प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह सोमवार को चार दिन की विदेश यात्रा पर रवाना हो गए. इस दौरान वह फ्रांस की राजधानी पेरिस और मिस्त्र के शर्म-अल-शेख शहर जाएंगे.
मनमोहन सिंह फ्रांस में राष्ट्रीय दिवस परेड में मुख्य अतिथि होंगे जबकि शर्म-अल-शेख में वह गुटनिरपेक्ष आंदोलन के 15वें शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे. सिंह पहले ऐसे विदेशी नेता है जिन्हे फ्रांस की बेस्टाइल परेड में बतौर मुख्य अतिथि आमंत्रित किया गया है. इसके बाद वह शर्म-अल-शेख रवाना हो जाएंगे. प्रधानमंत्री के साथ विदेश मंत्री एस एम कृष्णा और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार एम के नारायणन भी गए है.
गुटनिरपेक्ष आंदोलन के शिखर सम्मेलन के दौरान सिंह पाकिस्तान के प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी से मुलाकात कर सकते है. उनकी मुलाकात से पहले दोनों देशों के विदेश सचिवों की मुलाकात होगी जिसमें आतंक के मसले पर चर्चा होगी.
दोनों देशों के विदेश सचिवों की बैठक के आयोजन का फैसला रूस के येकातेरिनबर्ग शहर में पिछले दिनों सिंह और पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी की मुलाकात के दौरान हुआ था.