देश, दुनिया, महानगर, खेल, आर्थिक और बॉलीवुड में क्या कुछ हुआ. जानने के लिए यहां पढ़ें समय के साथ साथ खबरों का लाइव अपडेशन.
09:25 PM यूपी: जहरीली शराब पीने से पांच लोगों की मौत
UPDATE: 5 people died after consuming spurious liquor in Unnao district of Uttar Pradesh (earlier visuals) pic.twitter.com/9nujaSpVju
— ANI (@ANI_news) August 23, 2015
09:03 PM खुलासे के बाद पाकिस्तान में बदल गया है दाऊद का ठिकाना
पाकिस्तान सरकार ने आईएसआई के सहयोग से दाऊद को किसी गुप्त जगह भेजा है.
09:00 PM जघन्य अपराध में मौत की सजा देना अमानवीय नहीं: सुप्रीम कोर्ट
Awarding death sentence for heinous crimes is not inhuman, says SC while upholding death sentence to a convict under section 364A of IPC.
— ANI (@ANI_news) August 23, 2015
08:36 PM पाकिस्तान ने ISI के जरिए दाऊद को अंडरग्राउंड किया
08:23 PM चोट के चलते मुरली विजय और साहा सीरीज से बाहर
श्रीलंका के खिलाफ जारी सीरीज में भारत को बड़ा झटका लगा है.
08:09 PM दिल्ली: रेप के आरोपी के रेस्टोरेंट के बाहर महिलाओं ने किया हंगामा
कमला नगर रेप केस आरोपी के रेस्टोरेंट के बाहर महिलाओं ने किया हंगामा.आरोपी के रेस्टोरेंट को बंद करने की मांग कर रही हैं इलाके की महिलाएं.
07:44 PM यूपी: अवैध शराब ने ली चार लोगों की जान
उन्नाव जिले में हुई घटना में शराब पीने से चार लोगों की मौत हो गई जबकि दो को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
07:14 PM इंद्रपुरी थाना इलाके में छेड़खानी का विरोध करने पर लड़की को कार से हिट किया
इंद्रपुरी थाना इलाके में छेड़खानी का विरोध करने पर लड़की को कार से हिट किया
07:04 PM बीजेपी में शामिल होंगे असम के पूर्व मंत्री हेमंत बिसवा
06:55 PM अमित शाह से की असम की पुरानी समस्याओं पर चर्चा: हेमंत बिसवा, पूर्व मंत्री
मैं आज बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से मिला और उनसे असम की कुछ पुरानी समस्याओं पर बात की: हेमंत बिसवा, पूर्व मंत्री अस
06:40 PM दाऊद के लिए भारत को वैसा ही तरीका अपनाना होगा जैसा ओसामा के लिए अमेरिका ने अपनाया था: आरके सिंह
दाऊद के लिए भारत को वैसा ही तरीका अपनाना होगा जैसा ओसामा के लिए अमेरिका ने अपनाया था: आरके सिंह
06:30 PM निशांत की सुुरक्षित वापसी से बहुत खुश हूं: शिवराज सिंह चौहान
06:22 PM AAP विधायक सुरेंद्र ने कहा, हमारे साथ पूरा देश है, केंद्र हमें हमारा हक दे
06:10 PM दिल्ली सरकार ने प्ले स्कूलों में 25 फीसदी EWS लागू करने का आदेश दिया
06:00 PM मैं बता नहीं सकती अपने बेटे को सही सलामत देख कर कितनी खुश हूं: निशांत की मां
मैं बता नहीं सकती अपने बेटे को सही सलामत देख कर कितनी खुश हूं: निशांत की मां
I'm so happy that my child has returned home, Only I know what I went through for last 10 days: Nishant's Mother pic.twitter.com/4cgUBkSTTH
— ANI (@ANI_news) August 23, 2015
05:50 PM मध्य प्रदेश: 10 दिनों से लापता बच्चा निशांत परिवार के पास लौटा
मध्य प्रदेश: 10 दिनों से लापता बच्चा निशांत परिवार के पास लौटा
10-year old boy Nishant who was missing from last 10 days found in forest area of Raisen (MP), reunites with family pic.twitter.com/BPbgiZqfAH
— ANI (@ANI_news) August 23, 2015
05:40 PM कोलंबो टेस्ट: चौथे दिन का खेल खत्म होने पर श्रीलंका का स्कोर 72/2
मौसम विभाग के अनुसार अगले दो घंटे में जींद ,हिसार, रेवाड़ी, नूह, अलवर, मेरठ और आसपास के क्षेत्रों में गरज के साथ वर्षा होगी.
