11:43 PM केजरीवाल को कुछ भी बोलने से पहले थोड़ा इंतजार करना चाहिए था: सोमनाथ के वकील
सोमनाथ भारती के वकील दीपक खोसला ने कहा- केजरीवाल को कुछ भी बोलने से पहले थोड़ा इंतजार करना चाहिए था. उन्हें अपने दोस्त के खिलाफ दोष सिद्ध होने तक इंतजार करना चाहिए.
11:31 PM कल 7 दिन के दौरे पर पटना जाएंगे बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह
कल 7 दिन के दौरे पर पटना जाएंगे बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह. चुनाव तैयारियों पर कोर ग्रुप से करेंगे बैठक.
11:09 PM ओबामा से आतंकवाद पर चर्चा के दौरान पाकिस्तान का भी हुआ जिक्र: MEA
On UNSC reforms, President Obama reiterated his support for India: MEA pic.twitter.com/QJo06jAhRM
— ANI (@ANI_news) September 28, 2015
10:52 PM सोमनाथ भारती को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया
10:49 PM सोमनाथ भारती को मेडिकल चेकअप के लिए ले गई दिल्ली पुलिस
10:41 PM सोमनाथ भारती को अज्ञात जगह ले गई दिल्ली पुलिस
धोनी की कमजोरियों को जानता है ये दक्षिण अफ्रीकी कप्तान
10:35 PM हर नागरिक के पास बचाव का कानूनी अधिकार है: सोमनाथ भारती
10:34 PM मैंने सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर सरेंडर किया: सोमनाथ भारती
गिरफ्तारी के बाद सोमनाथ भारती ने कहा- मैंने सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर सरेंडर किया. मैं कानून से भाग नहीं रहा था.
10:15 PM सरेंडर करने द्वारका थाने पहुंचे AAP विधायक सोमनाथ भारती
10:07 PM अफगानिस्तान में आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई पर बात हुई: PM मोदी
10:06 PM आतंकवाद के खिलाफ दोनों देश मिलकर काम करेंगे: PM मोदी
10:05 PM रक्षा के क्षेत्र में दोनों देश सहयोग बढ़ाएंगे: PM मोदी
10:04 PM अमेरिका के साथ द्विपक्षीय आर्थिक सहयोग पर बात हुई: PM मोदी
10:02 PM पर्यावरण से कोई समझौता नहीं किया जाएगा: PM मोदी
President and I share an uncompromising commitment on climate change :PM Modi #ModiInUSA pic.twitter.com/O6RO22vRYC
— ANI (@ANI_news) September 28, 2015
10:00 PM क्लीन एनर्जी पर अमेरिकी राष्ट्रपति से बातचीत हुई: PM मोदी
मुलाकात के बाद पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति का साझा बयान: पीएम मोदी ने कहा- क्लीन एनर्जी पर अमेरिकी राष्ट्रपति से बातचीत हुई. UNSC ने स्थाई सदस्यता पर भी बात हुई.
09:30 PM नोएडा के सेक्टर 67 में दो अज्ञात लोगों ने युवक की गोली मारकर हत्या की
09:20 PM लालू प्रसाद ने मोतिहारी में उम्मीदवार बदला, अपने पीए रहे विनोद श्रीवास्तव को दिया टिकट
09:11 PM NASA ने मंगल ग्रह पर पानी होने की पुष्टि की
08:58 PM सोमनाथ भारती का ट्वीट- यह वक्त भी गुजर जाएगा
This too shall pass and truth shall prevail.
— Adv. Somnath Bharti (@attorneybharti) September 28, 2015
08:52 PM न्यूयॉर्क में नरेंद्र मोदी से मिले बराक ओबामा, लगाया गले
US President Barack Obama meets PM Narendra Modi in New York #ModiInUSA (Pic source: PMO) pic.twitter.com/nTkT5XWYjX
— ANI (@ANI_news) September 28, 2015
08:42 PM देर रात सरेंडर करेंगे सोमनाथ भारती: दिल्ली पुलिस सूत्र
दिल्ली पुलिस के सूत्रों के हवाले से खबर है कि सोमनाथ भारती मध्यरात्रि से पहले सरेंडर कर सकते हैं. हालांकि कोर्ट ने उन्हें शाम से पहले सरेंडर करने के आदेश दिए थे.
We are waiting, we hope that he (Somnath Bharti) will come today: Deepak Mishra, Special commissioner of Police pic.twitter.com/onF8sxLpdi
— ANI (@ANI_news) September 28, 2015
08:20 PM पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम के भतीजे ने BJP का दामन थामा
पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के भतीजे ने BJP का दामन थामा. एपीजे शेख सलीम ने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात की और पार्टी ज्वॉइन की.
08:10 PM आतंकवाद के खिलाफ दुनिया एक हो: बराक ओबामा
UNGCA में बराक ओबामा का संबोधन: आतंकवाद के खिलाफ दुनिया एक हो. तीसरा विश्वयुद्ध रोकने के लिए काम हो.
08:07 PM अमेरिका अकेले दुनिया की समस्याओं को नहीं सुलझा सकता: ओबामा
संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन में ओबामा ने कहा- इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है कि हम कितने ताकतवर हैं और हमारे पास कितनी मजबूत फौज है. अमेरिका अकेले दुनिया की समस्याओं को नहीं सुलझा सकता.
08:05 PM आप विचारों को बंधक नहीं बना सकते: बराक ओबामा
You can jail your opponents but you cannot imprison ideas-President Obama at #UNGA pic.twitter.com/MtOZ1mVwxK
— ANI (@ANI_news) September 28, 2015
08:01 PM आतंकवाद से हर देश पीड़ित है: बराक ओबामा
I will never hesitate to protect my country or our allies-President Obama at #UNGA pic.twitter.com/r9Z3nlyLSC
— ANI (@ANI_news) September 28, 2015
No nation in this Assembly can insulate itself from the threat of terrorism,or the danger of a warming planet-President Obama at #UNGA
— ANI (@ANI_news) September 28, 2015
08:00 PM साक्षी धोनी ने ट्विटर पर शेयर की बेटी जिवा की नई तस्वीरें
07:49 PM पूर्व सांसद महंत अवैद्यनाथ के नाम पर पोस्टल स्टाम्प जारी करेगी सरकार
सरकार एक अक्टूबर को गोरखपुर में पूर्व सांसद महंत अवैद्यनाथ के नाम पर पोस्टल स्टाम्प जारी करेगी.
07:28 PM सनातन संस्था पर बैन लगेगा तो MIM पर भी बैन लगाना पड़ेगा: एकनाथ खड़से
महाराष्ट्र के मंत्री एकनाथ खड़से ने सोमवार को यह स्पष्ट कर दिया कि सनातन संस्था पर पाबंदी संभव नहीं है. उन्होंने कहा कि यदि सनातन संस्था पर बैन लगेगा तो एमआईएम पर भी बैन लगाना पड़ेगा.
07:25 PM सनातन संस्था पर पाबंदी संभव नहीं: एकनाथ खड़से
महाराष्ट्र के मंत्री एकनाथ खड़से ने सोमवार को यह स्पष्ट कर दिया कि सनातन संस्था पर पाबंदी संभव नहीं है.
07:15 PM सारदा घोटाले के आरोपी कुणाल घोष की न्यायिक हिरासत बढ़ी
एक स्थानीय अदालत ने करोड़ों रुपये के सारदा चिटफंड घोटाले में आरोपित तृणमूल कांग्रेस के निलंबित सांसद कुणाल घोष की न्यायिक हिरासत की अवधि आज बढ़ा दी.
07:05 PM आज ही सरेंडर करेंगे आप विधायक सोमनाथ भारती
पुलिस थाने में आज ही सरेंडर करेंगे आप विधायक सोमनाथ भारती. भारती की लीगल टीम ने कहा कि कोर्ट ने आज का कोई समय अपने ऑर्डर में नहीं मेंशन किया था.
06:58 PM मेघालय के राज्यपाल को मणिपुर का अतिरिक्त कार्यभार
मेघालय के राज्यपाल वी. षणमुगनाथन को सोमवार को मणिपुर के राज्यपाल का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया. मणिपुर के राज्यपाल सैयद अहमद के निधन की वजह से यह फैसला किया गया है.
06:44 PM सरकार बैंकों में 52 फीसदी हिस्सेदारी कर सकती है: जेटली
सरकारी बैंकों की गैर निष्पादित परिसंपत्तियों (एनपीए) के ऊंचे स्तर से संबंधित चिंता के बीच वित्तमंत्री अरुण जेटली ने सोमवार को कहा कि सरकार इन बैंकों में अपनी हिस्सेदारी घटाकर 52 फीसदी तक लाने पर विचार कर सकती है.
