तमिलनाडु की तिरुनेलवेली लोकसभा सीट के नतीजे आ गए हैं. DMK के Gnanathiraviam S ने AIADMK के पॉल मनोज को 185457 वोटों से हराया. Gnanathiraviam S को 522623 और पॉल मनोज को 337166 वोट मिले.
ये रहे नतीजे

कब और कितनी हुई वोटिंग
तिरुनेलवेली में लोकसभा चुनाव के लिए 18 अप्रैल को वोट डाले गए. यहां के मतदाता दूसरे चरण की वोटिंग के तहत अपने वोट का इस्तेमाल किए. चुनाव आयोग के आंकड़े के मुताबिक राज्य में 71.87 फीसदी मतदान हुआ, वहीं तिरुनेलवेली में 66.68 फीसदी वोटिंग हुई.
Lok Sabha Election Results 2019 LIVE: देखें पल-पल का अपडेट
कितने प्रत्याशी हैं मैदान में
इस सीट पर राज्य की दो बड़ी पार्टियों AIADMK और DMK के बीच मुकाबला है. DMK ने यहां से Gnanathiraviam S को टिकट दिया है. AIADMK की ओर से पॉल मनोज मैदान में हैं. वहीं बहुजन समाज पार्टी ने Essakkiammal E को यहां से प्रत्याशी घोषित किया है.
2014 का जनादेश
2014 के लोकसभा चुनाव में एआईएडीएमके के केआरपी प्रभाकरन को जीत मिली थी. दूसरे नंबर पर डीएमके के देवदासा सुंदरम रहे.
सामाजिक तानाबाना
2011 की जनगणना के आंकड़ों के मुताबिक तिरुनेलवेली लोकसभा क्षेत्र की कुल आबादी 1868434 है. इसमें 47.59% ग्रामीण और 52.41% शहरी आबादी है. 2016 की वोटर लिस्ट के मुताबिक यहां कुल 1483945 मतदाता हैं. तिरुनेलवेली लोकसभा सीट के तहत छह विधानसभा सीटें आती हैं. ये हैं- तिरुनेलवेली, पलायमकोट्टाई, अलंगुलम, अंबासमुद्रम, नानगुनेरी और राधापुरम. यहां तीन विधानसभा सीटों पर डीएमके, दो पर एआईएडीएमके तो एक सीट कांग्रेस के कब्जे में है.
सीट का इतिहास
चेन्नई, कोयंबटूर, मदुरई और त्रिची के बाद तिरुनेलवेली तमिलनाडु का सबसे बड़ा शहर है. यहां खेती के अलावा, पर्यटन, बैंकिंग, खेती से जुड़ी मशीनरी, आईटी और शिक्षा जगत से जुड़ी सेवाओं से ज्यादातर लोग जुड़े हुए हैं. यहां अन्ना यूनिवर्सिटी का कैंपस भी है. यहां एआईएडीएमके के केआरपी प्रभाकरन लोकसभा सांसद हैं. उनसे पहले लगातार दो चुनावों में यह सीट कांग्रेस के पास थी.
चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़ लेटर