scorecardresearch
 

हज तीर्थ यात्रियों को ले जाने के लिए भोपाल से पहला विमान 17 सितंबर को

इस वर्ष हज तीर्थ यात्रियों को ले जाने लिए भोपाल से सऊदी अरब के लिए पहला विमान 17 सितंबर को उड़ान भरेगा.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

इस वर्ष हज तीर्थ यात्रियों को ले जाने लिए भोपाल से सऊदी अरब के लिए पहला विमान 17 सितंबर को उड़ान भरेगा.

मध्यप्रदेश हज कमेटी के अध्यक्ष सनव्वर पटेल ने कहा, ‘इस वर्ष हज तीर्थ यात्रियों को ले जाने लिए भोपाल से सऊदी अरब के लिए कुल मिलाकर पांच विमान 17 सितंबर से 21 सितंबर तक उड़ान भरेंगे. इन विमानों में यहां से कुल मिलाकर 1,200 यात्री जाएंगे. हरेक विमान में 240 यात्री होंगे.’

उन्होंने कहा कि भारतीय हज कमेटी ने इंडियन एयरलाइंस और सउदी एयरलाइंस के अधिकारियों के साथ मिलकर मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से हज यात्रियों को ले जाने के लिए एक कार्यक्रम बनाया है.

पटेल ने बताया कि 21 सितंबर के बाद इंदौर हवाईअड्डे से यात्रियों को हज पर ले जाने के लिए अब तक उन्हें कोई कार्यक्रम नहीं मिला है.

उन्होंने कहा, ‘इंडियन एयरलाइंस और सऊदी एयरलाइंस दोनों ही तीर्थयात्रियों को अच्छी सुविधाएं देने के लिए सहमत हो गए हैं.’

Advertisement
Advertisement