scorecardresearch
 

17 जुलाई 2014: दिन भर की बड़ी खबरें

देश, दुनिया, महानगर, खेल, आर्थिक और बॉलीवुड में क्‍या कुछ हुआ. जानने के लिए यहां पढ़ें समय के साथ साथ खबरों का लाइव अपडेशन...

Advertisement
X
यूक्रेन की सीमा पर मिसाइल से विमान पर हुआ हमला
यूक्रेन की सीमा पर मिसाइल से विमान पर हुआ हमला

11:05PM लॉर्ड्स टेस्ट: पहले दिन का खेल खत्म, भारत 290/9
लॉर्ड्स टेस्ट: भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन का खेल समाप्त होने तक नौ विकेट पर 290 रन बना लिए.

10:47PM लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर शतक जमाने के बाद पवेलियन लौटे रहाणे, भारत-279/9

22:00 यूक्रेन में रूस सीमा के पास मलेशियाई विमान पर हमला, 295 की मौत की खबर
आतंकी हमले की आशंका, बताया जा रहा है कि बक लॉन्चर से मिसाइल छोड़ी गई. यूक्रेन ने साफ कर दिया है कि हमला उसकी ओर से नहीं हुआ.

08:42 PM मलेशिया एयरलाइंस का विमान दुर्घटनाग्रस्त
मलेशिया का एक विमान क्रैश हो गया है. एम्सटरडम से क्वालालंपुर जा रहा बोइंग 777 विमान यूक्रेन के पास हादसे का शिकार हुआ है. विमान में 280 यात्री और 15 क्रू मेंबर्स सवार थे.

Advertisement

08:05 PM लोकसभा में छत से पानी टपकने की शिकायत
सांसदों ने व्यवस्था पर उठाए सवाल

08:00 PM लॉर्ड्स टेस्ट: भारत का छठा विकेट गिरा, जडेजा 3 रन बनाकर आउट

07:55 PM लॉर्ड्स टेस्ट: भारत का पांचवा विकेट गिरा, धोनी 1 रन बनाकर आउट

07:53 PM दिल्ली BJP ने बिजली के लिए केंद्र से 800 करोड़ की सब्सिडी मांगी
शुक्रवार को केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली पेश करेंगे दिल्ली का बजट

07:47 PM बिजली के दाम बढ़ने से BJP नेता जगदीश मुखी नाराज, जेटली से मिले
बीजेपी के सरकार बनाने की स्थिति में जगदीश मुखी सीएम पद की रेस में सबसे आगे माने जा रहे हैं. दिल्ली में आज ही बिजली 8.32 फीसदी महंगी होने का ऐलान किया गया है.

07:35 PM जडेजा-एंडरसन विवाद की सुनवाई 22 जुलाई को
21 जुलाई को खत्म होगा दूसरा टेस्ट मैच

07:26 PM सोमवार को फलस्तीन मुद्दे पर चर्चा करेगी सरकार
सूचना-प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बताया कि सोमवार को सरकार रेल बजट और गाजा मुद्दे पर चर्चा करेगी.

06:52 PM BJP MLA आरपी सिंह ने केजरीवाल को 1 करोड़ का कानूनी नोटिस भेजा
बीजेपी विधायक आरपी सिंह ने आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल को कानूनी नोटिस भेजकर एक करोड़ रुपये का हर्जाना मांगा है. केजरीवाल ने आरोप लगाया था कि दिल्ली में सरकार बनाने के लिए बीजेपी खऱीद-फरोख्त कर रही है.

Advertisement

06:45 PM कल दिल्ली का बजट पेश करेंगे केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली
साल 2014-15 के लिए दिल्ली का बजट पेश करेंगे केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली, दिल्ली में लगा है राष्ट्रपति शासन.

06:40 PM दिल्ली के मंडावली में पति ने पत्नी को मारा चाकू
पति पहले घर में घुसा, पत्नी को हैप्पी बर्थडे बोला और फिर चाकू से ताबड़तोड़ वार किए. महिला को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आरोपी फरार है.

