scorecardresearch
 

Theni Election Result: राज्य की इकलौती सीट, जिस पर जीती है AIADMK

Lok Sabha Chunav Theni Result 2019 तमिलनाडु के थैनी में AIADMK के पी रवींद्रनाथ कुमार ने कांग्रेस के EVKS Elangovan को 76693 वोटों से हरा दिया.

Advertisement
X
Theni Lok Sabha Election Result 2019
Theni Lok Sabha Election Result 2019

तमिलनाडु राज्य की थैनी लोकसभा सीट के नतीजे आ गए हैं.  AIADMK के पी रवींद्रनाथ कुमार ने कांग्रेस के EVKS Elangovan को 76693 वोटों से हरा दिया.  पी रवींद्रनाथ कुमार को 504813 और EVKS Elangovan को 428120 वोट मिले.

ये रहे नतीजे

30_052419120528.jpg

कब और कितनी हुई वोटिंग

तमिलनाडु के थैनी में लोकसभा चुनाव के लिए 18 अप्रैल को वोट डाले गए. यहां के मतदाताओं ने दूसरे चरण की वोटिंग के तहत अपने वोट का इस्तेमाल किया. चुनाव आयोग के आंकड़े के मुताबिक राज्य में कुल 71.87 फीसदी मतदान हुआ. वहीं थैनी में 74.75 फीसदी वोटिंग हुई.

Lok Sabha Election Results 2019 LIVE: देखें पल-पल का अपडेट

कितने प्रत्याशी हैं मैदान में

यहां पर कुल 30 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. यह सीट 2008 के परिसीमन के बाद वजूद में आई. ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (AIADMK) ने यहां से पी रवींद्रनाथ कुमार को उम्मीदवार बनाया है. जबकि गठबंधन के तहत यह सीट कांग्रेस के खाते में गई है और यहां से पार्टी ने E V K S Elangovan को टिकट दिया है.

Advertisement

2014 का जनादेश

2014 के लोकसभा चुनाव में एआईएडीएमके ने यहां से जीत दर्ज की थी. आर. पार्थीपन यहां से सांसद हैं. उन्हें 571254 वोट मिले थे. दूसरे नंबर पर डीएमके के पी. मुथू रहे. उन्हें 256722 वोट मिले थे.

सामाजिक तानाबाना

थेनी सीट पर 1441302 मतदाता है. जिसमें पुरुषों का प्रतिशत 50 है बकि महिलाओं का प्रतिशत 49.99 है. प्रति एक हजार पुरुषों पर महिलाओं की तादाद 1000 है. थेनी लोकसभा सीट के तहत छह विधानसभा सीटें आती हैं. ये हैं- बोडीनायकन्नूर, कमबम, पेरियाकुलम, अंदीपत्ती, उसिलमपट्टी और शोलावंदन. यहां चार  विधानसभा सीटें एआईएडीएमके के पास हैं, वहीं दो सीटों पर डीएमके का कब्जा है.

सीट का इतिहास

थेनी जिले में स्थित थेनी लोकसभा सीट में दो विधानसभाएं बगल के मदुरई जिले की भी आती हैं. यह नई लोकसभा सीट है, जो 2008 के परिसीमन के बाद वजूद में आई. थेनी पर्यटन के नजरिए से खूबसूरत जगह है. यहां पहाड़ और वादी है. यह क्षेत्र बैलगाड़ी दौड़ के लिए भी मशहूर है. यहां कई बांध और नदियां भी हैं. जहां तक इस सीट के राजनीतिक व्याकरण की बात करें, तो यहां 2009 और 2014 के लोकसभा चुनाव में एक-एक बार कांग्रेस और एआईएडीएमके ने जीत दर्ज की. एआईएडीएमके के आर. पर्थीपन यहां से सांसद हैं.

Advertisement

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़ लेटर

Advertisement
Advertisement