तमिलनाडु के तिरुनेलवेली में गुरुवार को एआईएडीएमके और एएमएमके पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई. पलायमकोट्टई में एक स्वागत समारोह के दौरान एआईएडीएमके और एएमएमके कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए और दोनों ओर से जमकर मारपीट हुई. इस हमले में एक पत्रकार भी घायल हो गया है. इलाके में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है.
एएमएमके टीटीवी दिनाकरन की पार्टी है. दिनाकरन पहले एआईएडीएमके में ही थे लेकिन जयललिता के निधन के बाद पार्टी में बगावत हो गई और टीटीवी दिनाकरन बाहर हो गए. तमिलनाडु में एएमएमके का मुख्य मुकाबला एआईएडीएमके से ही है. दोनों पार्टियों में कांटे की टक्कर रहती है. अभी हाल में एएमएमके के प्रचार सचिव थांगा तमिलसेल्वन अपने समर्थकों के साथ द्रविड़ मुन्नेत्र कड़गम (द्रमुक) में शामिल हो गए. तमिलसेल्वन ने कहा कि अकेले स्टालिन ही राज्य को सुशासन दे सकते हैं.
मूल रूप से एडीएमके से जुड़े रहे तमिलसेल्वन ने बाद में एएमएमके नेता टीटीवी दिनाकरन का हाथ थाम लिया था. वे उन 18 विधायकों में से एक थे जिन्हें तमिलनाडु विधानसभा अध्यक्ष पी. धनपाल ने पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते अयोग्य घोषित किया था.