06:27 PM लॉर्ड्स टेस्ट: भारत को तीसरा झटका, विराट कोहली आउट

06:20 PM अगले साल 18 हजार से ज्यादा छंटनियां करेगा माइक्रोसॉफ्ट
टेक्नोलॉजी की कंपनी माइक्रोसॉफ्ट 39 साल के इतिहास में अपनी सबसे बड़ी छंटनी करेगी.

06:03 PM कोर्ट के आदेश के बाद निकाले जाएंगे बदायूं रेप पीड़िताओं के शव
मेडिकल बोर्ड ने शव निकालने की सिफारिश की. कोर्ट के आदेश के बाद निकाले जाएंगे शव.

05:40 PM लॉर्ड्स टेस्ट: लंच तक भारत का स्कोर 73/2
विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा क्रीज पर

05:25 PM बिजली के दाम बढ़ाने पर जवाब दे BJP: AAP नेता आशुतोष
AAP नेता आशुतोष बोले, 'बीजेपी ने दिल्ली बिजली के दाम 30 फीसदी घटाने का वादा किया था. अब दामों में बढ़ोतरी पर उन्हें जवाब देना चाहिए.'

 

 

05:22 PM रसायन-उर्वरक मंत्री अनंत कुमार के दफ्तर में आग
शास्त्री भवन की तीसरी मंजिल के कमरा नंबर 315 में आग, यहां है मंत्री अनंत कुमार का दफ्तर, फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची. आग पर काबू पाया गया.

Advertisement

05:12 PM लॉर्ड्स टेस्ट: टीम इंडिया को दूसरा झटका, मुरली विजय आउट
24 रन बनाकर प्लंकेट का शिकार बने विजय, विराट कोहली क्रीज पर आए.

05:10 PM पश्चिमी दिल्ली में बारिश

05:00 PM 24 जुलाई से एयरपोर्ट मेट्रो का किराया 40 फीसदी घटेगा
कम से कम 20 और ज्यादा से ज्यादा 100 रुपये होगा किराया.

04:48 PM महाराष्ट्र सरकार में मंत्री पद से सोमवार को इस्तीफा देंगे नारायण राणे
पार्टी से नाराज चल रहे हैं राणे. उन्होंने कहा है कि वह मंत्री पद से इस्तीफा देंगे, पार्टी से नहीं.

03:56 PM बिजली दामों के खिलाफ प्रदर्शन करेगी AAP
दिल्ली में बिजली के बढ़े दामों के खिलाफ शहर भर में प्रदर्शन करेगी आम आदमी पार्टी.

03:50 PM बिजली के दाम बढ़ने से पड़े बोझ को टाला जा सकता था: मुखी
दिल्‍ली में बीजेपी के विधायक जगदीश मुखी ने कहा है कि दिल्‍ली में बिजली के दाम बढ़ने से जनता पर पड़े बोझ को टाला जा सकता था.

03:45 PM IND vs ENG दूसरा टेस्‍ट: भारत को लगा पहला झटका
भारत और इंग्‍लैंड के बीच लॉर्ड्स में खेले जा रहे दूसरे टेस्‍ट मैच में भारत को पहला झटका लग गया है. ओपनर शिखर धवन 7 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं. धवन को एंडरसन ने गैरी बैलेंस के हाथों कैच आउट कराया.

Advertisement

03:10PM दिल्‍ली में 8.32 फीसदी बढ़े बिजली के दाम
डीईआरसी के अध्‍यक्ष पीडी सुधाकर ने दिल्‍ली में बिजली की नई दरें घोषित कीं 0-200 तक यूनिट बिजली में 10 पैसे की बढ़ोतरी की गई है, जबकि 200-400 यूनिट के स्‍लैब में 15 पैसे की बढ़ोतरी की गई है. 400-800 के स्‍लैब में अब दिल्‍लीवासियों को प्रति यूनिट 50 पैसे ज्‍यादा बिल चुकाना होगा.

