scorecardresearch
 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन देशों की यात्रा पर रवाना, 13 मार्च को श्रीलंका दौरा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिंद महासागर क्षेत्र के तीन प्रमुख देशों की अपनी पांच दिन की यात्रा के लिए मंगलवार को रवाना हुए. सबसे पहले वो सेशेल्स जाएंगे. 12 मार्च को पीएम मोदी मॉरीशस में होंगे. इसके बाद 13 और 14 मार्च को उनकी श्रीलंका यात्रा है.

Advertisement
X
prime minister narendra modi (file photo)
prime minister narendra modi (file photo)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिंद महासागर क्षेत्र के तीन प्रमुख देशों की अपनी पांच दिन की यात्रा पर मंगलवार को रवाना हुए. सबसे पहले वो सेशेल्स जाएंगे. 12 मार्च को पीएम मोदी मॉरीशस में होंगे. इसके बाद 13 और 14 मार्च को उनकी श्रीलंका यात्रा है.

ये तीनों पड़ोसी देश भारत सुरक्षा और व्यापार के मद्देनजर अहम हैं. लेकिन चीन इन सभी जगह अपनी पैठ बनाने की लगातार कोशिशों में जुटा है. इसलिए पीएम मोदी की इस यात्रा को 'समुद्र मंथन' भी माना जा रहा है ताकि वो इन देशों के साथ रिश्तों में मौजूद विष को खत्म करें और देश के हित में अच्छी सौगात लेकर लौटें.

यात्रा पर रवाना होने से पहले प्रधानमंत्री इस दौरे पर एक नोट ट्वीट किया है. इसमें उन्होंने अपने पूरे कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी है. साथ ही इस बात पर भी जोर दिया है कि उनकी यह यात्रा देश की विदेश नीति के मद्देनजर अहम क्यों हैं.

इस यात्रा के दौरान पीएम भारत और तीनों हिंद महासागरीय अर्थव्यवस्थाओं के बीच ऐतिहासिक संबंधों को रेखांकित करेंगे.

इसी के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पिछले 33 साल में सेशेल्स और पिछले 28 साल में श्रीलंका जाने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री होंगे.

Advertisement

मोदी की यह यात्रा ऐसे समय में हो रही है जब चीन हिंद महासागर क्षेत्र पर अपना ध्यान बढ़ा रहा है. मोदी इन देशों के साथ अपनी प्रतिबद्धताओं को नए सिरे से जाहिर कर सकते हैं.

Advertisement
Advertisement