06:42 PM यूपी: डासना जेल के बाथरूम में लटका मिला कैदी का शव
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले की डासना जेल में बंद सचिन तोमर (30) की रहस्यमय हालात में मौत हो गई. उसका शव अस्पताल के बाथरूम में लटका मिला. वह पत्नी की हत्या के आरोप में दो साल से यहां बंद था. सचिन पेशे से वकील था और सीए की तैयारी भी कर रहा था.
06:39 PM शाहिद कपूर का फेसबुक खाता हैक, फिर बहाल
ऑनलाइन हैकिंग के शिकार हुए शाहिद कपूर ने ट्विटर पर अपने प्रशंसकों को खबर दी है कि उनका फेसबुक खाता हैक होने के बाद वापस बहाल हो गया है. शाहिद ने ट्विटर पर लिखा, "फेसबुक खाता बहाल हो गया है. गणपति बप्पा मोरया."
06:36 PM ओडि़शा: ग्रीनरी चिट फंड कंपनी पर सीबीआई की छापेमारी
सीबीआई ने सोमवार को ओडि़शा की ग्रीनरी चिट फंड कंपनी में छापेमारी की. बताया जाता है कि इस कंपनी ने 500 करोड़ रुपये निवेशकों से उड़ाए हैं.
06:33 PM झाबुआ ब्लास्ट केस: एसपी हटाए गए
झाबुआ ब्लास्ट केस में झाबुआ एसपी हटाए गए. अब यहां के नए एसपी होंगे संजय तिवारी.
06:30 PM पृथ्वी के करीब होगा चंद्रमा, भारत में नहीं दिखाई देगा पूर्ण चंद्र ग्रहण
चंद्रमा आज रात पृथ्वी के सबसे करीब आएगा और यह न केवल अधिक चमकदार दिखेगा बल्कि सामान्य से बड़ा भी दिखाई देगा. एमपी बिड़ला प्लेनेटेरियम, कोलकाता के निदेशक डॉ. देबीप्रसाद दुआरी ने कहा, आज रात को चंद्रमा पांच प्रतिशत बड़ा होगा और सामान्य पूर्णिमा के चंद्रमा से करीब 12 प्रतिशत चमकदार होगा.
06:27 PM गिरफ्त में आया रघुवीर नगर तिहरे हत्याकांड का दोषी
Raghuveer Nagar(Delhi) triple murder case: Police nab main accused pic.twitter.com/0mw0vCyrYR
— ANI (@ANI_news) September 28, 2015
06:24 PM न्यूयॉर्क में यूके के पीएम से बात करते मोदी
UK PM David Cameron in conversation with PM Modi in New York #ModiInUSA pic.twitter.com/8lrPT2LLcK
— ANI (@ANI_news) September 28, 2015
06:22 PM नवंबर में यूके जाएंगे पीएम मोदी
नवंबर में यूके जाएंगे पीएम मोदी. मोदी ने किया यूके पीएम से वादा.
06:19 PM न्यूयॉर्क में यूके पीएम से मिले पीएम मोदी
Breaking News: आईफोन 6 एस, 6एस प्लस भारत में 16 अक्टूबर को होंगे लॉन्च
...http://t.co/9sk8tHNITL #aajtak
— आज तक (@aajtak) September 28, 2015
06:13 PM आईफोन 6 एस, 6एस प्लस भारत में 16 अक्टूबर को होंगे लॉन्च
आईफोन 6 एस और 6एस प्लस भारत में 16 अक्टूबर को होंगे लॉन्च.
06:01 PM सलमान की 'सुल्तान' बनने की ट्रेनिंग शुरू
सुपरस्टार सलमान खान ने अपनी आगामी फिल्म 'सुल्तान' के लिए अंतर्राष्ट्रीय एक्शन निर्देशन लार्नेल स्टोवल से कुश्ती व मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स की ट्रेनिंग लेनी शुरू कर दी है. फिल्म के निर्देशक अली अब्बास जफर ने इस ट्रेनिंग से संबंधित एक फोटो ट्विटर पर साझा की है.
05:56 PM एमएसजी 2 मध्य प्रदेश में बैन
बाबा राम रहीम की फिल्म एमएसजी 2 मध्यप्रदेश में बैन कर दी गई है. यह जानकारी एएनआई से मिली.
05:52 PM असम में 200 लोगों को ले जा रही नाव पलटी
असम में कामरूप (ग्रामीण) जिले के कोलोही नदी में 200 लोगों को लेकर जा रही एक नौका पलट गई. यह जानकारी पुलिस ने दी.
05:49 PM अफगानिस्तान में 95 आतंकवादी मारे गए
अफगानिस्तान में बीते 24 घंटों में अलग-अलग हिस्सों में सेना की कार्रवाई में 95 आतंकवादी मारे गए हैं. देश के गृह मंत्रालय ने सोमवार को यह जानकारी दी.
05:40 PM थोड़ी देर में द्वारका पुलिस स्टेशन में सरेंडर करेंगे सोमनाथ भारती
थोड़ी देर में द्वारका पुलिस स्टेशन में घरेलू हिंसा के केस का सामना कर रहे आप विधायक सोमनाथ भारती सरेंडर करेंगे. आज सुप्रीम कोर्ट ने इन्हें साढ़े छह बजे तक सरेंडर करने को कहा था. यह जानकारी एएनआई से मिली.
05:29 PM लालू यादव पर हो सकती है कार्रवाई: चुनाव आयोग
मुख्य चुनाव आयुक्त ने सोमवार को कहा कि जाति के नाम पर वोट मांगने वालों पर कार्रवाई की जाएगी. बताया जाता है कि राघोपुर में जाति के आधार पर वोट मांगने पर लालू यादव के खिलाफ आयोग कार्रवाई कर सकता है.
05:26 PM जाति के नाम पर वोट मांगने वालों पर होगी कार्रवाई: चुनाव आयोग
मुख्य चुनाव आयुक्त ने सोमवार को कहा कि जाति के नाम पर वोट मांगने वालों पर कार्रवाई की जाएगी.
05:17 PM केजरीवाल ने कहा- जनलोकायुक्त बिल लगभग तैयार
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को कहा कि जनलोकायुक्त बिल लगभग तैयार है.
05:11 PM मुंबई में पुलिस ने की महिला की पिटाई, जांच के आदेश
मुंबई पुलिस के पीआरओ मोहन दहिकर ने कहा कि लालबागचा में महिला की पिटाई की जांच के आदेश दे दिए गए हैं. दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
05:06 PM इंदौर में 24 अक्टूबर से शुरू होगा अंतरराष्ट्रीय धर्म सम्मेलन
मध्यप्रदेश सरकार उज्जैन में अगले साल लगने वाले सिंहस्थ मेले से पहले धार्मिक और आध्यात्मिक विषयों पर विचार मंथन के कार्यक्रमों के सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए इंदौर में 24 से 26 अक्टूबर के बीच अंतरराष्ट्रीय धर्म सम्मेलन आयोजित करेगी.
05:03 PM लालू के साले सुभाष यादव ने ज्वॉइन की पप्पू यादव की पार्टी
लालू यादव के साले सुभाष यादव सोमवार को पप्पू यादव की जनअधिकार पार्टी में शामिल हो गए.
05:00 PM रामदेव के हरिद्वार परिसर में हर समय CISF
रामदेव के हरिद्वार स्थित पतंजलि योगपीठ परिसर में जल्द ही सीआईएसएफ सुरक्षा देगी. यह सुविधा अभी तक इन्फोसिस जैसे कुछ निजी परिसरों को ही मिल रही थी.
04:54 PM कर अदायगी समय सीमा नहीं बढ़ाई गई: वित्त मंत्रालय
केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने कर अदायगी की समय सीमा बढ़ाने संबंधी एक फर्जी आदेश के विरुद्ध चेतावनी देते हुए सोमवार को स्पष्ट किया कि रिटर्न और लेखापरीक्षा रपट दाखिल करने की बुधवार की समय सीमा आगे नहीं बढ़ाई गई है. पिछले दिनों सामने आए एक फर्जी आदेश में कहा गया है कि 30 सितंबर की समय सीमा आगे बढ़ा दी गई है.
04:53 PM नहीं जानता अब ग्रैंड स्लैम जीत पाऊंगा या नहीं: नडाल
पूर्व सर्वोच्च विश्व वरीयता प्राप्त स्पेन के टेनिस स्टार राफेल नडाल का कहना है कि उन्हें नहीं पता कि वह अगला ग्रैंड स्लैम खिताब कब जीतेंगे और जीतेंगे भी या नहीं. 14 ग्रैंड स्लैम खिताब जीत चुके नडाल काफी समय से खराब फॉर्म और चोटों से जूझ रहे हैं.
