scorecardresearch
 

EXCLUSIVE: भारत के डोजियर से डरा PAK, ISI ने बदला दाऊद इब्राहिम का ठिकाना

दाऊद इब्राहिम के पाकिस्तान में होने के पुख्ता सबूत जैसे ही भारतीय एजेंसियों के हाथ लगे, इस अंडरवर्ल्ड डॉन का ठिकाना ही बदल दिया गया. खबर है कि दाऊद को कराची से हटाकर पाकिस्तान के उत्तरी इलाके मुरी में श‍िफ्ट कर दिया गया है.

Advertisement
X
ये है दाऊद इब्राहिम का नया लुक...
ये है दाऊद इब्राहिम का नया लुक...

दाऊद इब्राहिम के पाकिस्तान में होने के पुख्ता सबूत जैसे ही भारतीय एजेंसियों के हाथ लगे, इस अंडरवर्ल्ड डॉन का ठिकाना ही बदल दिया गया. खबर है कि दाऊद को कराची से हटाकर पाकिस्तान के उत्तरी इलाके मुरी में श‍िफ्ट कर दिया गया है.

आजतक की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट के मुताबिक, दाऊद इब्राहिम को रविवार दोपहर को पाकिस्तान की सेना और खु‍फिया एजेंसी आईएसआई के सुरक्ष‍ित ठिकाने में भेजा गया. उसे कराची से मुरी सेना की गाड़ी में भेजा गया.

दाऊद के पाकिस्तानी रहनुमाओं ने भारतीय डोजियर को देखकर इस तरह का फैसला किया. काफी सतर्कता बरतने के बावजूद पाकिस्तान की यह चालबाजी भारत की नजरों से बच न सकी.

गौरतलब है कि दाऊद इब्राहिम 1993 के मुंबई बम ब्लास्ट का गुनहगार है और 257 लोगों की मौत में मोस्ट वांटेड है. देश का यह दुश्मन 22 साल से पाकिस्तान की पनाह में है. हालांकि तमाम सबूतों के बावजूद पाकिस्तान इस बात से लगातार इनकार करता रहा है.

Advertisement
Advertisement