scorecardresearch
 

'बम, पत्थर दोनों पड़े, काके मारूं उठाय', पढ़ें कबीरभक्त 'संत' रामपाल के दोहे

परम प्रतापी बाबा रामपाल कबीर के बड़े वाले भक्त हैं, लिहाजा इंडिया टुडे ग्रुप के मैनेजिंग एडिटर ने उनकी महिमा को दोहों के जरिये ही बयान किया है. आप भी पढ़ें 'संत' रामपाल के दोहे.

Advertisement
X
sant Rampal
sant Rampal

परम प्रतापी बाबा रामपाल के 'बमफेंकू' समर्थकों के आगे हरियाणा की भारी-भरकम पुलिस फोर्स भी पानी भर रही है . हजारों 'ट्रेंड' समर्थकों की भीड़ ने उन्हें गिरफ्तारी से 'इम्यून' कर रखा है. मंगलवार को सोशल मीडिया पर भी बाबा की महिमा छाई रही. बाबा कबीर के बड़े वाले भक्त हैं , लिहाजा इंडिया टुडे ग्रुप के मैनेजिंग एडिटर कमलेश किशोर सिंह ने उनकी महिमा को दोहों के जरिये ही बयान किया है. आप भी पढ़ें 'संत' रामपाल के दोहे.

बम, पत्थर दोनों पड़े, काके मारूं उठाय।
बलिहारी गुरु आपनो, बम ही दियो बताय।।1।।

मीडिया कहे पुलिस से, तू क्या रौंदे मोय।
रामपाल को रौंद के देख, वो रौंदेंगे तोय।।2।।

बाबा इतना पीजिए, सिर ही पर चढ़ जाय।
पुलिस को पत्थर पड़ैं, मीडिया जाय पिटाय।।3।।

बम ही से सब होत है, बिन बम मिले कुछ नाही।
पुलिस आए या आर्मी, रामपाल निकसे नाही।।4।।

नारी पुरुष सब ही सुनो, यह रामपाल की साख।
जज, पुलिस, मीडिया लोग, यू कैन टेक अ वॉक।।5।।

बाबा बोले बलूंगड़े न्यायालय को भूल।
सारे मूरख भक्तजन बन जाओ तिरशूल।।6।।

कब कहिन कबीर कहो भाई साधौ।
निर्दोष भगतों को मुफत मरवा दौ।।7।।

Advertisement
Advertisement