04:50 PM सेंसेक्स में 247 अंकों की गिरावट
देश के प्रमुख शेयर बाजारों के सप्ताह के पहले कारोबारी दिवस सोमवार को गिरावट रुख रहा. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 246.66 अंकों की गिरावट के साथ 25,616.84 पर और निफ्टी 72.80 अंकों की गिरावट के साथ 7,795.70 पर बंद हुआ.
04:45 PM दिल्ली में डेंगू पर स्थिति अब पूरी तरह नियंत्रण में है: स्वास्थ्य मंत्री
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन ने सोमवार को कहा कि दिल्ली में अब डेंगू की बीमारी पर काबू पा लिया गया है.
04:40 PM नोएडा के सेक्टर 12 में ट्रक ने दो स्कूली छात्रों को कुचला, मौत
नोएडा के सेक्टर 12 में अथॉरिटी के ट्रक ने दो स्कूली छात्रों को टक्कर मारी. दोनों की मौके पर मौत.
04:31 PM नेपाल में बौद्धनाथ स्तूप के रखरखाव के लिए चीन देगा 20 लाख युआन
यूनेस्को के विश्व विरासत स्थल बौद्धनाथ स्तूप की मरम्मत और रखरखाव परियोजना के लिए चीन के बौद्ध संघ और नेपाल के बौद्धनाथ क्षेत्र विकास समिति के बीच रविवार को एक सहयोग समझौते पर हस्ताक्षर हुए.
04:30 PM आरबीआई की दर में 50 आधार अंक कटौती की उम्मीद
वैश्विक आर्थिक सुस्ती के बीच उद्योग जगत को भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की मंगलवार 29 सितंबर को होने वाली मौद्रिक नीति समीक्षा में मुख्य दरों में 50 आधार अंकों की कटौती की उम्मीद है. एसोसिएटेड चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ऑफ इंडिया (एसोचैम) के महासचिव डी.एस. रावत ने कहा, "निजी कंपनियों के ऊंचे कर्ज के कारण समस्या बढ़ गई है, क्योंकि उन्हें कर्ज की वापसी करनी पड़ती है."
04:06 PM क्या प्रधानमंत्री अपनी मां को याद कर भावुक नहीं हो सकता: रविशंकर प्रसाद
बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस पर पलटवार किया है. उन्होंने 'मां' को मुद्दा बनाने पर कांग्रेस की निंदा की है. केंद्रीय मंत्री ने सवाल करते हुए कहा कि क्या प्रधानमंत्री अपनी मां को याद कर भावुक नहीं हो सकता. कांग्रेस अपनी हार से परेशान है और यह उसकी खीझ है.
03:47 PM मधु कोड़ा की याचिका पर CBI की विशेष अदालत का फैसला सुरक्षित
पूर्व PM मनमोहन सिंह को कोयला घोटाले में आरोपी बनाने संबंधी याचिका पर सीबीआई कोर्ट ने फैसला 16 अक्टूबर तक के लिए सुरक्षित रख लिया है.
Special CBI Court reserves its order for 16 October on Madhu Koda's plea seeking summoning of Former PM Manmohan singh in coal scam case
— ANI (@ANI_news) September 28, 2015
03:32 PM बेटे के प्रेम में डूबी मां ने पार्टी को बर्बाद कर दिया: एमजे अकबर
बीजेपी प्रवक्ता एमजे अकबर ने सोनिया गांधी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा- बेटे के प्रेम में डूबी मां ने पार्टी को बर्बाद कर दिया. पार्टी के साथ देश को भी बर्बाद कर रही हैं.
03:23 PM भारतीय रेलवे के 400 स्टेशनों पर वाई फाई स्थापित करेगी गूगल
गूगल ने अगले साल के अंत तक भारत में 100 सबसे व्यस्त रेलवे स्टेशनों पर एक करोड़ यात्रियों को इंटरनेट तक पहुंच उपलब्ध कराने की योजना की घोषणा की है. कंपनी बाद में इसका विस्तार कर अन्य 300 स्टेशनों पर वाई फाई सुविधा उपलब्ध कराएगी.
03:20 PM यूपी में 80 साल की महिला का सामूहिक बलात्कार
बुलंदशहर के शिकारपुर कस्बे में यहां दो अज्ञात लोगों ने 80 साल की एक महिला का कथित रूप से बलात्कार किया. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनंत देव तिवारी ने कहा कि घटना शनिवार दोपहर की है जब बदायूं जिले की निवासी पीडि़त अपनी बेटी से मिलने अहमदगढ़ कस्बे से कटरा खेड़ा गांव जा रही थी.
03:17 PM अमेरिका नए विकासशील लक्ष्यों के लिए प्रतिबद्ध: ओबामा
अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने संयुक्त राष्ट्र के एक शिखर सम्मेलन में वैश्विक विकास लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए अमेरिका की प्रतिबद्धता दोहराई. उन्होंने इन लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए असमानता समाप्त करने और दुनिया भर में नए अवसर पैदा करने का प्रण लिया.
03:15 PM दिल्ली में तेज रफ्तार गाड़ी ने दो ट्रैफिक पुलिसवालों को मारी टक्कर
दिल्ली के हरी नगर इलाके में सोमवार को तेज रफ़्तार गाड़ी ने ट्रैफिक के दो सिपाहियों को टक्कर मार दी. मिली जानकारी के मुताबिक गंभीर हालत में इन दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
03:11 PM राहुल गांधी राजनीति के बिगड़ैल बच्चे: बीजेपी
बीजेपी के प्रवक्ता एमजे अकबर ने सोमवार को राहुल गांधी को भारतीय राजनीति का बिगड़ैल बच्चा बताया.
03:05 PM सैप केंद्र के बाहर शांतिपूर्ण प्रदर्शन
एक अलगाववादी सिख संगठन के समर्थकों ने उस स्थल पर शांतिपूर्ण प्रदर्शन रैली की और एक बैनर को लहराने के लिए हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल किया जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अनिवासी भारतीयों को संबोधित किया. सिख फॉर जस्टिस के कई सौ समर्थक मोदी विरोधी और भारत विरोधी तख्तियों और बैनरों के साथ सैप केंद्र के बाहर खड़े थे जहां 18 हजार से ज्यादा लोग प्रधानमंत्री का भाषण सुनने के लिए कई घंटे तक इंतजार कर रहे थे.
03:00 PM सोमनाथ भारती केस के दौरान ये कहा सुप्रीम कोर्ट ने
1. निचली अदालत और हाईकोर्ट से जमानत खारिज होने के बाद आपने क्या किया! आप अपना आचरण देखिए.2. एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते आपको क्या करना चाहिए था.3. भागने से कुछ नहीं होगा. पहले आप सरडेंर कीजिए, फिर आपकी दलीलें सुनी जाएगीं.4. कोर्ट ने कहा कि यकीन मानिए कि हम पहले व्यक्ति होंगे जो परिवार को जोड़ने के लिए इस मामले को अगर मध्यस्थता केंद्र भेजेंगे. हम चाहते हैं कि परिवार साथ रहे.5. सोमनाथ भारती के वकील गोपाल सुब्रहमण्यम ने बेहद भावुक बहस करते हुए कहा कि परिवार टूटने की कगार पर है इसलिए सोमनाथ को राहत दी जाए. लेकिन कोर्ट ने कहा पहले सरडेंर कीजिए फिर गुरुवार को सुनेंगे.
02:56 PM लता मंगेशकर को पीएम मोदी ने दी जन्मदिन की बधाई
Warm birthday greetings to Lata Didi. I wish her good health & joy. @mangeshkarlata
— Narendra Modi (@narendramodi) September 28, 2015
02:53 PM महिलाओं के सपनों की सूची में सबसे ऊपर है यात्रा, करियर और धन
आधुनिक दौर में महिलाएं अपने जीवन में जिन सपनों को पूरा करने की चाहत रखती हैं, उस सूची में सबसे ऊपर यात्रा, करियर और धन का स्थान है जबकि वे रिश्तों को सबसे नीचे रखती हैं. एक नए सर्वेक्षण में यह बात सामने आई है. इसी रिपोर्ट में कहा गया है कि पुरुष संबंधों को जीवन का सबसे महत्वपूर्ण लक्ष्य मानते हैं और इनके बाद यात्रा और धन का स्थान आता है.