05:33 PM पटेलों को आरक्षण संभव नहीं: आनंदी बेन
गुजरात की मुख्यमंत्री आनंदी बेन ने पटेल आरक्षण मुद्दे पर कहा है कि उनकी सरकार इस मामले में सु्प्रीम कोर्ट के निर्देशों का पालन करेगी. लिहाजा पटेलों को आरक्षण संभव नहीं है.
05:23 PM अगले दो घंटों में इन इलाकों में हो सकती है तेज बारिश
मौसम विभाग के अनुसार अगले दो घंटे में जींद ,हिसार, रेवाड़ी, नूह, अलवर, मेरठ और आसपास के क्षेत्रों में गरज के साथ वर्षा होगी.
05:13 PM बिहार के लिए जहां जाना होगा जाएंगे: नीतीश कुमार
बिहार के लिए जहां जाना होगा जाएंगे, कोई हमको याचक कहेगा, मजाक उड़ाएगा, सब सहेंगे: नीतीश कुमार
05:00 PM हुर्रियत के पक्ष में आए राम जेठमलानी
हुर्रियत नेताओं को अलगाववादी कहना अज्ञानता का परिचायक- राम जेठमलानी
04:50 PM आखिरी पारी में 18 रन बनाकर आउट हुए संगकारा
04:44 PM तीसरा मोर्चा बना सकते हैं पप्पू यादव
बिहार चुनाव में मनचाही सीटें न मिलने से नाराज दिख रहे पप्पू यादव NDA गठबंधन को छोड़कर तीसरे मोर्चे का गठन कर सकते हैं.
04:07 PM पासवान मुख्यमंत्री बनते हैं तो अच्छा होगा: शत्रुघ्न सिन्हा
03:55 PM कोलंबो टेस्ट: भारत ने श्रीलंका को जीत के लिए 413 रनों का लक्ष्य दिया
03:41 PM कोलंबो टेस्ट: भारत का सातवां विकेट गिरा, अश्विन 19 पर आउट
03:40 PM 26 से 28 तक तीन दिन जम्मू-कश्मीर का दौरा करेंगे राहुल गांधी
3:15 PM नेपाल में फिर भूकंप, रिक्टर स्केल पर 5.0 मापी गई तीव्रता
02:53 PM पंजाब पुलिस ने राधे मां को भेजा समन
02:48 PM कोलंबो टेस्ट: चाय तक भारत का स्कोर, 283/5
02:40 PM कोलंबो टेस्ट: शतकवीर रहाणे 126 रन बनाकर आउट
02:35 PM दिल्ली: वसंतकुंज इलाके में 5 साल की बच्ची से रेप, नाबालिग आरोपी गिरफ्तार
02:25 PM पाकिस्तान अपनी मंशा में कामयाब रहा, भारत सरकार इसे समझ नहीं पाई: सिंघवी
02:15 PM NSA वार्ता रद्द होना भारत सरकार की रणनीतिक चूक: अभिषेक मनु सिंघवी
02:12 PM कोलंबो टेस्ट: भारत को चौथा झटका, रोहित शर्मा 34 रन बनाकर आउट
02:05 PM स्मृति ईरानी ने साधा राहुल गांधी पर निशाना
अगर राहुल गांधी कहते हैं कि वो एक इंच जमीन भी किसी को नहीं देंगे तो शायद उनका आशय यह है कि वो खुद लेंगे: स्मृति ईरानी
01:55 PM पटना में बीजेपी कार्यकर्ता बांट रहे हैं मोदी की तस्वीर वाली टीशर्ट
BJP workers distributed shirts with PM Narendra Modi's picture on them in Patna pic.twitter.com/ZHr1BzYE6X
— ANI (@ANI_news) August 23, 2015
01:43 PM राहुल गांधी संसद में दो मिनट बोलने के लिए भी लिखी हुई पर्ची ले जाते हैं: स्मृति ईरानी
राहुल गांधी संसद में दो मिनट बोलने के लिए भी लिखी हुई पर्ची ले जाते हैं: स्मृति ईरानी
Parliament mein jo wo 2 min (Rahul Gandhi) bolna chahte they, wo bhi likh kar laaye: Union HRD Minister Smriti Irani pic.twitter.com/pv2bclAbI2
— ANI (@ANI_news) August 23, 2015
01:33 PM कोलंबो टेस्ट: अजिंक्य रहाणे ने जड़ा शानदार शतक
01:23 PM श्रीनगर: गिलानी के घर के बाहर बेकाबू हुए हालात पर पुलिस ने किया नियंत्रण
01:13 PM हम पाकिस्तान के साथ रिश्ते सुधारने की पहल करते रहेंगे: राजनाथ सिंह
01:03 PM दिल्ली: छह साल की बच्ची से रेप, आरोपी गिरफ्तार
12:55 PM पाकिस्तान का NSA बैठक रद्द करना दुर्भाग्यपूर्ण: संबित पात्रा
12:45 AM 'राजीव गांधी चैरिटेबल ट्रस्ट को मिली अमेठी की 65 एकड़ जमीन'
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने आरोप लगाया है कि सम्राट साइकिल कंपनी के लिए अमेठी के लोगों से ली गई 60-65 एकड़ जमीन
राजीव गांधी चैरिटेबल ट्रस्ट को ट्रांस्फर की गई.
