scorecardresearch
 

JK: पुलिस ने हिज्बुल और जैश के 4 आतंकियों को किया गिरफ्तार

बुधवार को बडगाम में पुलिस ने 5 आतंकी गुर्गों को गिरफ्तार किया था. बडगाम पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इन पांचों की गिरफ्तारी के साथ हथियारों को भी कब्जे में ले लिया. शुरुआती जांच में सामने आया कि इनका संबंध 'इस्लामिक स्टेट इन जम्मू-कश्मीर' (ISJK) से है.

Advertisement
X
गिरफ्तार आतंकी हिज्बुल मुजाहिदीन और जैश से जुड़े हैं (सुरक्षा बलों की फाइल फोटो-ANI)
गिरफ्तार आतंकी हिज्बुल मुजाहिदीन और जैश से जुड़े हैं (सुरक्षा बलों की फाइल फोटो-ANI)

  • अनंतनाग और अवंतिपोरा में हुई गिरफ्तारी
  • बुधवार को बडगाम से पकड़े गए 5 आतंकी गुर्गे

जम्मू-कश्मीर में पुलिस आतंकियों की धरपकड़ के लिए लगातार कार्रवाई कर रही है. पुलिस ने गुरुवार को 4 आतंकियों को गिरफ्तार किया. ये आतंकी हिज्बुल मुजाहिदीन और जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े हैं. दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग और अवंतिपोरा में कार्रवाई कर पुलिस ने यह गिरफ्तारी की है.

एक दिन पहले बुधवार को बडगाम में पुलिस ने 5 आतंकी गुर्गों को गिरफ्तार किया था. बडगाम पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इन पांचों की गिरफ्तारी के साथ हथियारों को भी कब्जे में ले लिया. शुरुआती जांच में सामने आया कि इनका संबंध 'इस्लामिक स्टेट इन जम्मू-कश्मीर' (ISJK) से है.

ये भी पढ़ें: श्रीनगर: मौलवी के सिर पर रॉड मारकर हत्या, मस्जिद में मिला शव

बडगाम पुलिस की कार्रवाई में गिरफ्तार व्यक्तियों की पहचान (1) शाहनवाज अहमद वानी (2) नासिर अहमद वानी (3) बिलाल अहमद खान (4) इरफान अहमद पठान निवासी गुंडीपोरा बीरवाह और (5) अली मोहम्मद भट निवासी वरीहमा बीरवाह के रूप में हुई. शुरुआती जांच में पता चला है कि गिरफ्तार आरोपी आतंकियों की मदद करते थे और आतंकवादी संगठन आईएसजेके से जुड़े हैं. इनका काम आंतकियों को रसद सप्लाई करना और पनाह देना था. इस संबंध में बीरवाह थाने में मामला दर्ज किया गया है.

Advertisement

ये भी पढ़ें: पंजाब में सेना के हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग, सभी सुरक्षित

Advertisement
Advertisement