शारीरिक संबंध से इंकार पर पत्नी की हत्या, प्राइवेट पार्ट में डाला पैर
02:45 PM बान ने भारत-पाकिस्तान को दी वार्ता की सलाह
संयुक्त राष्ट्र के महासचिव बान की मून ने भारत और पाकिस्तान से शांति वार्ता जारी रखने का आग्रह किया. 'डॉन' की रिपोर्ट के अनुसार, बान के कार्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के साथ एक मुलाकात में संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने पाकिस्तान को अफगानिस्तान के साथ भी वार्ता जारी रखने की सलाह दी.
02:40 PM न्यूयॉर्क पहुंचे पीएम मोदी
PM Narendra Modi lands in New York from San Jose #ModiInUSA pic.twitter.com/LcKESGnUqv
— ANI (@ANI_news) September 28, 2015
02:39 PM लुईस बर्जर घूसकांड में चार्जशीट दाखिल
लुईस बर्जर घूसकांड में सोमवार को क्राइम ब्रांच ने स्पेशल कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी. चार्जशीट में एक पूर्व मंत्री समेत एक हवाला कारोबारी का नाम शामिल है.
02:35 PM नहीं थी हमें वीरभद्र सिंह की बेटी की शादी की जानकारी: सीबीआई
सीबीआई ने हिमाचल के सीएम वीरभद्र सिंह के घर उनकी बेटी की शादी के दिन छापेमारी पर कहा कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं थी.
02:28 PM बिहार में दो दलित व्यक्तियों को पीट-पीट कर मार डाला
दो दलित व्यक्तियों को एक समूह ने पीट पीट कर कथित तौर पर मार डाला. घटना मुंगेर जिले के एक गांव की है. पुलिस उपाधीक्षक ललित मोहन शर्मा ने कहा कि घटना कल रात पचरूखी गांव में हुई जहां अनिल पासी और सेठो पासी नामक दो व्यक्तियों को कुछ लोगों ने कथित तौर पर इतनी बेरहमी से मारा कि उनकी मौत हो गई.
02:24 PM फिजी ने कृषि क्षेत्र में भारत की मदद मांगी
फिजी-भारत व्यापार परिषद ने फिजी के कृषि क्षेत्र का विकास करने के लिए भारत से तकनीकी सहयोग मांगा है. यह जानकारी सोमवार को जारी एक मीडिया रिपोर्ट में दी गई है. समाचार पत्र 'फिजी टाइम्स' की रपट के मुताबिक, व्यापार परिषद के अध्यक्ष स्वानी महाराज ने शनिवार को कहा, "भारत प्रसंस्कृत खाद्य वस्तुओं के निर्यात में अग्रणी है और आस्ट्रेलिया तथा न्यूजीलैंड में इन उत्पादों का बाजार बढ़ रहा है."
02:21 PM लॉयड ने डालमिया की तारीफ की, क्रिकेट का हीरो बताया
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान क्लाइव लॉयड ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के मरहूम अध्यक्ष जगमोहन डालमिया की तारीफ करते हुए उन्हें क्रिकेट का हीरो करार दिया. समाचार एजेंसी सीएमसी के मुताबिक 71 साल के लॉयड ने कहा कि डालमिया के अंदर क्रिकेट को लेकर जबरदस्त प्यार था और उन्होंने इस खेल की बेहतरी के लिए अपना सारा अनुभव और इसके प्रति अपना प्यार झोंक दिया.
02:19 PM मोदी सेल्फी केस 2014 गुजरात हाईकोर्ट में
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का चुनाव के दौरान बीजेपी पार्टी सिंबल के साथ सेल्फी मामला निचली कोर्ट के रिजेक्ट किए जाने के बाद आज गुजरात हाई कोर्ट पहुंच गया.
02:15 PM लता मंगेशकर पर लिखी गई किताब ए म्यूजिक्ल जर्नी जनवरी 2016 में आएगी
लता मंगेशकर के जीवन के विविध पहलुओं को बयां करती किताब लता मंगेशकर: ए म्यूजिकल जर्नी जनवरी 2016 में बाजार में आएगी. यह घोषणा प्रकाशकों ने आज उनके 85 वें जन्मदिन पर की.
02:15 PM लता मंगेशकर पर लिखी गई किताब ए म्यूजिक्ल जर्नी जनवरी 2016 में आएगी
लता मंगेशकर के जीवन के विविध पहलुओं को बयां करती किताब लता मंगेशकर: ए म्यूजिकल जर्नी जनवरी 2016 में बाजार में आएगी. यह घोषणा प्रकाशकों ने आज उनके 85 वें जन्मदिन पर की.
02:12 PM डायन बताकर मां, बेटी का सिर मुंडवाने के आरोप में तीन गिरफ्तार
यूपी के सोनभद्र में डायन बताकर एक मां बेटी का सिर मुंडवाने के आरोप में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. पीडि़ता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आज यहां बताया कि पिपरी थाना के रेनकूट इलाके में बुखार से दो बच्चों की मौत होने पर उनके परिजनों ने 70 वर्षीय इतवरिया और उसकी 40 वर्षीय पुत्री श्यामा पर डायन होने और अपने बच्चों की जान लेने का आरोप लगाया. इन लोगों ने दोनों महिलाओं का सिर भी मुंडवा दिया. पुलिस ने इस सिलसिले में कल बादल, विनोद और अजय नाम के तीन लोगों को गिरफ्तार किया था.
02:09 PM धर्मशाला पहुंची टीम इंडिया
02:08 PM अल अक्सा मस्जिद में ताजा संघर्ष
येरुशलम में अल अक्सा मस्जिद परिसर में इस्रायली पुलिस और फिलिस्तीनियों के बीच आज फिर से संषर्घ हो गया. यहूदियों के सुकोत की छुट्टी मनाने के दौरान हफ्ते में और तनाव फैलने का अंदेशा है. एक दिन पहले संघर्ष होने के बाद, परिसर में पुलिस तैनात कर दी गई. यहूदियों में इसे टैंपल माउंट के नाम से जाना जाता है. अल अक्सा इस्लाम के मुताबिक, तीसरा सबसे पवित्र स्थल है जबकि यहूदियों के लिए भी यह सबसे पवित्र स्थल है. यहूदियों को वहां जाने तो दिया जाता है लेकिन तनाव से बचने के लिए प्रार्थना नहीं करने दी जाती है.
02:03 PM मणिरत्नम की नई फिल्म में देरी के आसार
प्रख्यात फिल्म निर्माता मणिरत्नम की आगामी तमिल फिल्म जिसके दिसम्बर तक आने की संभावना थी, में देरी के आसार हैं क्योंकि रत्नम फिल्म को दो भाषाओं में बनाने पर विचार कर रहे हैं. फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने आईएएनएस को बताया, "फिल्म में देरी की संभावना है क्योंकि रत्नम इसे दो भाषाओं में बनाने पर विचार कर रहे हैं. तमिल संस्करण के लिए कलाकार वही रहेंगे, लेकिन तेलुगू संस्करण के लिए उपयुक्त कलाकारों की खोज अब शुरू की जाएगी."
01:47 PM आखिर किससे डरकर भाग रहे हैं सोमनाथ भारती: प्रशांत भूषण
But why is Somnath Bharti evading arrest? Also, question which arises is what action will AAP take?-Prashant Bhushan pic.twitter.com/WUq0zapmZI
— ANI (@ANI_news) September 28, 2015
01:43 PM सोमनाथ भारती को जल्द से जल्द सरेंडर कर देना चाहिए: AAP
He should surrender immediately and avoid further embarrassment to himself and party-Sanjay Singh,AAP on S Bharti pic.twitter.com/i5km9xRoGD
— ANI (@ANI_news) September 28, 2015
01:37 PM मुंबई में लड़की की पिटाई के मामले में CM ने तलब की रिपोर्ट
लड़की की पिटाई मामले में महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने रिपोर्ट मांगी है.
01:34 PM सोमनाथ का मामला कोर्ट में है मैं इस पर कुछ नहीं कहूंगी: लिपिका
I will not comment on it because the matter is subjudice-Lipika Mitra, Somnath Bharti's wife
— ANI (@ANI_news) September 28, 2015
01:17 PM राजद नेता राघवेंद्र सिंह सपा में गए
राजद के बडहरा (भोजपुर) विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह सोमवार को समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए.
01:15 PM झूठ बोलना बंद करें पीएम मोदी: आनंद शर्मा
कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने सोमवार को पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि अब मोदीजी झूठ बोलना बंद कर दें.
