scorecardresearch
 

जरदारी पर जूता फेंकने वाले को पाकिस्तान ने ब्रिटेन से मांगा

राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी पर बर्मिंघम में इस महीने की शुरुआत में कथित रूप से जूता फेंकने वाले शमीम खान के प्रत्यर्पण का पाकिस्तान ने ब्रिटेन से आग्रह किया है.

Advertisement
X

राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी पर बर्मिंघम में इस महीने की शुरुआत में कथित रूप से जूता फेंकने वाले शमीम खान के प्रत्यर्पण का पाकिस्तान ने ब्रिटेन से आग्रह किया है.

पाकिस्तान के गृह मंत्रालय ने ब्रितानी अधिकारियों को शमीम खान के ‘आपराधिक रिकॉर्ड’ का ब्योरा मुहैया कराया है और उसे पाकिस्तान के हवाले करने का आग्रह किया है.

एक सूत्र ने प्रेट्र को बताया कि शमीम खान पाक अधिकृत कश्मीर रिपीट पाक अधिकृत कश्मीर के सेहनसा सब डिवीजन के पलाई गला का रहने वाला है. उसे हत्या के प्रयास के एक मामले में भगोड़ा अपराधी घोषित किया गया है.

वर्ष 1993 में शमीम ने अपने एक विरोधी और इंस्पेक्टर को गोली मार दी थी. इसके बाद वह ब्रिटेन भाग गया था. पलाई गला पुलिस थाने में उसके खिलाफ मामला दर्ज है.

Advertisement

सूत्र बताते हैं कि पाक अधिकृत कश्मीर से भागकर ब्रिटेन पहुंचा शमीम अपने दोस्त मुश्ताक के साथ रहा.

Advertisement
Advertisement