scorecardresearch
 

सत्यम घोटाला: राजू से फिर नहीं हो सकी पूछताछ

करोड़ों रुपये के घोटाला मामलों में सत्यम कंप्यूटर्स के संस्थापक अध्यक्ष बी रामलिंग राजू और नौ अन्य आरोपियों से पूछताछ फिर स्थगित हो गयी.

Advertisement
X

करोड़ों रुपये के घोटाला मामलों में सत्यम कंप्यूटर्स के संस्थापक अध्यक्ष बी रामलिंग राजू और नौ अन्य आरोपियों से पूछताछ फिर स्थगित हो गयी.

एक आरोपी सी श्रीसैलम के अनुरोध पर अतिक्त मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट अदालत ने मामले की सनुवाई :आरोपियों से पूछताछ 11 अगस्त तक के लिये स्थगित कर दी.

श्रीसैलम ने अदालत से मामले की सुनवाई स्थगित करने का अनुरोध करते हुए कहा कि सत्र अदालत के आदेश के खिलाफ उसकी याचिका आंध्रा उच्च न्यायालय में लंबित है. सत्र अदालत ने अपने आदेश में पूछताछ और आरोप तय करने से पहले आरोपी की बात सुनने के अनुरोध वाली याचिका को खारिज कर दिया था.

अदालत सुनवाई शुरू करने से पहले राजू समेत अन्य आरोपियों पूछताछ करना चाहती है. इससे पहले, अदालत ने श्रीसैलम की याचिका लंबित होने के कारण 23, 26 और 29 जुलाई को मामले की सुनवाई स्थगित कर चुकी है.

Advertisement
Advertisement