इसके अलावा 800-1200 में 1.10 पैसे प्रति यूनिट की बढ़ोतरी की गई है और 1200 से ज्‍यादा यूनिट खर्च करने पर 1.75 पैसे प्रति यूनिट ज्‍यादा बिल आएगा. दिल्‍ली में बिजली के दाम 8.32 फीसदी तक बढ़ गए हैं.

 

03:03PM IND vs ENG दूसरा टेस्‍ट: इंग्‍लैंड ने टॉस जीता, पहले बल्‍लेबाजी करेगा भारत

02:15PM ISIS के सोशल मीडिया पर ऑडियो-वीडियो को ब्‍लॉक करने की तैयारी
ISIS आतंकवादी गुट द्वारा सोशल मीडिया में अपलोड किए गए ऑडियो-वीडियो को ब्‍लॉक करेगा गृह मंत्रालय.

02:11PM नैनीताल, अल्‍मोड़ा, बागेश्‍वर, पौड़ी में भारी बारिश की चेतावनी
उत्तराखंड में नैनीताल, अल्‍मोड़ा, बागेश्‍वर, पौड़ी और उधमसिंह नगर के दूर-दराज के इलाकों में अगले 48 घंटे में भारी बारिश की चेतावनी.

0l:59PM वैदिक पर ऋषिकेश कोतवाली में केस दर्ज
पाकिस्‍तानी आतंकवादी हाफिज सईद से मुलाकात करने के बाद पत्रकार वेद प्रताप वैदिक की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रहीं. ऋषिकेश कोतवाली में उनके खिलाफ एक और केस दर्ज हो गया है.

Advertisement

01:57PM बीजेपी डरी हुई है: सोमनाथ भारती
दिल्‍ली के पूर्व कानून मंत्री और आप नेता सोमनाथ भारती ने कहा है कि बीजेपी किस बात का इंतजार कर रही है? क्‍यों नहीं वे दिल्‍ली विधानसभा को भंग कर देते. उन्‍होंने कहा- बीजेपी बुरी तरह से डरी हुई है.

01:55 PM देश के 45 पावर प्‍लांट में कोयले की कमी, 7 दिन का बचा स्‍टॉक

01:52PM बिजली के दाम बढ़े तो दिल्‍लीवासियों के लिए बुरा होगा: सिसोदिया
आप नेता मनीष सिसोदिया ने कहा है कि अगर आज बिजली के दाम बढ़े तो ये दिल्‍लीवासियों के लिए बहुत बुरा होगा. उन्‍होंने कहा हम दिल्‍ली की जनता के लिए लड़ेंगे.

01:49PM आम आदमी पार्टी कांग्रेस को बदनाम कर रही है: हसन अहमद
कांग्रेस विधायक हसन अहमद का कहना है कि दिल्‍ली कांग्रेस में फूट की खबर बिल्‍कुल झूठी है और उन्‍होंने आम आदमी पार्टी पर उन्‍हें बदनाम करने का आरोप लगाया.

01:45PM उच्‍चायोग को वैदिक-हाफिज सईद मुलाकात की जानकारी नहीं थी: सुषमा
विदेश मंत्री सुषमा स्‍वराज ने कहा है कि पाकिस्‍तान में भारतीय उच्‍चायोग से मिली जानकारी के अनुसार उन्‍हें वैदिक की हाफिज सईद से मुलाकात के बारे में कोई जानकारी नहीं थी.

01:33PM मेरठ: महिला का शव पेड़ से बंधा पाया गया
मेरठ के हस्तिनापुर थाना क्षेत्र में एक महिला का शव पेड़ से बंध हुआ पाया गया. गला दबाकर हत्‍या होने की आशंका जतायी जा रही है. पुलिस ने शव को पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई है. महिला घरों में नौकरानी का काम करती थी.

