scorecardresearch
 

25 सितंबर 2013: पढ़ें दिनभर की बड़ी खबरें

देश, दुनिया, महानगर खेल, आर्थिक और बॉलीवुड में क्‍या कुछ हुआ. जानने के लिए यहां पढ़ें समय के साथ साथ खबरों का लाइव अपडेशन...

Advertisement
X
आसाराम की सहयोगी शिल्‍पी ने किया सरेंडर
आसाराम की सहयोगी शिल्‍पी ने किया सरेंडर

देश, दुनिया, महानगर खेल, आर्थिक और बॉलीवुड में क्‍या कुछ हुआ. जानने के लिए यहां पढ़ें समय के साथ साथ खबरों का लाइव अपडेशन...
11.05 PM: आसाराम की सहयोगी शिल्‍पी ने कहा, मैं बेकसूर हूं, मुझे फंसाया जा रहा है.
10.35 PM: जम्‍मू-कश्‍मीर: शोपियां में आतंकियों ने की एक जवान की हत्‍या, पाकिस्‍तान ने फिर किया सीजफायर का उल्‍लंघन. भारत की ओर से भी जवाबी फायरिंग. पुंछ के खारी करमा गांव में पाक की ओर से फायरिंग.
09.08 PM: आजतक ने किया पुलिस-ड्रग्‍स माफियाओं व क्‍लबों के बीच गठजोड़ का पर्दाफाश.
09.05 PM: ड्रग्‍स के धंधे पर आजतक ने किया बड़ा खुलासा.
08.18 PM: दागी नेताओं पर अध्‍यादेश के खिलाफ बीजेपी, राष्‍ट्रपति से मिलकर अध्‍यादेश को रोकने की अपील करेंगे बीजेपी नेता, सुषमा स्‍वराज ने ट्वीट कर दी जानकारी.
07.45 PM: इशरत केस: गुजरात के कानून मंत्री भूपेंद्र सिंह चुड़ास्‍मा से सीबीआई ने की पूछताछ.
07.39 PM: पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने कहा, मनमोहन सिंह से मिलकर खुशी होगी, अमेरिका में होनी है दोनों नेताओं की मुलाकात.
07.00 PM: रिटेल पेट्रोलियम के दामों में कमी के संकेत, पेट्रोलियम मंत्री वीरप्‍पा मोइली ने दिए संकेत.
06.45 PM: कांग्रेस कार्यकर्ताओं से बोले राहुल गांधी, अपने बूते कांग्रेस को सत्ता में लाना है.
05.24 PM: 0 फीसदी ब्‍याज स्‍कीम पर रिजर्व बैंक ने रोक लगाई, सामानों की खरीद पर शून्‍य फीसदी ब्‍याज लोन स्‍कीम नहीं होगी.
04.09 PM: 'वंदे मातरम्' के साथ नरेंद्र मोदी ने पूरा किया अपना संबोधन.
04.08 PM: हम सब मिलकर देश को कांग्रेस मुक्त बनाएंगेः नरेंद्र मोदी.
04.07 PM: बीजेपी पूरा करेगी महात्मा गांधी का सपनाः नरेंद्र मोदी.
04.06 PM: इस देश को कांग्रेस के कारनामों से मुक्त करना हैः नरेंद्र मोदी.
04.04 PM: कांग्रेस ने घोटालों की हदें पार कीः नरेंद्र मोदी.
04.02 PM: इस बार पूरे हिंदुस्तान में भाजपा की आंधी हैः नरेंद्र मोदी.
04.02 PM: चारों तरफ बीजेपी नेताओं का बोलबालाः नरेंद्र मोदी.
04.01 PM: बीजेपी शासित राज्यों को केंद्र से नहीं मिलता पर्याप्त पैसाः मोदी.
03.59 PM: कांग्रेस ने सीबीआई को मैदान में उतार दिया हैः नरेंद्र मोदी.
03.57 PM: अगला चुनाव कांग्रेस नहीं सीबीआई लड़ेगीः मोदी.
03.56 PM: केंद्र सरकार मध्य प्रदेश की जनता को सजा दे रही हैः मोदी.
03.54 PM: शिल्पी ने जोधपुर कोर्ट में सरेंडर किया. अर्जी खारिज होने के बाद सरेंडर किया. आसाराम मामले में किया सरेंडर.
03.53 PM: महंगाई इस समय चरम पर हैः नरेंद्र मोदी.
03.52 PM: कांग्रेस को वोट नहीं देने पर जनता को परेशान करती है सरकारः नरेंद्र मोदी.
03.51 PM: दिल्ली की सरकार शिवराज सिंह जी को चैन से बैठने नहीं देतीः मोदी.
03.50 PM: मध्य प्रदेश में सत्ता में आकर कांग्रेस ने राज्य को किया था बर्बादः नरेंद्र मोदी
03.47 PM: सिर्फ बीजेपी की सरकारों में गरीबों की भलाईः नरेंद्र मोदी.
03.45 PM: मैं भी बीजेपी का एक आम कार्यकर्ताः नरेंद्र मोदी.
03.44 PM: शिवराज सिंह ने किया गरीबों का कल्याणः नरेंद्र मोदी.