12:30 PM भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ छोटे कामगार हैं: अरुण जेटली
12:18 PM शत्रुघ्न सिन्हा ने ट्वीट कर नीतीश कुमार की तारीफ की
"Welcome our friend Nitish Kumar's pledge not to field candidates with criminal background. Hope, wish & pray that others will follow"
— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) August 23, 2015
12:07 PM श्रीनगर: पुलिस ने गिलानी समर्थकों पर लाठीचार्ज किया
SAS Geelani's supporters protest outside his residence against his detention, Police lathicharge on protesters pic.twitter.com/931cXxLxbW
— ANI (@ANI_news) August 23, 2015
11:55 AM श्रीनगर: हुर्रियत नेता गिलानी के घर के बाहर समर्थकों का प्रदर्शन
11:45 AM कोलंबो टेस्ट: भारत का तीसरा विकेट गिरा, कोहली (10) आउट
11:36 AM विदेश राज्यमंत्री वीके सिंह की बेटी OROP प्रदर्शन में शामिल
11:30 AM ED ने अलगाववादी नेता शब्बीर शाह को भेजा समन
11:20 AM पाकिस्तान डर कर भाग गया: संजय राउत, शिवसेना
Pakistan bhaag gaya hai darr ke maarey: Sanjay Raut, Shivsena on Pak calls off NSA talks with India pic.twitter.com/ITPNU6ZXFD
— ANI (@ANI_news) August 23, 2015
11:15 AM कोलंबो टेस्ट: मुरली विजय 82 रन बनाकर आउट
11:05 AM पाकिस्तान की मंशा आतंकवाद पर बात करने की नहीं है: राजीव प्रताप रूडी
पाकिस्तान की मंशा आतंकवाद पर बात करने की नहीं है: राजीव प्रताप रूडी
Intent is obvious now that they (Pakistan) are not interested in talking on terror: RP Rudy,BJP pic.twitter.com/mOIWcmacEy
— ANI (@ANI_news) August 23, 2015
11:00 AM मैंने पहले भी कहा था कि मुझे VVIP वाली सुरक्षा नहीं चाहिए: रॉबर्ट वाड्रा
10:53 AM गुडगांव में ड्रग्स कंट्रोल विभाग की छापेमारी
गुडगांव में ड्रग्स कंट्रोल विभाग की छापेमारी, भारी मात्रा में बरामद हुए ऑक्सीटोसीन इंजेक्शन
10:50 PM कोलंबो टेस्ट: विजय के बाद रहाणे ने भी जड़ा अर्धशतक
10:45 AM श्रीलंका में चार भारतीय गिरफ्तार, वीजा नियम तोड़ने का आरोप
10:33 AM कोलंबो टेस्ट: मुरली विजय ने जड़ा अर्धशतक
10:23 AM यमुना मैली क्यों, NGT ने केंद्र और दिल्ली सरकार को लगाई फटकार
10:13 AM भारत-श्रीलंका के बीच चौथे दिन का खेल शुरू, दूसरी पारी में भारत का स्कोर 77-1
10:10 AM सैयद अली शाह गिलानी नजरबंद, श्रीनगर में करने वाले थे सेमिनार
09:45 AM भारत-पाक वार्ता रद्द होने से केवल हुर्रियत को फायदा: मनीष तिवारी
The only gainer out of this whole process has been the Hurriyat which has got undeserved publicity:Manish Tewari,Cong pic.twitter.com/f9aXzYnzYB
— ANI (@ANI_news) August 23, 2015
09:35 AM दिल्ली मेट्रो में शराब पीकर पहुंचा पुलिसकर्मी, सामने आया वीडियो
Caught on camera: Drunk Delhi Police cop tumbles in a Delhi Metro (Amateur video/Undated) pic.twitter.com/8oPN3DucM8
— ANI (@ANI_news) August 23, 2015
09:20 AM BJP नेता इलियास खान पठान और उनके बेटे की गोली मारकर हत्या
गुजरात के राजकोट में शनिवार देर रात घर में घुसकर की गई हत्या.
