प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिंद महासागर क्षेत्र के तीन प्रमुख देशों की अपनी पांच दिन की यात्रा पर मंगलवार को रवाना हुए. सबसे पहले वो सेशेल्स जाएंगे. 12 मार्च को पीएम मोदी मॉरीशस में होंगे. इसके बाद 13 और 14 मार्च को उनकी श्रीलंका यात्रा है.
ये तीनों पड़ोसी देश भारत सुरक्षा और व्यापार के मद्देनजर अहम हैं. लेकिन चीन इन सभी जगह अपनी पैठ बनाने की लगातार कोशिशों में जुटा है. इसलिए पीएम मोदी की इस यात्रा को 'समुद्र मंथन' भी माना जा रहा है ताकि वो इन देशों के साथ रिश्तों में मौजूद विष को खत्म करें और देश के हित में अच्छी सौगात लेकर लौटें.
यात्रा पर रवाना होने से पहले प्रधानमंत्री इस दौरे पर एक नोट ट्वीट किया है. इसमें उन्होंने अपने पूरे कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी है. साथ ही इस बात पर भी जोर दिया है कि उनकी यह यात्रा देश की विदेश नीति के मद्देनजर अहम क्यों हैं.
As I begin my visit to Seychelles, Mauritius & Sri Lanka, sharing my departure statement. http://t.co/G3gK5bgN9p
— Narendra Modi (@narendramodi) March 10, 2015
इस यात्रा के दौरान पीएम भारत और तीनों हिंद महासागरीय अर्थव्यवस्थाओं के बीच ऐतिहासिक संबंधों को रेखांकित करेंगे.इसी के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पिछले 33 साल में सेशेल्स और पिछले 28 साल में श्रीलंका जाने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री होंगे.
मोदी की यह यात्रा ऐसे समय में हो रही है जब चीन हिंद महासागर क्षेत्र पर अपना ध्यान बढ़ा रहा है. मोदी इन देशों के साथ अपनी प्रतिबद्धताओं को नए सिरे से जाहिर कर सकते हैं.