03.42 PM: शिवराज सिंह ने जो कहा, वो करके दिखायाः नरेंद्र मोदी.
03.41 PM: मध्य प्रदेश में बीजेपी की जीत का भरोसाः नरेंद्र मोदी.
03.40 PM: पार्टी के कार्यकर्ताओं ने नई राह दिखाई हैः नरेंद्र मोदी.
03.39 PM: जोधपुर कोर्ट ने आसाराम की साथी शिल्पी की अग्रिम जमानत की अर्जी खारिज की.
03.37 PM: आडवाणी हम सबके मार्गदर्शकः नरेंद्र मोदी.
03.36 PM: मध्य प्रदेश ने दसों दिशाओं में प्रगति की हैः नरेंद्र मोदी.
03.34 PM: नरेंद्र मोदी ने शिवराज सिंह की तारीफ की.
03.33 PM: भोपालः नरेंद्र मोदी ने संबोधन शुरू किया.
03.26 PM: दिल्ली की पाप की लंका जलने वाली हैः शिवराज सिंह.
03.22 PM: केंद्र सरकार सीबीआई का डर दिखाती हैः शिवराज सिंह.
03.20 PM: मोदी की रैली में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा, 'सीबीआई और इनकम टैक्स विभाग सभी नेताओं को प्रताड़ित कर रहा है. सीबीआई और इनकम टैक्स विभाग रॉबर्ट वाड्रा पर छापा क्यों नहीं डालते'
02.35 PM: बीसीसीआई ने ललित मोदी पर आजीवन प्रतिबंध लगाया.
02.33 PM: बीसीसीआई ने ललित मोदी को निष्कासित किया.
02.23 PM: सुप्रीम कोर्ट से ललित मोदी को कोई राहत नहीं. सुप्रीम कोर्ट ने ललित मोदी की अर्जी खारिज की. बीसीसीआई बैठक के खिलाफ थी अर्जी. सुप्रीम कोर्ट ने मोदी की फटकार लगाई.
02.19 PM: दिग्विजय सिंह, आरपीएन सिंह के बाद सुशील कुमार शिंदे ने भी कहा है कि वो किसी भावेश पटेल को नहीं जानते हैं. 2007 अजमेर ब्लास्ट का आरोपी है भावेश कुमार. एनआईए की विशेष अदालत को पत्र लिखकर भावेश ने इन तीनों नेताओं पर आरोप लगाया है कि इनके कहने पर उसने आरएसएस चीफ मोहन भागवत का नाम लिया था.
02.15 PM: झूठ के बावजूद कौरवों से जीते थे पांडवः राजनाथ सिंह.
02.11 PM: किसी भी हद तक झूठ बोल सकती है कांग्रेसः राजनाथ सिंह.
02.04 PM: महंगाई से लोगों का जीना मुहालः राजनाथ सिंह.
02.02 PM: आडवाणी ने अपने संबोधन में की मोदी की तारीफ, कहा, 'मोदी ने गुजरात को 24 घंटे बिजली दी.'
01.56 PM: देश की जनता की आंखों में धूल झोंक रही है कांग्रेस सरकारः राजनाथ सिंह.
01.55 PM: लालकृष्ण आडवाणी के बाद मंच पर माइक संभाला बीजेपी अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने. राजनाथ सिंह ने कहा, भ्रष्टाचार के मामले में नंबर एक है केंद्र सरकार.
01.47 PM: बीजेपी के मुकाबले और कोई पार्टी नहीं: आडवाणी.
01.44 PM: कड़ी मेहनत से बीजेपी यहां तक पहुंची हैः आडवाणी.
01.43 PM: भोपाल में मोदी की रैली में सबसे पहले भाषण देने आए आडवाणी, कहा, 'कार्यक्रम नहीं, लोगों की मौजूदगी का महत्व. यहां की उपस्थिति कार्यकर्ताओं की सफलता.'
01.37 PM: जयपुर कोर्ट ने फिल्म 'राम लीला' के पोस्टर पर रोक लगाई. फिल्म के पोस्टर में रणवीर सिंह दीपिका पादुकोण का ब्लाउज खींचते हुए नजर आ रहे हैं, और टैगलाइन लिखी है, 'गोलियों की रासलीला'.
01.33 PM: कांग्रेस हिंदू vs मुस्लिम की राजनीति से दुखी हैः राज बब्बर.
01.30 PM: दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष विजय गोयल ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ 1 करोड़ रुपये के मानहानि का नोटिस भेजा. एफएम पर विज्ञापन को लेकर भेजा गया नोटिस.
01.17 PM: मोदी की रैलीः मंच पर मोदी ने आडवाणी का लिया आशीर्वाद. मोदी ने छुए आडवाणी के पांव.
01.09 PM: मोदी की रैलीः मंच पर मोदी और आडवाणी के बीच बैठे राजनाथ सिंह