09:10 AM भारत-पाक बातचीत नहीं कर रहे थे, जुबानी कबड्डी खेल रहे थेः मनीष तिवारी
08:50 AM NSA स्तर की बातचीत रद्द करना पाक की धूर्त कूटनीति: निर्मल सिंह
पाकिस्तान की ओर से NSA स्तर की बातचीत रद्द करने के बाद जम्मू-कश्मीर के उपमुख्यमंत्री की पहली प्रतिक्रिया.
08:10 AM दिल्ली में देर रात प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या, 5 गिरफ्तार
दिल्ली के लाजपत नगर की घटना. 5 बदमाशों को पुलिस ने पकड़ा. इनमें दीपक पंडित भी है, जिसकी काफी समय से दिल्ली पुलिस को तलाश थी.
07:50 AM सुबह-सुबह केजरीवाल का ट्वीट- आखिर मोदीजी क्या हासिल करना चाहते हैं?
केजरीवाल ने ट्वीट किया, मोदी सरकार ने सुरेंद्र सिंह को गिरफ्तार किया, 24 घंटे से भी कम समय में उन्हें जमानत मिल गई. आखिर मोदीजी क्या हासिल करना चाहते हैं?
07:41 AM हिंदवाड़ा में मुठभेड़, सेना ने मार गिराए तीन आतंकी
07:35 AM मालगाड़ी बेपटरी, पठानकोट-कठुआ के बीच फंसी 20 ट्रेनें
कठुआ के गोविंदसर रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी का इंजन और पांच बोगियां पटरी से उतर गई. दिल्ली और मुंबई से आने वाली 20 ट्रेनें कठुआ और पठानकोट के बीच रोक दी गई हैं.
07:28 AM अगले दो घंटे में दिल्ली-NCR में भारी बारिश की चेतावनी
07:20 AM हिंदवाड़ा में आतंकियों और सेना में मुठभेड़ के बाद रातभर चला सर्च ऑपरेशन
06:48 AM मेरठ: कार हादसे में घायल लक्ष्मीकांत वाजपेयी खतरे से बाहर
06:30 AM J&K: हंदवाड़ा में सेना की आतंकियों से मुठभेड़
06:07 AM पाक NSA सरताज अजीज अब नहीं आएंगे भारत
04:21 AM FTII छात्रों का साथ देने पुणे जाएगा TMC प्रतिनिधिमंडल
03:24 AM भारत- पाक वार्ता रद्द होने पर अमेरिका ने जताई निराशा
02:59 AM दाऊद इब्राहिम के हैं पाकिस्तान में नौ ठिकाने
01:57 AM दिल्ली: मरीज की मौत के बाद एम्स के ट्रॉमा सेंटर में हंगामा
दिल्ली के एम्स में एक मरीज की मौत के बाद हंगामा शुरू हो गया. मृतक के घरवालों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया है.
01:07 AM असम में बाढ़ ने ली चार और लोगों की जान
लगातार हो रही बारिश के चलते असम में 1400 से अधिक गांव में लगभग 6.5 लाख लोग प्रभावित हुए हैं.
12:02 AM भारत-पाकिस्तान के बीच NSA बातचीत रद्द, MEA ने कहा- दुर्भाग्यपूर्ण
Pakistan's decision is unfortunate. India did not set any preconditions.
— Vikas Swarup (@MEAIndia) August 22, 2015
12:00 AM कार हादसे में यूपी के बीजेपी अध्यक्ष घायल
Uttar Pradesh BJP Chief Laxmikant Bajpai injured in a car accident in Meerut,admitted to hospital
— ANI (@ANI_news) August 22, 2015