scorecardresearch
 

IAS टॉपर टीना डाबी का अतहर खान से शादी करना लव जेहाद: हिंदू महासभा

श्री शर्मा ने कहा है कि हिंदू महासभा का एक प्रतिनिधिमंडल शीघ्र ही टीना डाबी के परिवार से मिलकर उचित सलाह देगा एवं उनसे कहेगा कि यदि विवाह रोकना संभव न हो तो कम से कम अतहर खान की हिंदू धर्म में वापसी के बाद ही शादी हो.

Advertisement
X
टीना डाबी और अतहर खान
टीना डाबी और अतहर खान

आईएएस टॉपर टीना डाबी और अतहर खान की शादी के फैसले पर हिंदू महासभा ने ऐतराज जताया है. अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय महासचिव मुन्ना कुमार शर्मा ने कहा है कि आईएएस टॉपर टीना डाबी का आईएएस प्रशिक्षु अतहर शफी खान से विवाह करने का फैसला भारत में चल रहे लव जेहाद का हिस्सा है.

उन्होंने कहा कि मुस्लिम कट्टरपंथी ताकतें भारत को इस्लामी बनाने में लगी हैं. टीना के माता-पिता को इस संबंध में टीना को उचित परामर्श देना चाहिए. श्री शर्मा ने कहा है कि हिंदू महासभा का एक प्रतिनिधिमंडल शीघ्र ही टीना डाबी के परिवार से मिलकर उचित सलाह देगा एवं उनसे कहेगा कि यदि विवाह रोकना संभव न हो तो कम से कम अतहर खान की हिंदू धर्म में वापसी के बाद ही शादी हो.

उन्होंने ये भी कहा कि अतहर खान की घर वापसी तथा शुद्धी के कार्य को हिंदू महासभा सम्पन्न करेगी.

Advertisement
Advertisement