scorecardresearch
 

ओबामा ने किया मस्जिद बनाने का समर्थन

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने न्यूयॉर्क में ग्राउंड जीरो के नजदीक मस्जिद बनाने की विवादास्पद योजना का यह कहकर समर्थन किया है कि यदि कोई हिन्दू मंदिर बना सकता है तो मस्जिद क्यों नहीं बनाई जा सकती.

Advertisement
X

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने न्यूयॉर्क में ग्राउंड जीरो के नजदीक मस्जिद बनाने की विवादास्पद योजना का यह कहकर समर्थन किया है कि यदि कोई हिन्दू मंदिर बना सकता है तो मस्जिद क्यों नहीं बनाई जा सकती.

ग्राउंड जीरो वह स्थान है जहां आतंकवादियों ने 11 सितंबर 2001 को हमला किया था. ओबामा ने शुक्रवार शाम व्हाइट हाउस में कहा, ‘न्यूयॉर्क में मस्जिद के संदर्भ में मैं अपनी स्थिति को लेकर बहुत स्पष्ट रहा हूं.’ उनसे ग्राउंड जीरो के नजदीक मस्जिद बनाए जाने की योजना से उठे विवाद के बारे में पूछा गया था.

उन्होंने कहा कि अमेरिका अपने नागरिकों को स्वतंत्रतापूर्वक उनके धर्म का पालन करने देने की अनुमति के अभिन्न अधिकार में विश्वास करता है.

लगभग तीन हजार लोगों की जान लेने वाले 11 सितंबर 2001 के हमलों की नौवीं बरसी की पूर्व संध्या पर ओबामा ने कहा, ‘इस देश का सिद्धांत है कि सभी स्त्री..पुरुष समानता के साथ पैदा हुए हैं उनके कुछ अभिन्न अधिकार हैं उन अभिन्न अधिकारों में से एक है स्वतंत्रता के साथ धर्म का पालन करना.’

Advertisement

ओबामा ने कहा, ‘इसका मतलब है कि यदि आप स्थल पर गिरजाघर बना सकते हैं आप स्थल पर यहूदी उपासना गृह बना सकते हैं यदि आप एक हिन्दू मंदिर बना सकते हैं तो आपको स्थल पर मस्जिद बनाने में भी सक्षम होना चाहिए.’

Advertisement
Advertisement