scorecardresearch
 

किरण रिजिजू ने लॉन्च की जेलों के लिए वेबसाइट, कैदियों के काम को मिलेगी पहचान

गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू ने जेलों के नाम एक अनूठी साइट को रिलीज किया है. www.tinkatinka.org का मकसद देश भर की जेलों को आपस में जोड़कर जेलों में सकारात्मक काम के लिए एक मंच को तैयार करना है.

Advertisement
X
जेलों के लिए लॉन्च की गई है वेबसाइट
जेलों के लिए लॉन्च की गई है वेबसाइट

गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू ने जेलों के नाम एक अनूठी साइट को रिलीज किया है. www.tinkatinka.org का मकसद देश भर की जेलों को आपस में जोड़कर जेलों में सकारात्मक काम के लिए एक मंच को तैयार करना है.

यह जेलों पर अब तक की पहली ऐसी साइट है जिसके जरिए जेलों में शिक्षा, स्किल, साहित्य, लेखन और यहां तक कि मीडिया प्रशिक्षण को लेकर हो रहे हर प्रयास को बाहरी दुनिया तक पहुंचाया जाएगा ताकि जेल भी राष्ट्र निर्माण से खुद को जोड़ सकें और बंदियों को सृजन से जोड़कर उन्हें सुधार की तरफ ले जाया जा सके.

कैदियों में जिंदगी में आएगा बदलाव
वर्तिका नन्दा की तरफ से शुरू की गई इस साइट में कई खास फीचर होंगे. साइट का एक हिस्सा जेल की सेल्फी जैसे सेग्मेंट के जरिए अलग-अलग जेलों में स्किल, जेल सुधार की खबरों और जेल सुधार पर हुए शोध को जगह देगा. जेलों में हो रहे रेडियो कार्यक्रमों की खबरों को भी यहां प्रमुखता से जगह दी जाएगी. एक हिस्सा जेलों के ऐतिहासिक पक्ष से भी जुड़ा रहेगा. दूसरे हिस्से में जेलों में चलती रही वर्तिका नन्दा की खुद की मुहिम को पहुंचाया जाएगा जिसके तहत कैदी अपनी जिंदगियों में बदलाव लाते रहे हैं.

Advertisement

जेलों को एक-दूसरे से बांधने की कोशिश
इस साइट में जेलों से जुड़ी अंतरराष्ट्रीय खबरों का भी एक पन्ना होगा ताकि दुनिया भर की जेलों की हर संभव सकारात्मक कोशिश को यहां एक सूत्र में बांधा जा सके. आने वाले दिनों में यह साइट जेल की रिपोर्टिंग और जेलों पर हो रहे शोध को लेकर एक नया अध्याय खोलेगी. साथ ही अतीत में जेलों में बंद रहे बंदियों के विशेष संस्मरण भी जोड़े जाएंगे जिनमें समाज के लिए किसी सीख का संदेश होगा. इसके अलावा इसमें जेलों में रचे जा रहे साहित्य और संगीत का भरपूर समावेश किया जाएगा.

कैदियों को अवॉर्ड देने की भी शुरुआत
वर्तिका नन्दा ने अभी हाल ही में कैदियों के लिए दो खास सम्मान शुरू किए हैं – तिनका तिनका इंडिया अवॉर्ड और तिनका तिनका बंदिनी अवॉर्ड. तिनका तिनका इंडिया अवॉर्ड हर साल देश की तमाम जेलों में किसी विशेष योगदान के लिए बंदियों को दिया जाएगा जबकि तिनका तिनका बंदिनी अवॉर्ड महिला बंदियों के नाम है. इसे इस साल अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर महिला और बाल बिकास मंत्री मेनका गांधी ने रिलीज किया था.

2015 में ही वर्तिका नन्दा के लिखे गाने तिनका तिनका तिहाड़ को लोकसभा अध्यक्ष श्रीमती सुमित्रा महाजन ने रिलीज किया था. तिहाड़ और डासना जेल पर लिखे उनके परिचय गान काफी चर्चित रहे हैं. इससे पहले तिनका तिनका तिहाड़ नाम की किताब लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज हो चुकी है और वे 2014 में भारत के राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से स्त्री-शक्ति पुरस्कार से भी सम्मानित हो चुकी हैं.

Advertisement
Advertisement