scorecardresearch
 

देश में नौकरी तो है, लेकिन अच्छी नौकरियों की दरकार: पनगढ़िया

इंडिया टुडे कॉन्क्लेव 2018 के पहले अहम सत्र डेमोक्रेसी, डेमोग्राफी, डिमांड: मिस्ट्री ऑफ मिसिंग जॉब्स में केंद्रीय मंत्री जयंत सिन्हा, कांग्रेस नेता सचिन पायलट, कोटक-महेंद्रा बैंक के एमडी उदय कोटक, अर्थशास्त्री अरविंद पनगढ़िया और सेंटर फॉर पॉलिसी ऑल्टरनेटिव मोहन गुरुस्वामी ने शिरकत की.

Advertisement
X
कॉन्क्लेव में भाग लेते विशेषज्ञ
कॉन्क्लेव में भाग लेते विशेषज्ञ

देश की आर्थिक रफ्तार उम्मीद के मुताबिक चल रही है, लेकिन लोगों को रोजगार नहीं मिल रहा. विपक्ष कह रहा है कि देश को नई नौकरियों की दरकार है, जबकि सरकार का दावा है कि यह समस्या इतनी बड़ी नहीं जितनी विपक्ष कह रहा है. विशेषज्ञों का मानना है कि यहां नौकरी तो है, लेकिन देश को अच्छी नौकरियों की जरुरत है.

इंडिया टुडे कॉन्क्लेव 2018 के पहले अहम सत्र डेमोक्रेसी, डेमोग्राफी, डिमांड: मिस्ट्री ऑफ मिसिंग जॉब्स में केंद्रीय मंत्री जयंत सिन्हा, कांग्रेस नेता सचिन पायलट, कोटक-महेंद्रा बैंक के एमडी उदय कोटक, अर्थशास्त्री अरविंद पनगढ़िया और सेंटर फॉर पॉलिसी ऑल्टरनेटिव मोहन गुरुस्वामी ने शिरकत की. इस सत्र का संचालन राजदीप सरदेसाई ने किया.

बेरोजगारी इतनी बड़ी समस्या नहींः जयंत

सत्र के दौरान राजदीप ने पूछा कि आखिर देश इतनी तेज आर्थिक रफ्तार के साथ भाग रहा है तो नौकरियां है कहां, जिस पर जयंत सिन्हा ने कहा कि देश में बेरोजगारी इतनी बड़ी समस्या नहीं है जितना कांग्रेस दावा कर रही है.

Advertisement

कांग्रेस के नेता सचिन पायलट का कहना है कि बीजेपी का यह दावा कि देश में कई ऐसे क्षेत्र में नौकरियां आई हैं जिसे आंकड़ों में नहीं दर्शाया जा सका है, पूरी तरह गलत है. उन्होंने कहा कि पूरी ग्रोथ सिर्फ आंकड़ों में है, लेकिन नई नौकरियों को लाने की कोशिश करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को यह मानने की जरूरत है कि देश में रोजगार बड़ी चुनौती है क्योंकि इसे नकारने से कोई फायदा नहीं होगा.

चीन से पिछड़ गएः कोटक

इस सत्र के दौरान उद्धोगपति उदय कोटक ने कहा कि शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में बड़ी नौकरियां आ सकती हैं. 60 के दशक में भारत और चीन में लगभग एक समान जीडीपी थी. लेकिन फिर 70, 80 और 90 के दशक में चीन इतना आगे निकल गया कि हमें अगले कई दशक लग जाएंगे उसकी बराबरी करने में.

आर्थिक मामलों के जानकार और नीति आयोग के पूर्व चेयरमैन अरविंद पनगढ़िया ने कहा कि जॉबलेस ग्रोथ की पूरी डीबेट पूरी तरह बकवास है. यदि विकास दर बढ़ रही है तो जाहिर है कि लोगों को रोजगार मिल रहा है. अरविंद ने कहा कि कई सेक्टरों में आ रही नई नौकरियों को आंकड़ों में शामिल नहीं किया जा रहा है. लिहाजा देश में बेरोजगारी से बड़ी समस्या अर्ध-बेरोजगारी की है. देश में लोगों के लिए नौकरियां हैं, लेकिन जरूरत अच्छी नौकरियों की है.

Advertisement

1 फीसदी लोगों को मिल रहा फायदा

सेंटर फॉर पॉलिसी ऑल्टरनेटिव के चेयरमैन मोहन गुरुस्वामी ने कहा कि बीते 17 वर्षों में बेरोजगारी अपने न्यूनतम स्तर पर है लिहाजा मौजूदा सरकार इस बात को मान नहीं रही है कि देश में बेरोजगारी खतरनाक स्तर पर है. सच्चाई यही है कि देश में इकोनॉमी बढ़ रही है, लेकिन फायदा सिर्फ 1 फीसदी लोगों को हो रहा है. इसका नतीजा है कि देश में नई नौकरी नहीं पैदा हो रही है.

उदय कोटक ने कहा कि देश में नौकरी देने की जिम्मेदारी सिर्फ सरकार की नहीं है. निजी क्षेत्र को इस काम में ज्यादा अहम भूमिका निभाने की जरूरत है. वहीं सचिन पायलट ने कहा कि सबसे पहले यह पॉलिटिकल क्लास और खासतौर पर सत्तारूढ़ क्लास की जिम्मेदारी है कि उनकी नीतियों से देश में रोजगार के नए संसाधन पैदा हों.

Advertisement
Advertisement