Advertisement

01:28PM मुलायम सिंह ने बीजेपी को सुनाई खरी-खरी
सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह ने अपने बजट भाषण में बीजेपी को खरी-खरी सुनाई है. उनहोंने कहा बुरे दिनों की शुरुआत हो गई है. सरकार बनते ही 25 फीसदी महंगाई बढ़ गई, लेकिन सरकार ने कुछ नहीं किया. उन्‍होंने कहा कि बीजेपी ने जनता को ठगा है और उन्‍हें इसका फल भुगतना होगा. उन्‍होंने कांग्रेस पर भी भड़ास उतारी और बोले, कांग्रेस ने बहुत समय तक मौज की, अब तो संघर्ष करो-सड़क पर उतरो. उन्‍होंने कहा-हम तो कांग्रेस का साथ देते-देते ही हार गए.

01:13PM कुछ प्‍लांट में कोयले की कमी, हालात सुधारने की कोशिश: पीयूष गोयल
केंद्रीय बिजली मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि ये सच्‍चाई है कि कुछ प्‍लांटों में कोयले की कमी है. उन्‍होंने कहा हालात सुधारने के लिए सरकार कोशिश कर रही है.

01:07PM जम्‍मू के आरनिया में पाकिस्‍तान की ओर से फायरिंग
जम्‍मू के आरनिया में पाकिस्‍तान की ओर से एक बार फिर फायरिंग शुरू हो गई है. सेना ने रेड अलर्ट जारी किया.

01:00 PM घुसपैठ मामले में गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने दी सफाई
घुसपैठ मामले में केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने दी सफाई, बोले- कई बार चीनी सैनिक हमारी सीमा में घुस आते हैं और कई बार हम उन्‍हें पीछे धकेल देते हैं.

12:50PM झूठे आरोप लगाते हैं केजरीवाल-आशुतोष: बीजेपी
बीजेपी नेता नलिन कोहली का कहना है कि केजरीवाल हों या आशुतोष उनके पास लोगों पर झूठे आरोप लगाने के अलावा और कोई काम नहीं है.

12:38PM दिल्‍ली में बीजेपी की सरकार किसी कीमत पर नहीं बनने देंगे: सिसोदिया
आप नेता मनीष सिसोदिया ने कहा है कि दिल्‍ली में बीजेपी की सरकार किसी भी कीमत पर नहीं बनने देंगे. उन्‍होंने कहा हम चाहते हैं कि दिल्ली में चुनाव हों. उन्होंने कहा, सुना है आज से बिजली की कीमतें बढ़ायी जा रही हैं. सिसोदिया ने कहा- सरकार को चाहिए की आज से ही बिजली की दरें कम की जाएं.

12:32PM झूठे आरोप लगाना केजरीवाल की पुरानी आदत: गडकरी
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने केजरीवाल के आरोपों पर बोलते हुए कहा कि झूठे आरोप लगाना उनकी पुरानी आदत है. उन्‍होंने कहा, केजरीवाल घूस देने और लेने वालों के नाम क्‍यों नहीं उजागर कर देते. उन्‍होंने कहा यह उनका पब्लिसिटी स्‍टंट है. गडकरी ने यह भी कहा कि बीजेपी ने अभी तक दिल्‍ली में सरकार बनाने के बारे में कोई फैसला नहीं किया है.

12:13PM बिजनौर ग्रामीण बैंक से 3 लाख की लूट, मैनेजर घायल

12:10PM मेट्रो लापरवाही: ट्रेन ऑपरेटर को सस्‍पेंड किया गया
येलो लाइन मेट्रो में सुबह 9.40 बजे अर्जनगढ़ से घिटोरनी के बीच लेफ्ट साइड का दरवाजा खुला रह गया था. इस घटना को ट्रेन ऑपरेटर की गलती मानते हुए डीएमआरसी ने ऑपरेटर को तुरंत प्रभाव से सस्‍पेंड कर दिया है और मामले की जांच कर रहा है.

12:00PM किस आधार पर दिल्‍ली में सरकार बनाना चाहती है बीजेपी: सिसोदिया
आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया का कहना है कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पूछना चाहते हैं कि बीजेपी किसी आधार पर दिल्‍ली में सरकार बनाने की कोशिश कर रही है, जबकि उनके पास विधायकों का संख्‍या बल नहीं है.