01:12 PM बिहार: पूर्व केंद्रीय मंत्री दशई चौधरी समेत 4 सपा में शामिल
बिहार में राजेश सिंह बाल्मीकिनगर के विधायक, पूर्व मंत्री छेदी लाल राम, पूर्व केंद्रीय मंत्री दशई चौधरी और बिहार के पूर्व मंत्री गौतम सिंह समाजवादी पार्टी में सोमवार को शामिल हो गए.
01:10 PM हैदराबाद में कार दुर्घटना, तीन की मौत
हैदराबाद में सोमवार को एक कार दुर्घटना में तीन युवकों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसा उनकी कार के सड़क किनारे एक दीवार से टकरा जाने के कारण हुआ.
01:07 PM असम में दो उग्रवादी ढेर
असम में धुबरी जिले के चलीभुई में आज सुरक्षा बलों के साथ हुई एक मुठभेड़ में दो उग्रवादी मारे गए. पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि खुफिया सूचना के आधार पर सेना और पुलिस की संयुक्त टीम ने कल रात इलाके में एक अभियान की शुरुआत की और तड़के लगभग तीन बज कर 50 मिनट पर उग्रवादियों के एक समूह के साथ उनकी मुठभेड़ हो गई.
01:04 PM भारत की शीर्ष मनु-सुमित की जोड़ी प्राग ओपन में उपविजेता
भारत की शीर्ष युगल जोड़ी मनु अत्री और बी सुमित रेड्डी एफजेड फोर्जा प्राग बैडमिंटन ओपन के फाइनल में हारकर उपविजेता रही. शीर्ष वरीयता प्राप्त मनु और सुमित को दूसरी वरीयता प्राप्त पोलैंड के एडम क्वालिना और पी वाचा के खिलाफ 21.19, 20.22, 14.21 से पराजय झेलनी पड़ी.
01:00 PM नीतीश ने शुरू किया बिहार की जनता से सीधा संवाद
नीतीश कुमार ने इस बार सीधा सीधा जनता से संवाद शुरू कर दिया है. उन्होंने बिहार की जनता को महागठबंधन के नाम से एक पत्र लिखकर कहा है कि अभी बिहार के विकास के लिए बहुत कुछ किया जाना है. इस लेटर में उन्होंने लिखा है कि हम बिहार के विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं.
12:58 PM न्यायपालिका पर है पूरा भरोसा: AAP
सोमनाथ भारती की अग्रिम जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरू हो गई है. सुप्रीम कोर्ट ने भारती से कहा कि वो आज सरेंडर करें. कोर्ट ने कहा कि वो शाम साढ़े छह बजे तक सरेंडर कर दें, इसके बाद उन्हें जमानत मिल पाएगी. कोर्ट के इस फैसले पर आम आदमी पार्टी के नेता आशुतोष ने कहा है कि हमें ज्यूडीशियरी पर पूरा भरोसा है. उम्मीद है कि हमें न्याय मिलेगा.
12:55 PM बीजेपी विधायक को धमकी, मत लड़ो चुनाव नहीं तो बच्चों को मार देंगे
बीजेपी विधायक रश्मि वर्मा को आज सुबह नरकटियागंज के बीजेपी दफ्तर में एक धमकी भरा पत्र मिला जिसमें उन्हें चुनाव नहीं लड़ने की हिदायत के साथ उन्हें और उनके दोनों बच्चों को जान से मारने की धमकी दी गई थी. रश्मि वर्मा का टिकट बीजेपी ने काट दिया है जबकि रश्मि वर्मा के जेठ को इस बार कांग्रेस ने टिकट दिया है. विधायक रश्मि डेढ़ साल पहले हुए उपचुनाव में बीजेपी से जीती थीं लेकिन इस बार पार्टी ने उनका टिकट काट दिया है.
12:52 PM मोहाली की फर्नीचर मार्केट में जबरदस्त आग
चंडीगढ़ के पास मोहाली की फर्नीचर मार्केट में जबरदस्त आग. 12 अग्निशमन गाडि़यां मौके पर पहुंचीं.
12:46 PM 'दो महीने के भीतर होगी मेसी की वापसी'
अर्जेंटीना की फुटबाल टीम के चिकित्सक डोनाटो विलानी, बार्सिलोना के लिए खेलने वाले चोटिल कप्तान लियोनेल मेसी के सुधरते स्वास्थ्य को लेकर आश्वस्त हैं. डोनाटो ने कहा कि मेसी दो महीने से भी कम समय में मैदान पर वापसी करेंगे. लेंस पाल्मास के साथ हुए मुकाबले के दौरान मेसी को चोट लगी थी। उनके बाएं घुटने का लिगामेंट क्षतिग्रस्त हो गया है. बार्सिलोना ने वह मैच 2-1 से जीता था.
12:42 PM जिंस बाजार में हेराफेरी पर लगाम लगाएं: जेटली
जिंस वायदा के सेबी के दायरे के आने के बीच वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आज कहा कि नियामक को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि इस बाजार में हेराफेरी की गतिविधियों पर लगाम लगे. साथ ही भरोसा जताया कि एनएसईएल जैसी समस्याएं प्रभावी तरीके से सुलझाई जाएंगी.
12:38 PM शाम साढ़े छह बजे तक सरेंडर करें सोमनाथ: SC
सोमनाथ भारती की अग्रिम जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरू हो गई है. सुप्रीम कोर्ट ने भारती से कहा कि वो आज सरेंडर करें. कोर्ट ने कहा कि वो शाम साढ़े छह बजे तक सरेंडर कर दें, इसके बाद उन्हें जमानत मिल पाएगी.
12:33 PM सोमनाथ भारती आज सरेंडर करें: SC
सोमनाथ भारती की अग्रिम जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरू हो गई है. सुप्रीम कोर्ट ने भारती से कहा कि वो आज सरेंडर करें.
12:31 PM मक्का भगदड़: अब तक 45 भारतीयों की मौत
मक्का में मची भगदड़ में मरने वालों में भारतीयों की संख्या 45 हो गई है. यह जानकारी पीटीआई से मिली.
12:26 PM जयललिता ने अम्मा मोबाइल फोन स्कीम लॉन्च की
सीएम जयललिता ने सोमवार को अम्मा मोबाइल फोन स्कीम लॉन्च कर दी. अम्मा मोबाइल फोन वुमेन सेल्फ हेल्प ग्रुप ट्रेनर्स को दिए जाएंगे.
12:20 PM सोमनाथ भारती की याचिका पर SC में सुनवाई शुरू
सोमनाथ भारती की अग्रिम जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरू हो गई है.
12:15 PM हापुड़ में एनकाउंटर के बाद 6 शार्प शूटर अरेस्ट
हापुड़ में एनकाउंटर के बाद एसटीएफ और यूपी पुलिस के संयुक्त अभियान के तहत 6 शार्प शूटर अरेस्ट किए गए.
12:07 PM रुपया बांड के लिए नई योजना शीघ्र, विदेशी कंपनियों के लिए नियम होंगे आसान
सरकार ने चालू वित्त वर्ष में वृद्धि दर 7.5 प्रतिशत से अधिक करने के लिए और अधिक सुधार कार्यक्रमों का वादा करते हुए आज कहा कि विदेश में रुपया बांड जारी करने के लिए जल्दी ही नई योजना पेश की जाएगी जबकि विदेशी कंपनियों के लिए यहां परियोजना कार्यालय खोलना आसान बनाने के संबंध में नया ढांचा तैयार किया जा रहा है.
12:00 PM सोमनाथ भारती केस की निष्पक्ष जांच नहीं कर रही पुलिस: वकील
सोमनाथ भारती के वकील दीपक खोसला ने सीएम केजरीवाल और पुलिस कमिश्नर को चिट्ठी लिखकर ये कहा है कि दिल्ली पुलिस भारती केस की निष्पक्ष जांच नहीं कर रही है.
धोनी बनेंगे झारखंड पर्यटन के ब्रांड एंबेसडर
11:57 AM बिहार में 2 शराब कारोबारियों की हत्या
बिहार के नक्सल प्रभावित मुंगेर जिले के धरहरा थाना क्षेत्र में अवैध रूप से शराब का कारोबार करने वाले दो व्यवसायियों की गला रेतकर हत्या कर दी गई. दोनों रात में किसी काम से घर से निकले थे और अगली सुबह उनके शव बरामद हुए.
11:55 AM इंग्लैंड के महान तेज गेंदबाज फ्रेंक टायसन का निधन
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व महान तेज गेंदबाज फ्रेंच टायसन का रविवार को निधन हो गया. वह 85 साल के थे. टायसन ने 17 टेस्ट मैचों में 18.56 के औसत से कुल 76 विकेट लिए. वह 1954 से 1959 के बीच इंग्लैंड के लिए खेले. टायसन की प्रतिष्ठा क्रिकेट के सबसे तेज गेंदबाज के रूप में थी. यहां तक की सर डॉन ब्रैडमैन और रिची बेनो जैसे महान बल्लेबाजों ने कहा था कि टायसन जैसा तेज गेंदबाज उन्होंने नहीं देखा.
