scorecardresearch
 

TMC नेता अरुप चक्रवर्ती ने दी धमकी, 'जो तुम्हारे घर में घुसे उसका सिर काट दो'

बांग्ला भाषा के एक समाचार चैनल ने तृणमूल के बांकुरा जिला अध्यक्ष अरुप चक्रवर्ती को पार्टी सदस्यों से यह कहते हुए दिखाया है कि 'जो तुम्हारे घर में घुसे उसकी बलि (सिर काटना) ले लो.'

Advertisement
X
ममता बनर्जी के साथ अरुप चक्रवर्ती
ममता बनर्जी के साथ अरुप चक्रवर्ती

तृणमूल कांग्रेस के एक सांसद तापस पाल की 'रेप' संबंधित टिप्पणी पर देश भर में मचे विवाद के बीच मंगलवार को पार्टी के एक अन्य नेता को अपने कार्यकर्ताओं को यह सीख देते हुए पाया गया कि 'घर में घुसने वाले की मुंडी काट लो.'

बांग्ला भाषा के एक समाचार चैनल ने तृणमूल के बांकुरा जिला अध्यक्ष अरुप चक्रवर्ती को पार्टी सदस्यों से यह कहते हुए दिखाया है कि 'जो तुम्हारे घर में घुसे उसकी बलि (सिर काटना) ले लो.'

प्रसारित वीडियो में चक्रवर्ती बांकुरा में अपने पार्टी सदस्यों से कह रहे हैं, 'यदि कोई बाहरी तुम्हारे घर में घुसे तो उसे काट डालो, उसकी बलि ले लो, मैं उस मामले को देखूंगा, तुमको चिंता करने की जरूरत नहीं है.'

इससे पहले पश्चिम बंगाल में नाडिया जिले की कृष्णानगर सीट से लोकसभा सदस्य पॉल को एक वीडियो में मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) को उनसे 'सावधान' रहने की चेतावनी देते हुए दिखाया गया था. उन्होंने कहा था कि 'हम आपको नहीं छोड़ेंगे और आपके पूरे खानदान को तबाह कर देंगे' और 'हमारे लड़के आपकी औरतों के साथ रेप करना शुरू कर देंगे.' उनकी टिप्पणी की हर तरफ निंदा हुई और सभी राजनीतिक संगठनों ने उनकी गिरफ्तारी की मांग की. इससे पहले भी तृणमूल के कई नेता अपने भाषणों के कारण आंख की किरकिरी साबित हो चुके हैं. तृणमूल के बीरभूम जिले के अध्यक्ष अनुब्रत मंडल को उस समय हत्या का आरोपी बनाया गया जब पार्टी कार्यकर्ताओं से 'विरोधियों के घरों पर हमला करने और यदि पुलिस रोकती है तो उन पर बम फेंकने' का आह्वान करने के एक दिन बाद एक पंचायत सदस्य की हत्या हो गई.

Advertisement
Advertisement