11:58AM दिल्‍ली में बिजली की नई दरों की घोषणा आज, बढ़ सकते हैं दाम
दिल्‍ली में बिजली की दरें एक बार फिर बढ़ सकती हैं. डीईआरसी आज दोपहर 3 बजे नई दरों की घोषणा करेगी.

11:25AM सुप्रीम कोर्ट ने बाबू सिंह कुश्‍वाह की जमानत याचिका खारिज की

11:19AM बीजेपी खरीद-फरोख्‍त नहीं करती: राजनाथ सिंह
दिल्‍ली में सरकार बनाने की सुगबुगाहट के बीच राजनाथ सिंह ने कहा है कि बीजेपी खरीद-फरोख्‍त नहीं करती है और ना करेगी.

11:12AM मोदी की हवा है तो दिल्‍ली में चुनाव कराए बीजेपी: भगवंत मान
आम आदमी पार्टी के नेता भगवंत मान का कहना है कि एक तरफ बीजेपी नैतिकता की बात करती है और दूसरी तरफ विधायकों को खरीदने की कोशिश करती है. अगर मोदी की हवा है तो उन्‍हें दिल्‍ली में चुनाव कराने चाहिए.

11:10AM एंडरसन पर बैन लगना चाहिए: कीर्ति आजाद
पूर्व क्रिकेटर कीर्ति आजाद ने कहा है कि एंडरसन ने जो कुछ किया उसके लिए उन पर बैन लगना चाहिए.

11:02AM गे राइट पर बोले हर्षवर्धन, हर किसी को समाज में रहने का हक
गे राइट पर केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री डॉक्‍टर हर्षवर्धन ने कहा कि यहां हर किसी को समाज में रहने का हक है और हर सरकार को हर व्‍यक्ति के मानवाधिकारों का सम्‍मान करना चाहिए. इसके अलावा उन्‍होंने दिल्‍ली में बीजेपी के सरकार बनाने की सुगबुगाहट पर कहा कि मैं इस बारे में कुछ नहीं कह सकता, पार्टी नेता इस बारे में निर्णय लेंगे.

10:58AM दरवाजा बंद नहीं हुआ और अर्जनगढ़ से घिटोरनी पहुंची दिल्‍ली मेट्रो
दिल्‍ली मेट्रो में गुरुवार सुबह भयंकर लापरवाही देखने को मिली और बडा हादसा होते-होते टल गया. दरवाजे खुले रह गए ओर मेट्रो अर्जनगढ़ स्टेशन से घिटोरनी पहुंच गई और यात्रियों में अफरातफरी मच गई.

10:56AM अपने विधायकों का ध्‍यान रखें केजरीवाल: शिवसेना
शिवसेना नेता संजय राउत ने दिल्‍ली के पूर्व मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सलाह दी है कि वे अपने विधायकों का ध्‍यान रखें. उन्‍होंने कहा, जब उन्‍हें दिल्‍ली में काम करने का मौका मिला तो उन्‍होंने काम किया नहीं और अब शिकायत करते फिर रहे हैं.

10:53AM इस बार मुस्लिम वोट बैंक की राजनीति नहीं चली: शिव सेना
शिव सेना नेता संजय राउत ने कहा है कि यह देश हर किसी का है, यहां हर कोई एक समान है. इस बार मुस्लिम वोट बैंक की राजनीति ने काम नहीं किया.

10:49AM दिल्‍ली में जनादेश बीजेपी को‍ मिला, हमारे पास सबसे ज्‍यादा विधायक: परवेश वर्मा
बीजेपी नेता परवेश वर्मा का कहना है कि दिल्‍ली में क्‍या चल रहा है अभी कुछ नहीं कहा जा सकता. उन्‍होंने कहा, लेकिन अब दिल्‍ली में सरकार बन जानी चाहिए. उन्‍होंने कहा दिल्‍ली में जनादेश बीजेपी को मिला है, क्‍योंकि बीजेपी के पास सबसे ज्‍यादा विधायक हैं.