11:53 AM भारत को एशियाई नौकायन चैंपियनशिप में 7 पदक
भारत ने बीजिंग में आज समाप्त हुई 16वीं एशियाई नौकायन चैंपियनशिप में पांच रजत और दो कांस्य समेत सात पदक जीते. यहां मिली सूचना के अनुसार कपिल शर्मा, जसविंदर सिंह, राजेश वर्मा और मोहम्मद आजाद की चौकड़ी ने पुरुषों की फोर स्पर्धा में 6:03. 25 सेकंड का समय निकालकर रजत पदक जीता. दत्तू बबन भोकानल ने पुरुषों के एकल स्कल में 7:18. 41 सेकंड का समय निकालकर दूसरा रजत हासिल किया.
11:51 AM ओबामा के साथ वार्ता करने के लिए मोदी न्यूयॉर्क रवाना
सिलिकॉन वैली के अपने तूफानी दौरे का समापन करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज न्यूयॉर्क के लिए रवाना हो गए, जहां अपने बेहद व्यस्त कार्यक्रम के तहत उन्हें अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा समेत कई प्रमुख नेताओं से वार्ताएं करनी हैं. ओबामा के अलावा मोदी ब्रिटिश प्रधानमंत्री डेविड कैमरन और फ्रांसिसी राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद के साथ द्विपक्षीय बैठकें करेंगे.
11:46 AM FIR कॉपी के लिए पटियाला हाउस कोर्ट पहुंचे हिमाचल सीएम वीरभद्र
हिमाचल के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में अर्जी दाखिल कर आय से अधिक संपत्ति मामले में सीबीआई की ओर से दर्ज एफआईआर की कॉपी मांगी. उन्होंने स्पेशल जज एससी राजन से यह गुजारिश की कि वो सीबीआई को इस बाबत निर्देश दें.
11:40 AM सोमनाथ भारती की अग्रिम जमानत पर सुनवाई आज
घरेलू हिंसा मामले में सोमनाथ भारती की अग्रिम जमानत पर सुनवाई आज सुप्रीम कोर्ट में है. उनकी पत्नी लिपिका मित्रा एससी पहुंच गई हैं.
11:36 AM सोमनाथ भारती को अब कर देना चाहिए सरेंडर: रिजिजू
सोमनाथ भारती मामले पर किरण रिजिजू ने सोमवार को अब उन्हें सरेंडर कर देना चाहिए. रिजिजू ने कहा कि सीएम केजरीवाल भारती केस में पुलिस की मदद करें.
11:31 AM PSLV C-30 की परफॉर्मेंस जबरदस्त
Performance of vehicle (PSLV C-30) has been excellent,it has performed as we wanted, to put satellites in orbit: ISRO pic.twitter.com/I8vbHCgj6i
— ANI (@ANI_news) September 28, 2015
11:30 AM यूपी में गोलियों से छलनी मिला प्रेमी युगल का शव
उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में गोलियों से छलनी एक प्रेमी युगल का शव गांव के बाहर एक मंदिर में मिलने से पूरे गांव में सनसनी फैल गई है. दोनों शवों के पास 12 बोर का एक तमंचा भी पड़ा मिला. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है. पुलिस पूरे मामले को आत्महत्या की नजर से देख रही है वहीं परिजन इस मामले पर चुप हैं. दोनों मृतक अलग अलग समुदायों के हैं.
11:26 AM टेनिस: पेतकोविक, स्टोसुर और कुजनेत्सोवा वुहान ओपन से बाहर
आंद्रिया पेतकोविक, समांथा स्टोसुर और स्वेतलाना कुजनेत्सोवा को वुहान ओपन के पहले दौर में ही हार का सामना करना पड़ा. जर्मनी की पेटकोविक को ब्रिटेन की क्वालीफायर खिलाड़ी जोहाना कोंटा ने 6-3, 7-5 से हराया. कोंटा ने इस साल के अमेरिकी ओपन में शानदार प्रदर्शन करते हुए चौथे दौर तक का सफर तय किया था.
11:24 AM ऐ दिल है मुश्किल के सेट पर करण और रणबीर से मिले शाहरुख
अभिनेता रणबीर कपूर अभिनीत ऐ दिल है मुश्किल की लंदन में शूटिंग के दौरान फिल्मकार करण जौहर के बेहद खास दोस्त शाहरुख खान फिल्म के सेट पर उनके खास मेहमान बने. शाहरुख खान ने यहां करण, रणबीर के साथ फिल्म की पूरी टीम से मुलाकात की.
11:21 AM समय के साथ बदलाव की जरूरत: अरुण जेटली
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने सोमवार को कहा कि भारत अब 6-8 प्रतिशत वृद्धि से संतुष्ट नहीं है. समय के साथ बदलाव, विकास और सुधार प्रक्रिया बरकरार रखने की जरूरत है.
11:14 AM लालबाग के राजा के दर्शन करने आई महिला को मुंबई में पुलिस ने पीटा
मुंबई पुलिस ने लालबाग के राजा के दर्शन के लिए आई एक महिला की जमकर पिटाई की. बताया जाता है कि इस महिला पर आरोप है कि इसने लाइन तोड़कर दर्शन करने की कोशिश की थी. महिला पर 1200 रुपये जुर्माना भी लगाया गया है.
11:12 AM झारखंड और बिहार में तीन रैलियां करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झारखंड और बिहार में तीन रैलियां करेंगे. रैली की तारीख जल्द स्पष्ट होगी.
10:57 AM मालदीव के राष्ट्रपति की स्पीडबोट में ब्लास्ट, बाल-बाल बचे
मालदीव के राष्ट्रपति अब्दुल्ला यामीन की स्पीडबोट में सोमवार को ब्लास्ट हो गया. धमाके में वह बाल-बाल बचे. बोट माले पहुंचने वाली थी तभी धमाका हुआ. यामीन हज कर सऊदी अरब से लौट रहे थे.
10:40 AM हिमाचल सीएम वीरभद्र ने मांगी एफआईआर की कॉपी
हिमाचल के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने दिल्ली की एक कोर्ट में अर्जी दाखिल कर आय से अधिक संपत्ति मामले में सीबीआई की ओर से दर्ज एफआईआर की कॉपी मांगी. यह जानकारी पीटीआई से मिली.
10:34 AM वायदा बाजार आयोग का सेबी में विलय
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने सोमवार को वायदा बाजार आयोग-सेबी के विलय को औपचारिक स्वरूप प्रदान करने के लिए पारंपरिक घंटा बजाया. अब जिंस वायदा भी सेबी के क्षेत्राधिकार में आएगा.
10:31 AM चंद रोज में छिन जाएगी ब्लाटर की 17 बरस की सत्ता
फीफा अध्यक्ष के रूप में सेप ब्लाटर की 17 बरस की सत्ता इस सप्ताह खत्म हो जाएगी और भ्रष्टाचार के आरोपों में फंसे खेल के सबसे ताकतवर शख्स की विदाई कम नाटकीय नहीं होगी. ब्लाटर को अगले साल फरवरी में पद छोड़ना ही था लेकिन स्विस अधिकारियों द्वारा आपराधिक जांच का सामना करने के बाद उन्हें जल्दी रवानगी लेनी पड़ेगी.
10:26 AM राहुल गांधी ने एस्पेन कॉन्फ्रेंस की अपनी फोटो शेयर की
Very interesting discussions on the global economy &the disruptive power of tech at the conference in Aspen pic.twitter.com/F3emxEQwj4
— Office of RG (@OfficeOfRG) September 28, 2015
10:23 AM जम्मू कश्मीर में मोबाइल इंटरनेट सर्विस फिर शुरू
जम्मू कश्मीर में सोमवार को मोबाइल इंटरनेट सर्विस तीन दिन के बाद फिर से शुरू हो गई.
10:20 AM अटलजी की सरकार में हुए घोटालों के बारे में भी पीएम बताएं: राशिद अल्वी
पीएम के विदेश दौरे पर तंज कसते हुए कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने कहा कि नरेंद्र मोदी देश की राजनीति विदेश में कर रहे हैं. ये बेहद शर्मनाक है. उन्होंने कहा कि वो क्यों नहीं बताते कि अटलजी की सरकार में क्या क्या घोटाले हुए. पीएम इस पर भी जवाब दें कि उनके एमपी आरके सिंह ने टिकट बेचने के बाबत क्या क्या आरोप लगाए हैं.
