राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में ऑनलाइन सबसे अधिक खरीददारी स्मार्टफोन की होती है.
ऑनलाइन ब्रिकी पोर्टल ईबे इंडिया ने 31 मार्च को समाप्त पहली तिमाही में अपने यहां उपकरणों की खरीद के विश्लेषण के आधार पर यह निष्कर्ष निकाला है.
इसमें कहा गया है कि ईबे इंडिया पर दिल्ली में सबसे अधिक (47 प्रतिशत) खरीदारी इलेक्ट्रानिक्स उत्पादों की होती है. इसमें भी सबसे अधिक स्मार्टफोन खरीदे जाते हैं. इस लिहाज से तीन प्रमुख ब्रांडों में कमश: सैमसंग, सोनी व ब्लैकबेरी है.
रिपोर्ट के अनुसार स्मर्टफोन व टैबलेट की ब्रिकी तेजी से बढ रही है. कंपनी ने अपने पोर्टल पर ब्रिकी के आधार पर सैमसंग को सबसे लोकप्रिय ब्रांड आंका है.