10:44AM लगता है सरकार बन जाएगी, चुनाव में पैसा बर्बाद क्‍यों करें: स्‍वामी
बीजेपी नेता सुब्रह्मण्‍यम स्‍वामी का कहना है, ‘मुझे लगता है दिल्‍ली में सरकार बन जाएगी, फिर चुनाव में पैसा बर्बाद क्‍यों हो.’

10:38AM बीजेपी-उपराज्‍यपाल में डील, अब कहां गई नैतिकता: आशुतोष
आम आदमी पार्टी के नेता आशुतोष ने पूछा है, ‘बीजेपी की नैतिकता को अब क्‍या हो गया है?’ उन्‍होंने कहा बीजेपी और एलजी के बीच एक डील हुई है.

10:35AM खरीद-फरोख्‍त बीजेपी के लिए नई बात नहीं: तारिक अनवर
एनसीपी नेता तारिक अनवर ने कहा है कि अच्‍छा होगा कि दिल्ली में फिर से चुनाव हों. विधायकों की खरीद फरोख्‍त बीजेपी के लिए कोई नई बात नहीं है.

10:28AM काबुल आतंकी हमला: सभी आतंकवादी मारे गए, ऑपरेशन पूरा
काबुल में भारतीय समयानुसार गुरुवार सुबह 5.30 बजे से एयरपोर्ट पर चल रहे आतंकी हमले में अधिकारियों को बड़ी सफलता हाथ लगी है. चारों आतंकवादी मारे जा चुके हैं और इस तरह से ऑपरेशन पूरा हो गया है.

10:25AM केजरीवाल की सच्‍चाई उजागर हो गई है: नकवी
मुख्‍तार अब्‍बास नकवी ने कहा है कि केजरीवाल जो भी कर रहे हैं ये कुंठा का परिणाम है और उनकी सच्‍चाई उजागर हो चुकी है.

10:22AM वैदिक मामले में सरकार ने अपना रुख साफ किया: नकवी
बीजेपी नेता मुख्‍तार अब्‍बास नकवी का कहना है कि वैदिक मामले में सरकार ने अपना रुख साफ कर दिया है और इस मामले को देख रही है. ये विषय यहीं खत्‍म हो जाना चाहिए.

10:20 AM एक आश्रम में हैं रामदेव, रास्‍ते में फंसे होने की खबर गलत
योगगुरु बाबा रामदेव और उनके 400 शिष्‍य गंगोत्री यात्रा पर गए हैं. रामदेव व उनके शिष्‍य वहां एक आश्रम में रुके हुए हैं, उनके रास्‍ते में फंसे होने की खबर गलत.

09:58AM एलजी ने केजरीवाल को मिलने का समय नहीं दिया
दिल्‍ली के पूर्च मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने सभी विधायकों के साथ लेफ्टिनेंट से मिलने का समय मांगा, लेकिन कल से बजट सत्र शुरू होने के कारण एलजी ने समय नहीं दिया.

09:51AM भारी बारिश के कारण अमरनाथ यात्रा रुकी

09:45AM सरकार बनाने का न्‍यौता मिला तो विचार करेंगे: बीजेपी
दिल्‍ली बीजेपी अध्‍यक्ष सतीश उपाध्‍याय ने कहा है कि अगर लेफ्टिनेंट गवर्नर हमें सरकार बनाने के लिए बुलाते हैं तो हम इस पर विचार करेंगे और फिर जवाब देंगे.

09:43AM 18 जुलाई को नागपुर में भागवत से मिलेंगे अमित शाह
नव निर्वाचित बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह 18 जुलाई को नागपुर में संघ मुख्यालय में संघ प्रमुख मोहन भागवत से मुलाकात करेंगे. अध्यक्ष बनने के बाद शाह-भागवत की नागपुर संघ मुख्यालय में पहली मुलाकात होगी.

