इंटरनेट पर मोबाइल, कार और घर जैसी चीजें बिकना तो आम बात है, लेकिन अब यहां काली भैंस, विदेशी नस्ल की गाय और ढेर सारे दूसरे पशु भी बिकाऊ हैं. जी हां, अब आप OLX और Quikr जैसी ऑनलाइन क्लासिफाइड्स साइट्स पर बस एक क्लिक पर इन जानवरों को खरीद सकते हैं. जैसे-जैसे छोटे शहरों, कस्बों और गांवों में इंटरनेट की पहुंच बढ़ रही है वैसे-वैसे लोग इसका इस्तेमाल अपने पशुओं को बेचने के लिए कर रहे हैं.
ऑनलाइन क्लासिफाइड्स OLX और Quikr को पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, कर्नाटक, महाराष्ट्र, उड़ीसा और उत्तर प्रदेश के छोटे शहरों तथा ग्रामीण इलाकों से अच्छा ट्रैफिक मिल रहा है.
Quikr के सीईओ प्रणय चुलेट के मुताबिक, 'हमारी साइट पर ज्यादातर ट्रैफिक मेट्रो सिटीज से आता है, लेकिन टियर 2 और 3 कस्बों से ट्रैफिक लगातार बढ़ रहा है. करीब 50 फीसदी ट्रैफिक वहीं से आ रहा है.'
OLX के ज्यादातर यूजर्स भी मेट्रो सिटीज के हैं, लेकिन अब इस साइट को भी छोटे शहरों से अच्छा ट्रैफिक मिल रहा है. OLX के सीईओ अमरजीत बत्रा का कहना है, 'जयपुर, सूरत और कोच्चि जैसे शहरों से हमारी साइट पर ट्रैफिक बढ़ा है.'
चूंकि ये साइट्स ढेर सारी चीजें बेचने और खरीदने के लिए प्लैटफॉर्म मुहैया कराती हैं, ऐसे में अगर किसान इनका इस्तेमाल पशु बेचने के लिए करें तो इसमें चौंकने वाली बात नहीं है.
बत्रा कहते हैं, 'छोटे शहरों, कस्बों और गांवों से OLX पर गाय और भैंसों के जो ऐड पोस्ट किए जा रहे हैं उन्हें लोग अच्छा रिस्पॉन्स दे रहे हैं.'
बत्रा का कहना है कि यही नहीं लोग OLX पर कई ऐसी चीजें बेच रहे हैं जो कहीं और नहीं बिक रही हैं. उन्होंने कहा, 'कुछ लोग बम गिराने वाले जेट प्लेन, भगवद् गीता लॉकेट और विंटेज कारें तक बेच रहे हैं.
चुलेट को भी उम्मीद है कि आने वाले वक्त में जैसे-जैसे इंटरनेट की पहुंच बढ़ेगी वैसे-वैसे ऑनलाइन ट्रांजैक्शन में भी इजाफा होगा.