scorecardresearch
 

इस गर्मी में ऑनलाइन होगी जमकर खरीदारी: ईबे इंडिया

इस गर्मी में देश के ऑनलाइन खरीदार जमकर खरीदारी करने वाले हैं. देश के अग्रणी ईकॉमर्स बाजार ईबे इंडिया के एक सर्वेक्षण से सामने आया है कि लोग गर्मियों में ऑनलाइन शॉपिंग ज्‍यादा करेंगे.

Advertisement
X

इस गर्मी में देश के ऑनलाइन खरीदार जमकर खरीदारी करने वाले हैं. देश के अग्रणी ईकॉमर्स बाजार ईबे इंडिया के एक सर्वेक्षण से सामने आया है कि लोग गर्मियों में ऑनलाइन शॉपिंग ज्‍यादा करेंगे.

अप्रैल 2013 में ईबे इंडिया के 1345 उपयोगकर्ताओं के बीच किए गए ईबे इंडिया समर मोबाइल कॉमर्स सर्वेक्षण से मोबाइल खरीदारों के रुझान का आकलन किया गया. सर्वेक्षण में 92 फीसदी पुरुषों ने अपनी राय दी. इनमें 39 फीसदी उपभोक्ता 18 से 25 वर्ष आयुवर्ग के थे, जबकि 31 फीसदी उपभोक्ता 26 से 30 वर्ष आयुवर्ग के थे. इस सर्वेक्षण से युवाओं के बीच इस माध्यम की लोकप्रियता का पता चलता है.

सर्वेक्षण के मुताबिक ऑनलाइन खरीदारी करने वालों में 49 फीसदी लोग धूप के चश्मे, 43 फीसदी लोग सूती कपड़े, 36 प्रतिशत लोग टीशर्ट्स, 34 फीसदी लोग शॉर्ट्स और 18 प्रतिशत लोग टोपी की खरीदारी करते हैं. 83 फीसदी मोबाइल खरीदार अपनी निजी खरीदारी के लिए, जबकि 30 फीसदी अपने अभिभावकों के लिए, 29 फीसदी लोग अपने साथी (पति या पत्नी) के लिए और सिर्फ 19 प्रतिशत लोग बच्चों की खरीदारी के लिए मोबाइल का इस्तेमाल करते हैं.

Advertisement

सर्वेक्षण के मुताबिक 43 प्रतिशत से ज्यादा मोबाइल शॉपर्स रात के समय शॉपिंग साइट्स पर जाना पसंद करते हैं. किसी स्टोर या मॉल में खरीदारी करते समय तकरीबन 62 फीसदी मोबाइल खरीदार हमेशा अपने मोबाइल फोन पर वस्तुओं की कीमतों की जांच करते हैं. ईबे इंडिया के कंट्री मैनेजर मुरलीकृष्णन बी. ने कहा, '3 जी सेवाओं की गहराती पैठ और किफायती स्मार्टफोन की उपलब्धता जैसे कारकों के चलते मोबाइल कॉमर्स के प्रति रुझान बढ़ा है.'

अप्रैल 2013 में ईबे इंडिया उपयोगकर्ताओं का ऑनलाइन सर्वेक्षण किया गया. इसमें 1345 उपयोगकर्ताओं ने अपनी खरीदारी संबंधी अभिरुचियों के बारे में जानकारी दी. ईबे इंडिया देश में एक प्रमुख ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाईट है. यह ईबे इंक की एक सहायक इकाई है.

Advertisement
Advertisement