scorecardresearch
 

Perambalur Election Result: DMK ने AIADMK को 4 लाख से अधिक वोटों से हराया

Lok Sabha Chunav Perambalur Result 2019 पेरंबलूर से DMK के T R Paarivendhar ने AIADMK के N R Sivapathy को 403518 वोटों से हराया. R Paarivendhar को 683697 और R Sivapathy को 279439 वोट मिले.

Advertisement
X
Perambalur Lok Sabha Election Result 2019
Perambalur Lok Sabha Election Result 2019

तमिलनाडु राज्य की पेरंबलूर लोकसभा सीट के नतीजे आ गए हैं. DMK के T R Paarivendhar ने AIADMK के N R Sivapathy को 403518 वोटों से हराया. R Paarivendhar को 683697 और R Sivapathy को 279439 वोट मिले.

ये रहे नतीजे

22_052419105819.jpg

कब और कितनी हुई वोटिंग

तमिलनाडु के पेरंबलूर में लोकसभा चुनाव के लिए 18 अप्रैल को वोट डाले गए. यहां के मतदाताओं ने दूसरे चरण की वोटिंग के तहत अपने वोट का इस्तेमाल किया. चुनाव आयोग के आंकड़े के मुताबिक राज्य में कुल 71.87 फीसदी मतदान हुआ. वहीं पेरंबलूर में 78.70 फीसदी वोटिंग हुई.

Lok Sabha Election Results 2019 LIVE: देखें पल-पल का अपडेट

कितने प्रत्याशी हैं मैदान में

पेरंबलूर लोकसभा सीट पर AIADMK ने N R Sivapathy को उम्मीदवार बनाया है, जबकि DMK ने T R Paarivendhar पर दांव लगाया है. वहीं बीएसपी ने आर मुथुलक्ष्मी को टिकट दिया है.

Advertisement

2014 का जनादेश

2014 के लोकसभा चुनाव में एआईएडीएमके के आरपी मारुतराजा ने यहां जीत दर्ज की थी.

सामाजिक ताना-बाना

पेरंबलूर की जनसंख्या 5.65 लाख है. इनमें 282,157 पुरुष और 283,066 महिलाएं हैं. यहां पुरुषों की तुलना में महिलाएं ज्यादा हैं. पेरंबलूर लोकसभा सीट के तहत छह विधानसभा सीटें आती हैं. जिनमें थुरईयूर (सुरक्षित), पेरंबलूर (सुरक्षित), लालगुडी, मुसीरी, मनचनालूर और कुलीथलाई शामिल हैं. इस इलाके में डीएमके और एआईएडीएमके के बीच कांटे की टक्कर है.

सीट का इतिहास

मध्य तमिलनाडु का पेरंबलूर जिला चोल, विजयनगर साम्राज्य, मदुरई, मैसूर और बाद में ब्रिटिश साम्राज्य का हिस्सा रहा है. इस इलाके का इतिहास भी समृद्ध रहा है. यहां ऐसी बौद्ध प्रतिमाएं मिली हैं, जिनसे पता चला है कि 11वीं सदी में ही बौद्ध धर्म का प्रचार प्रसार हो गया था. जहां तक बात राजनीति की है तो इस सीट को डीएमके का गढ़ मानी जाती है.

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़ लेटर

Advertisement
Advertisement