.

इससे पहले बुधवार को पुलिस ने रामपाल के आश्रम में जमे हथियारबंद समर्थकों पर काबू पा लिया. बाबा के प्रवक्ता समेत अब तक 425 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. पुलिस को आश्रम से 6 शव बरामद हुए हैं.

सूत्रों से बताया कि रामपाल के हिसार आश्रम के अंदर कई तहखानों का पता चला है. आश्रम के अंदर रामपाल की 5 मंजिला कोठी है और अंदर से महिलाओं के चिल्लाने की आवाजें आ रही थीं. इस बीच रामपाल के प्रवक्ता पुरुषोत्तम दास को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. माना जा रहा है कि पुलिस पुरुषोत्तम दास से आश्रम के अंदर की जानकारी ले रही है. हरियाणा सरकार ने एक बयान जारी कर कहा है कि रामपाल पर हत्या का केस दर्ज होगा. सरकार ने आश्रम में हुई मौतों के लिए रामपाल को जिम्मेदार बताया है और यह भी कहा है कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने रामपाल को बढ़ावा दिया था.

Advertisement

आज सुबह 10 बजे तक पुलिस ने आश्रम खाली कराए जाने की समय सीमा रखी थी लेकिन अब तक आश्रम खाली नहीं कराया जा सका.  फेसबुक पर खुद को कबीर का फैन बताता है संत रामपाल

हरियाणा पुलिस की कार्रवाई से गृह मंत्रालय नाखुश
सूत्रों के हवाले से खबर आई है कि गृह मंत्रालय ने हिसार में टकराव की संभावना को लेकर राज्य सरकार को एडवाइजरी जारी की थी. गृह मंत्रालय ने कानून-व्यवस्था बनाए रखने पर जोर दिया था. गृहमंत्रालय हरियाणा पुलिस की कार्रवाई से नाखुश है. खासकर तनावपूर्ण स्थिति से निपटने की रणनीति ने खासा निराश किया.

रामपाल के खिलाफ चलेगा देशद्रोह का मामला
इस बीच पुलिस के वरिष्ठ सूत्रों ने बताया कि संत रामपाल के खिलाफ देशद्रोह का केस चलाने की तैयारी है. पुलिस ने अब तक कुल 7 लोगों की मौत की पुष्टि की. जिसमें 6 महिलाएं और एक बच्चा शामिल है. मंगलवार को हुए हिंसक झड़प को लेकर पुलिस ने अब तक दो मामले दर्ज किए हैं. इसके अलावा 270 संदिग्धों को हिरासत में ले लिया गया है. अब तक कुल 15000 लोगों को आश्रम से बाहर निकाला जा चुका है, जबकि पांच-सात हजार लोगों के आश्रम में ही मौजूद होने की बात कही जा रही है.

Advertisement

मंगलवार को पुलिस ने नहीं चलाई गोली: DGP
इससे पहले सतलोक आश्रम ने यह दावा किया कि पुलिसिया कार्रवाई में रामपाल के चार महिला समर्थकों की मौत हो गई. हालांकि पुलिस ने आश्रम के दावे को खारिज कर दिया है. हरियाणा के डीजीपी ने कहा, 'आश्रम की तरफ से चार महिलाओं के शव सौंपे गए हैं. मौत के कारणों की जांच हो रही है. शुरुआती जांच में पाया गया है कि इन महिलाओं के शरीर पर चोट के निशान नहीं हैं. मंगलवार की कार्रवाई में पुलिस की ओर से एक गोली नहीं चलाई गई थी.'

 

घायल मां-बेटे की अस्पताल में मौत
इस बीच जानकारी आई है कि मंगलवार को पुलिसिया कार्रवाई में घायल हुए एक महिला और उसके पांच साल के बेटे की मौत हो गई. दोनों हिसार के नजदीक अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में भर्ती थी. महिला मध्य प्रदेश की रहने वाली थी.अस्पताल का दावा है कि महिला की मौत हार्ट अटैक से हुई वहीं बच्चे को पहले से ही पीलिया था.

आश्रम का दावा, पुलिस ऑपरेशन में मारे गए चार लोग
आपको बता दें कि पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने रामपाल के खि‍लाफ फिर से गैर जमानती वारंट जारी किया है. कोर्ट ने हरियाणा सरकार को शुक्रवार तक का वक्त दिया है. लेकिन बाबा कोर्ट में पेश होने से बचना चाहता था.

Advertisement
Advertisement