01.05 PM: भोपाल में शुरू हुई नरेंद्र मोदी की रैली, मंच पर मोदी, बीजेपी अध्यक्ष राजनाथ सिंह और लालकृष्ण आडवाणी साथ पहुंचे. सुषमा स्वराज और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह भी मंच पर मौजूद.
12.55 PM: मोदी की रैली में रिवॉल्वर के साथ एक आदमी को हिरासत में लिया गया. पुलिस ने बताया कि आदमी की लाइंसेंसी रिवॉल्वर है.
12.52 PM: बीजेपी से निकाले गए नेता राघवजी भी पहुंचे मोदी की रैली में. भोपाल में हो रही है मोदी की रैली.
12.36 PM: जोधपुर पहुंचा आसाराम का बेटा नारायण साईं.
12.30 PM: दिल्ली गैंग रेपः दिल्ली हाईकोर्ट में अगली सुनवाई 1 अक्टूबर को होगी.
12.15 PM: दिल्लीः पुलिस को कैश वैन मिली, ड्राइवर कैश के साथ फरार.
12.15 PM: केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए सातवें वेतन आयोग की घोषणा की गई. प्रधानमंत्री ने दी मंजूरी. करीब 80 लाख केंद्रीय कर्मचारियों को होगा फायदा.
12.10 PM: पटना पुलिस ने 100 करोड़ रुपये की कीमत वाले फर्जी स्टैंप पेपर जब्त किया.
12.00 PM: आरपीएन सिंह ने भावेश पटेल के आरोपों को सिरे से नकारा. आरपीएन सिंह ने कहा कि आधारहीन हैं आरोप. 2007 अजमेर ब्लास्ट का आरोपी है भावेश पटेल.
11.43 AM: दिल्लीः करोल बाग में एक्सिस बैंक कैश वैन ड्राइवर 54 लाख रुपये लेकर फरार. सीएमएस कंपनी का था ड्राइवर. एक्सिस बैंक एटीएम में पैसे डालने के लिए जा रहा था.
11.35 AM: बीजेपी नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा, सरकार अध्यादेश फैक्ट्री हो गई है. अच्छा होगा कि सरकार कानून को बचाए न कि अपराधियों को.
11.31 AM: दिग्विजय सिंह ने कहा नहीं जानता किसी भावेश पटेल को. किसी आतंकवादी के बयान को गंभीरता से नहीं लिया जाना चाहिए.
11.19 AM: गुजरात में बाढ़ का खतरा, तीन शहरों में सभी स्कूल बंद,  तीन दिनों से भारी बारिश, अहमदाबाद, वडोदरा और भरूच में सभी स्कूल बंद, सूरत में जनजीवन बेहाल-बत्ती गुल, 66 गांवों में बाढ़ का अलर्ट
11.05 AM: गुजरात बाढ़ः अहमदाबाद-मुंबई के बीच 6 से ज्यादा ट्रेनें रद्द. कर्नावती एक्सप्रेस, डबल डेकर, गुजरात क्वीन, सूरत महुवा एक्सप्रेस, सौराष्ट्र मेल पोरबंदर मुंबई ट्रेनें रद्द. चेन्नई एक्सप्रेस को रतलाम से डाइवर्ट कर दिया गया है.
10.48 AM: गुड़गांव में 35 साल के व्यक्ति का शव मिला, बस अड्डे पर मिला शव. शव की शिनाख्त फिलहाल नहीं हो पाई है. पुलिस जांच में जुटी है.
10.30 AM: जोधपुर कोर्ट में शिल्पी मामले की सुनवाई दोपहर दो बजे होगी. आसाराम की साथी है शिल्पी.
10.14 AM: मुंबईः कॉमेडी नाइट्स विद कपिल के सेट के कंट्रोल रूम में लगी आग. फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है.
9.10 AM: पाकिस्तानः भूकंप से मरने वालों की संख्या 208 हुई. मंगलवार को आया था भूकंप.
8.50 AM: ग्रेटर नोएडाः श्रमिक संगठनों का प्रदर्शन. गौतम बुद्ध जिले के श्रमिक संगठन अपनी मूलभूत समस्याओं को लेकर आज जिला मुख्यालय में प्रदर्शन करेंगे. इनके प्रदर्शन को लेकर तमाम फैक्ट्री मालिक भयभीत  हैं.
6.50 AM: नाराजगी की खबरें आने के बाद आज एक मंच पर होंगे मोदी और आडवाणी, सात लाख की भीड़ जुटाने का दावा.
6.30 AM: आज मध्यप्रदेश में गरजेंगे बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी, भोपाल में पार्टी कार्यकर्ताओँ का महाकुंभ.

Advertisement
Advertisement