ब्रिटिश एयरवेज विमान में मशहूर सरोद वादक उस्ताद अमजद अली खान का सरोद गायब होने के बाद फिल्मकार मीरा नायर का बैग भी उसी कंपनी के एक विमान में खो गया है.
‘सलाम बॉम्बे’ की 56 वर्षीय निर्देशक ने कहा कि उनके बैग का पिछले आठ दिन से कोई पता नहीं है और कंपनी ने उनकी शिकायत पर कोई जवाब नहीं दिया है.
नायर ने ट्विटर पर पोस्ट किया है, ‘बिना बैग के आठ दिन हो गए. ब्रिटिश एयरवेज ने कुछ भी नहीं बताया है. मैं सिल्वर कार्ड सदस्य हूं, बिना कार्ड के क्या करूं. ब्रिटिश एयरवेज से यात्रा अब बंद करनी होगी.’
इससे पहले, पिछले सप्ताह खान का सरोद तब खो गया था जब वह ब्रिटिश एयरवेज के विमान से लंदन से दिल्ली आ रहे थे. इस सरोद के साथ उनका 45 साल से नाता था. हालांकि, बाद में उनका सरोद मिल गया.