10:15 AM देश की राजनीति विदेश में कर रहे हैं पीएम: राशिद अल्वी
पीएम के विदेश दौरे पर तंज कसते हुए कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने कहा कि नरेंद्र मोदी देश की राजनीति विदेश में कर रहे हैं. ये बेहद शर्मनाक है.
10:13 AM संयुक्त राष्ट्र महासभा की ऐतिहासिक 70वीं सालाना बहस आज होगी शुरू
संयुक्त राष्ट्र महासभा की सालाना आम बहस आज होगी जिसमें दुनिया भर के 150 से अधिक नेता हिस्सा लेंगे. इस बहस में सतत विकास, जलवायु परिवर्तन, शरणार्थी संकट, आतंकवाद और आईएसआईएस से निपटने सहित कई मुद्दों पर प्रमुखता से चर्चा होगी.
10:09 AM मैं नहीं लागू होने दूंगा मुट्ठी भर अभिजात्यों का एजेंडा: लालू
लालू नली-गली में मिट जायेगा पर मुठ्ठी भर अभिजात्यों का एजेंडा बहुसंख्यक बहुजनों पर लागू नहीं होने देगा
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) September 28, 2015
10:06 AM PSLV-C30 लॉन्च
Polar Satellite launch vehicle PSLV C-30 carrying India’s satellite Astrosat launched from Sriharikota. pic.twitter.com/gN7KU1kaoS
— ANI (@ANI_news) September 28, 2015
10:05 AM अंतरिक्ष में भारत की ऐतिहासिक छलांग, PSLV-C30 लॉन्च
PSLV-C30 श्रीहरिकोटा स्थित स्पेस सेंटर से लॉन्च किया गया.
09:56 AM प. बंगाल: जहरीली शराब पीने से 9 लोगों की मौत, कई गंभीर
राज्य के पश्चिमी मिर्जापुर जिले में जहरीली शराब पीने से हुई 9 लोगों की दर्दनाक मौत. कई गंभीर लोगों का इलाज जारी.
09:43 AM आरोप लगाने से पहले अपना डेढ़ साल का काम देख लें मोदी: मनीष तिवारी
When PM makes allegations,would be worth as while to introspect&reflect of reality of his 14months of governance: Manish Tewari on PM speech
— ANI (@ANI_news) September 28, 2015
09:30 AM अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा से मुलाकात करेंगे PM मोदी
PM Narendra Modi to meet US President Barack Obama in New York at 7PM IST today (9:30AM EST)
— ANI (@ANI_news) September 28, 2015
09:18 AM कोलकाता: जहरीली शराब पीने से कई की हालत गंभीर
Victims of East Midnapore hooch tragedy being given medical treatment at a Govt hospital in Tamluk (WB) pic.twitter.com/wzw1Dfxhp4
— ANI (@ANI_news) September 28, 2015
09:08 AM कैलिफोर्निया से वाशिंगटन के लिए रवाना हुए PM नरेंद्र मोदी
PM नरेंद्र मोदी कैलिफोर्निया से वाशिंगटन के लिए रवाना हो गए हैं.
San Jose, California: PM Narendra Modi leaves for New York. #ModiInUSA pic.twitter.com/MOYh4jm8W4
— ANI (@ANI_news) September 28, 2015
09:04 AM सोमनाथ भारती मामले की जांच जारी है, कोर्ट के आदेश का इंतजार: दिल्ली पुलिस
Investigation process is on,Somnath Bharti has given a petition in SC,we're waiting for court's direction: Deependra Pathak,Jt Commissioner
— ANI (@ANI_news) September 28, 2015
08:53 AM दिसंबर 2015 से दिल्ली से सैन फ्रांसिस्को के लिए होगी सीधी फ्लाइट: मोदी
पीएम मोदी ने SAP सेंटर में ऐलान किया कि दिसंबर 2015 से दिल्ली से सैन फ्रांसिस्को के लिए एयर इंडिया की सीधी फ्लाइट होगी.
08:51 AM SAP सेंटर में मोदी के सम्मान में बजा- चक दे इंडिया
PM Narendra Modi concludes his speech at SAP Centre in San Jose, California #ModiAtSAPCenter pic.twitter.com/TEv6Z6Acga
— ANI (@ANI_news) September 28, 2015
08:48 AM तय होना चाहिए आतंकवाद क्या है: PM मोदी
'Good terrorism' ya 'Bad terrorism' se hum maanavata ki raksha nhi kar sakte, Terrorism, terrorism hota hai: PM Modi pic.twitter.com/YfWZHWyPNR
— ANI (@ANI_news) September 28, 2015
08:41 AM आतंकवाद और ग्लोबल वार्मिंग दुनिया की चुनौती: PM मोदी
PM Narendra Modi takes a dig at corrupt politicians in India #ModiAtSAPCenter (San Jose) pic.twitter.com/GlHlv0a2ry
— ANI (@ANI_news) September 28, 2015
08:36 AM हमने गैस सब्सिडी सीधे बैंक खाते में दी: PM मोदी
Once I requested people of nation to give up their LPG subsidy for poor,I feel proud in saying 30 lakh people surrendered their subsidy: PM
— ANI (@ANI_news) September 28, 2015
08:33 AM जनधन योजना से हमने 18 करोड़ बैंक अकाउंट खोले: PM मोदी
We are moving ahead with 'JAM of all'; 'J' stands for Jandhan account, 'A' stands for 'Adhaar card' & 'M' stands for 'Mobile governance': PM
— ANI (@ANI_news) September 28, 2015
08:28 AM हमारा मिशन JAM थ्योरी है: PM मोदी
मोदी ने कहा, J का मतलब जनधन, A का मतलब आधार कार्ड और M का मतलब मोबाइल गवर्नेंस.
08:26 AM सुप्रीम कोर्ट में सोमनाथ भारती की अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई आज
FLASH: Somnath Bharti anticipatory bail plea in Supreme Court today, matter listed in CJI court, item number 53
— ANI (@ANI_news) September 28, 2015
08:24 AM पहले ही प्रयास में भारत मंगल मिशन में सफल: PM मोदी
India is only nation which succeeded in its 'Mars orbiter mission' in just one attempt,look at commitment & capability of nation: PM Modi
— ANI (@ANI_news) September 28, 2015
08:22 AM विपरीत परिस्थितियों में भी देश आगे बढ़ रहा है: PM मोदी
Aaj mai garv se kehta hun 'BRICS' mein pure dum-kham ke saath agar koi khada hai to wo 'I' khada hai: PM Modi pic.twitter.com/Uhe6GM6QNf
— ANI (@ANI_news) September 28, 2015
08:21 AM जिस देश के पास युवा ताकत हो वह किसी से पीछे नहीं रह सकता: PM मोदी
I'm confident that it will, as my nation is young: PM Narendra Modi #ModiAtSAPCenter pic.twitter.com/cNrGEEKt2O
— ANI (@ANI_news) September 28, 2015
08:19 AM BRICS में पूरे दमखम से आगे बढ़ा है भारत: PM मोदी
People ask me where do I get my confidence from? How I'm so sure that my nation will progress ahead: PM Modi #ModiAtSAPCenter
— ANI (@ANI_news) September 28, 2015
08:15 AM हम जिएंगे तो देश के लिए, मरेंगे तो देश के लिए: PM मोदी
The crowd responds with a unanimous & loud "Yes!" to all of PM's questions. pic.twitter.com/DKYXVBtWLV
— ANI (@ANI_news) September 28, 2015
08:14 AM आज रिश्तेदारों के पैसे कमाने की चर्चा होती है: PM मोदी
Bete ne 250 crore banaaya, beti ne 500 crore banaaya, damaad ne hazaar crore banaaya, ye sun kar ke kaan pak gye ki nhi? PM Modi
— ANI (@ANI_news) September 28, 2015
08:12 AM मैं मेहनत करने में कोई कमी नहीं रखूंगा: PM मोदी
Maine kaha tha mai parishrama karne mein koi kami nhi chhodunga; Aaj 16 mahine ke baad mujhe aapka certificate chaahiye: PM Modi
— ANI (@ANI_news) September 28, 2015
08:10 AM अब दुनिया भारत से जुड़ना चाहती है: PM मोदी
Who brought this change? This change was not by brought 'Modi Modi', but 125 crore Indians: PM Modi #ModiAtSAPCenter
— ANI (@ANI_news) September 28, 2015
08:08 AM दुनिया भारत को केंद्र बिंदु के रूप में देखने लगी है: PM मोदी
Im trying my best to live up to everyone's expectations. Today, India is looked up to with hopes and dreams: PM Modi pic.twitter.com/DiQQsyF6FL
— ANI (@ANI_news) September 28, 2015