09:40AM तालिबान ने ली काबुल एयरपोर्ट हमले की जिम्‍मेदारी

09:26AM काबुल आतंकी हमला: 3 आतंकवादी मार गिराए गए
काबुल में हुए आतंकी हमले में तीन आतंकियों को मार गिराया गया है. इसी के साथ बिल्डिंग का चौथा फ्लोर आतंकवादियों से खाली करा लिया गया है. अभी एक और मंजिल पर आतंकियों के होने की आशंका है.

09:23AM जहानाबाद में महिला आरजेडी नेता की निर्वस्‍त्र करके पिटाई
बीती रात बिहार के जहानाबाद मेँ एक औरत को लोगों ने निर्वस्‍त्र करके पीटा. लोगों ने महिला पर हत्‍या का आरोप लगाया और निर्वस्‍त्र कर पीटाई कर दी. चौंकाने वाली बात ये रही कि पुलिस पूरी घटना पर मूक दर्शक बनी रही. घटना देर रात करीब दो की है. शाम में एक युवक की हत्‍या के बाद संगीता देवी पर हत्‍या का आरोप लगा और रात होते-होते लोगो का गुस्‍सा इस कदर फूटा कि आरजेडी नेता संगीता देवी को लोगो ने ढूंढकर पकडा़ और जमकर पिटाई की.

09:11AM फिलहाल वैदिक से पूछताछ नहीं करेगी NIA
2 जुलाई को आतंकवादी पाकिस्‍तानी हाफिज सईद से मुलाकात के मामले में वेद प्रताप वैदिक से NIA फिलहाल पूछताछ नहीं करेगी. संसद हमले और मुंबई ट्रेन धमाकों का आरोपी हाफिज सईद जमात-उद-दावा का प्रमुख है.

08:50AM रात भर जम्‍मू के आरएस पुरा सेक्‍टर में बॉर्डर के दोनों ओर से फायरिंग
बुधवार को जम्‍मू के आरएस पुरा सेक्‍टर में आर्निया इलाके में पाकिस्‍तान की ओर से हुई फायरिंग में एक बीएसएफ जवान शहीद हो गया था. इसके बाद बुधवार रात भर बॉर्डर के दोनों ओर से गोलीबारी होती रही. दोनों तरफ से मीडियम और लाइट मशीन गन का इस्‍तेमाल हुआ.

08:45AM काबुल एयरपोर्ट के बाहर बिल्डिंग पर आतंकी हमला, रॉकेट दागे
गुरुवार सुबह अफगानिस्‍तान की राजधानी काबुल के अंतरराष्‍ट्रीय एयरपोर्ट के बाहर एक बिल्डिंग पर आतंकी हमला हुआ. आतंकियों ने बिल्डिंग पर रॉकेट दागे. काबुल एयरपोर्ट के पास आतंकी हमला सुबह करीब साढ़े पांच बजे शुरू हुआ, हालांकि अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

08:28AM बिहार के जमुई में ट्रेन में लूटपाट
बिहार के जमुई में ट्रेन में लूटपाट, बुधवार देर रात छपरा-टाटा एक्‍सप्रेस में हुई लूट की घटना. करीब 20 लाख रुपये के कैश और सामान की लूट.

08:20AM क्‍या विधायकों की खरीदफरोख्‍त को बढ़ावा देंगे एलजी: केजरीवाल
आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्‍ली के पूर्व मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया है कि क्या लेफ्टिनेंट गवर्नर किसी भी पार्टी को विधायकों की संख्‍या देखे बिना सरकार बनाने के लिए आमंत्रित करेंगे. उन्‍होंने कहा है, अगर एलजी किसी ऐसी पार्टी को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित करते हैं जिसके पास संख्‍या बल नहीं है तो वे खरीदफरोख्‍त को बढ़ावा देंगे. उन्होंने कहा कि एलजी को चाहिए कि वे पहले बीजेपी से उन विधायकों की लिस्‍ट मांगें जो उन्‍हें समर्थन दे रहे हैं.

