scorecardresearch
 

Tiruppur Election Result: CPI ने AIADMK को 93368 वोटों से हराया

Lok Sabha Chunav Tiruppur Result 2019 तिरुप्पुर लोकसभा सीट पर सीपीआई के सुब्बारायन के ने एआईएडीएमके के आनंदन एमएसएम को 93368 वोटों से हराया.

Advertisement
X
Tiruppur Lok Sabha Election Result 2019
Tiruppur Lok Sabha Election Result 2019

तमिलनाडु राज्य की तिरुप्पुर लोकसभा सीट के नतीजे आ गए हैं. सीपीआई के सुब्बारायन के ने एआईएडीएमके के आनंदन एमएसएम को 93368 वोटों से हराया. सुब्बारायन के को 508725 और आनंदन एमएसएम को 415357 वोट मिले.

ये रहे नतीजे

35_052419123541.jpg

कब और कितनी हुई वोटिंग

तमिलनाडु की तिरुप्पुर लोकसभा सीट पर 18 अप्रैल को दूसरे चरण में वोट डाले गए. चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक इस सीट पर 72.93 प्रतिशत वोटिंग दर्ज की गई. पूरे प्रदेश में 71.87 प्रतिशत मतदान हुआ.

कितने प्रत्याशी हैं मैदान में

इस सीट से अय्यनर सी (बहुजन समाज पार्टी), आनंदन एमएसएम (ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम), सुब्बारायन के (कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया), जगन्नाथ पी (राष्ट्रीय समाज पक्ष), चंदिराकुमार वीएस (मक्कल निधि मय्यम) और जगन्नाथ पी (नाम तमिलर काची) चुनाव लड़ रहे हैं. इसके साथ ही निर्दलीय उम्मीदवारों में काठीरेसन एल, कनगाराज पी, कुमार डी, सेंथिलवेल ए, सेल्वम एसआर और राजकुमार एस शामिल हैं.

Advertisement

2014 का जनादेश

2014 के लोकसभा चुनाव में एआईएडीएमके उम्मीदवार वी. सत्‍यबामा को 13,75,589 में से 4,42,778 वोट मिले थे. जबकि उनके प्रतिद्वंदी और डीएमडीके प्रत्याशी  एन. दिनेशकुमार को  2,63,463 वोट मिले थे, वहीं डीएमके को 2,05,411 और कांग्रेस को 47,554 वोट मिले थे.

सामाजिक ताना-बाना

तिरुप्पुर लोकसभा सीट तमिलनाडु राज्य के इरोड और तिरुप्पुर जिले के अंतर्गत आती है. 2001 से 2011 तक तिरुप्पुर की जनसंख्या वृद्धि दर 29 फीसदी थी, जिससे यह भारत का 176वां सबसे अधिक आबादी वाला जिला बन गया. 2011 की जनगणना के अनुसार तिरुप्पुर संसदीय क्षेत्र की कुल जनसंख्या 19,29,965 है. जिसमें से 37.66 फीसदी लोग ग्रामीण इलाके में रहते हैं, जबकि 62.34 फीसदी शहरी आबादी है.

सीट का इतिहास

अस्तित्व में आने के बाद से ही तिरुप्पुर लोकसभा सीट अन्नाद्रमुक का गढ़ रही है. यहां दो बार ( 2009 और 2014) चुनाव हुए और दोनों में ही एआईएडीएमके ने जीत हासिल की है.

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़ लेटर

Advertisement
Advertisement