08:07 AM अब लोग कह रहे हैं कि 21वीं सदी भारत की सदी है: PM मोदी
But now people are saying 21st Century is India's Century; World has started believing in this today: PM Modi #ModiAtSAPCenter
— ANI (@ANI_news) September 28, 2015
08:05 AM आपातकाल के नायक थे जयप्रकाश नारायण: PM मोदी
Jayaprakash Narayan ji who led the movement when emergency was imposed in India in 1975, studied from California,this is the bond we've: PM
— ANI (@ANI_news) September 28, 2015
08:03 AM भारत का नौजवान गरीबी दूर करने के लिए बेचैन: PM मोदी
Ab woh mauka aaya hai jaha har Hindustani ko, jis sanskaar ne hume yaha tak pohochaya hai woh humara intezaar kar rahi hai: #ModiAtSAPCenter
— ANI (@ANI_news) September 28, 2015
08:00 AM भारत में ब्रेन की फसलें होती रहेंगी: PM मोदी
I see it as Brain Deposit, out to look for opportunities. When that comes this brain will gv back to India with interests: PM Modi
— ANI (@ANI_news) September 28, 2015
07:59 AM अपनी ताकत का परिचय कराने का वक्त आ गया है: PM मोदी
Ab woh mauka aaya hai jaha har Hindustani ko, jis sanskaar ne hume yaha tak pohochaya hai woh humara intezaar kar rahi hai: #ModiAtSAPCenter
— ANI (@ANI_news) September 28, 2015
07:57 AM ब्रेन ड्रेन, ब्रेन गेन बन चुका है: PM मोदी
Brain drain can become brain gain, did anyone ever think about this. Thats why I have a different outlook towards this: PM #ModiAtSAPCenter
— ANI (@ANI_news) September 28, 2015
07:55 AM आपके सामर्थ्य से दुनिया बदलने को मजबूर हुई: PM मोदी
Bharat ke sambandh ki jo puraani soch thi, wo badalne ke liye duniya mazboor ho gyi, uska kaaran aap ki ungliyon ki kamaal hai: PM Modi
— ANI (@ANI_news) September 28, 2015
07:53 AM भारत के प्रति दुनिया का नजरिया बदला है: PM मोदी
Today in the entire world India has a new identity, a new image. The old image has been forced down, and there is a reason: PM
— ANI (@ANI_news) September 28, 2015
07:51 AM 25 साल बाद कैलिफोर्निया आया हूं: PM मोदी
मोदी ने कहा कि इन सालों में कैलिफोर्निया में बहुत कुछ बदल गया है.
07:50 AM सैन होजे के SAP सेंटर में लगे शहीद भगत सिंह अमर रहे के नारे
Its 28th September in India, today was martyr Bhagat Singh's birthday, I bow down to him: PM Modi pic.twitter.com/KTvTInZMT1
— ANI (@ANI_news) September 28, 2015
07:47 AM आप लोगों का उत्साह देखते ही बनता है: PM मोदी
PM Narendra Modi arrives at SAP Centre in San Jose (California) to address the Indian community. #ModiAtSAPCenter pic.twitter.com/2Qm0vG928i
— ANI (@ANI_news) September 28, 2015
07:45 AM SAP सेंटर में लगे मोदी-मोदी के नारे
PM Narendra Modi arrives at SAP Centre in San Jose (California) to address the Indian community. #ModiAtSAPCenter pic.twitter.com/HCcgy8bZFc
— ANI (@ANI_news) September 28, 2015
07:42 AM SAP सेंटर में जोरदार तालियों के साथ PM मोदी का स्वागत
PM Narendra Modi arrives at SAP Centre in San Jose (California) to address the Indian community. #ModiAtSAPCenter pic.twitter.com/T252FtBzNP
— ANI (@ANI_news) September 28, 2015
07:40 AM सैन होजे: SAP सेंटर के मंच पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
PM Narendra Modi arrives at SAP Centre in San Jose (California) to address the Indian community. #ModiAtSAPCenter pic.twitter.com/rSSuCQzq9T
— ANI (@ANI_news) September 28, 2015
07:37 AM सैन जोसे में प्रधानमंत्री मोदी को भेंट की गई शार्क जर्सी
PM Modi presented with San Jose Sharks jerseys by elected lawmakers from California & elsewhere at SAP Centre pic.twitter.com/uuxAdNt0c6
— ANI (@ANI_news) September 28, 2015
07:29 AM SAP सेंटर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शानदार स्वागत हुआ
सैन होजे स्थित SAP सेंटर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शानदार स्वागत हुआ. मोदी यहां लोगों को संबोधित करेंगे.
06:59 AM सैन होजे: SAP सेंटर में हो रहा कैलाश खेर का परफॉर्मेंस
Kailash Kher performs at the SAP Center (San Jose), PM Modi to speak here shortly #ModiAtSAPCenter pic.twitter.com/co7pZzbKZT
— ANI (@ANI_news) September 28, 2015
06:55 AM सैन होजे: SAP सेंटर में बड़ी संख्या में मौजूद हैं लोग
सैन होजे के SAP सेंटर में करीब 18 हजार लोग मौजूद हैं.
06:39 AM सैन होजे: SAP सेंटर में कई तरह के डांस फॉर्म का आयोजन
Various dance forms of India performed at the SAP Center in San Jose, California #ModiInSAPCenter pic.twitter.com/Guu0mTZbfZ
— ANI (@ANI_news) September 28, 2015
06:11 AM SAP सेंटर: PM मोदी के कार्यक्रम में कैलाश खेर भी करेंगे परफॉर्म
सैन होजे के सैप सेंटर में पीएम मोदी का संबोधन होना है. इस मौके पर कई कार्यक्रमों की तैयारी की गई है.
PM Modi to address the Indian community at the SAP Center in San Jose, California shortly #ModiInSAPCenter pic.twitter.com/mNRBseMiM9
— ANI (@ANI_news) September 28, 2015
05:41 AM SAP सेंटर में सुबह साढ़े सात बजे PM मोदी का संबोधन
इस मौके पर SAP सेंटर में करीब 18 हजार लोग मौजूद रहेंगे.
PM Narendra Modi to address the Indian community at the SAP Center in San Jose, California shortly #ModiInUSA
— ANI (@ANI_news) September 28, 2015
05:18 AM PM मोदी कल न्यूयॉर्क में करेंगे ब्रिटेन के PM डेविड कैमरन से मुलाकात
भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने बताया कि PM मोदी कल न्यूयॉर्क में ब्रिटेन के PM डेविड कैमरन से मुलाकात करेंगे.
PM Modi will meet David Cameron, the British Prime Minister in New York tomorrow: Vikas Swarup, MEA pic.twitter.com/STUeJj3r1P
— ANI (@ANI_news) September 27, 2015
03:21 AM कैलीफोर्निया: अक्षय ऊर्जा पर गोलमेज सम्मेलन में पीएम मोदी
PM Narendra Modi at the Roundtable on Renewable Energy in California #ModiInUSA pic.twitter.com/2VHeOPlYYE
— ANI (@ANI_news) September 27, 2015
03:11 AM पीएम मोदी ने की अमेरिकी ऊर्जा मंत्री एर्नेस्ट मोनिज से मुलाकात
PM Narendra Modi meets US Energy Secretary Dr.Ernest Moniz #ModiInUSA pic.twitter.com/UyrMVFYFw9
— ANI (@ANI_news) September 27, 2015
01:20 AM गूगल दफ्तर में PM मोदी: समय आएगा जब इंटरनेट बड़ा बदलाव लाएगा
01:14 AM भारतीय रेल में एक पूरा देश चलता है- PM मोदी
01: 09 AM भारत के 500 रेलवे स्टेशनों को वाई- फाई से लैस करेगा गूगल
12:59 AM नरेंद्र मोदी ऐप से मैं लोगों से जुड़ा हूं- PM मोदी
गूगल के दफ्तर में PM मोदी ने टेक्नोलॉजी के फायदे बताते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी ऐप से मैं लोगों से जुड़ा हूं.
12:56 AM गूगल के कर्मचारियों से मुलाकात कर रहे हैं पीएम मोदी
12:12 AM गूगल मुख्यालय में प्रधानमंत्री मोदी का संबोधन शुरू
12:04 AM गूगल मुख्यालय में मोदी समझ रहे हैं कंपनी की कार्यशैली
12:02 AM गूगल मुख्यालय में मोदी को गूगल मैप पर दिखाया गया ताजमहल