केजरीवाल ने कहा है कि जब बीजेपी एक बार दिल्‍ली में सरकार बनाने से मना कर चुकी है तो क्‍या लेफ्टिनेंट गवर्नर एक बार फिर उन्हें सरकार बनाने के लिए आमंत्रित करेंगे.

 

07:59AM दिल्‍ली: नशा मुक्ति केंद्र से भागे 5 जुवेनाइल
दिल्‍ली के मुखर्जी नगर के नशा मुक्ति केंद्र से 5 नाबालिग बच्चे भागे. खिड़की की रॉड तोड़कर भागे सभी जुवेनाइल. यहां पर उन बच्चों को रखा जाता है जो नशा करते हैं.

तमिलनाडु में सात परिवार के 33 व्यक्तियों को रिहा कराया गया
तमिलनाडु के सलेम जिले में थारामंगलम के सात परिवारों के 16 बच्चों सहित 31 व्यक्तियों को आंध्र प्रदेश में बंधुआ मजदूरी से छुड़ाया गया.

06:52AM शिरडी के साईं मंदिर के चढ़ावे पर भड़के शंकराचार्य स्वरुपानंद
अब शिरडी के साईं मंदिर के चढ़ावे पर भड़के शंकराचार्य स्वरुपानंद, कहा- जरुरतमंदों को है दान की जरूरत, ना की इस तरह के ट्रस्टों को.

06:10AM लद्दाख में घुसपैठ की कोशिश में लगे थे चीनी सैनिक
फिर दिखी चीन दगाबाजी, जब ब्रिक्स में चीनी राष्ट्रपति से हाथ मिला रहे थे प्रधानमंत्री मोदी, लद्दाख में घुसपैठ की कोशिश में लगे थे चीनी सैनिक.

05:30 दिल्ली में जल्द बन सकती है बीजेपी की सरकार
दिल्ली में जल्द बन सकती है बीजेपी की सरकार. सूत्रों की खबर- फॉर्मूले पर लगी मुहर, सीएम की रेस में जगदीश मुखी आगे. सिर्फ है मोदी का इंतजार.

04:55 AM शिवसेना ने की वैदिक की गिरफ्तारी की मांग
मोस्ट वांटेड हाफिज सईद से मिलकर मुकदमेबाजी में फंसे वैदिक, वाराणसी में दर्ज हुआ राजद्रोह का केस. शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने की गिरफ्तारी की मांग.

04:01AM दिल्‍ली पुलिस ने दो वांटेड अपराधियों को पकड़ा
दिल्‍ली पुलिस और दो वांटेड अपराधियों के बीच बुधवार गाजियाबाद के मोहन नगर में एनकाउंटर हुआ. अपराधी गुरमीत और मिथुन 90 लाख की डकैती के केस में पुलिस ढूंढ़ रही थी. पुलिस की फायरिंग में मिथुन घायल हो गया और उसे अस्‍पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया है.

02:20AM दिल्‍ली: IIT गेट के पास सड़क दुर्घटना में दो की मौत
दिल्‍ली के आईआईटी गेट के पास एक सड़क दुर्घटना में दो बाइक सवार युवकों की मौत हो गई.

01:15AM नागपुर: पवनी में दो गुटों के बीच झगड़े में एक की मौत
नागपुर के पास पवनी में दो गुटों के बीच झगड़े में फायरिंग, एक की मौत, दो घायल. पुलिस की दो गाड़ी जलाई.

12:05 AM श्रीलंकाई नौसेना ने 39 मछुआरों को हिरासत में लिया

12:01 AM गाजियाबाद के मोहननगर में दिल्ली पुलिस ने किया एनकाउंटर
दिल्ली पुलिस ने एक बदमाश का गाजियाबाद के मोहननगर में एनकाउंटर कर दिया. फायरिंग में एक अन्य बदमाश घायल हो गया. दोनों 90 लाख की डकैती के केस में वांछित थे.

Advertisement
Advertisement