scorecardresearch
 

बेटी से रेप के आरोपी फ्रांसीसी राजनयिक ने जल्द सुनवाई के लिए मोदी के हस्तक्षेप की मांग की

अपनी नाबालिग बेटी का यौन शोषण करने के आरोप से घिरे निलंबित फ्रांसीसी राजनयिक पास्कल मजूरियर ने मामले की सुनवाई जल्द पूरी करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हस्तक्षेप की मांग की है.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

अपनी नाबालिग बेटी का यौन शोषण करने के आरोप से घिरे निलंबित फ्रांसीसी राजनयिक पास्कल मजूरियर ने मामले की सुनवाई जल्द पूरी करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हस्तक्षेप की मांग की है.

बेंगलुरु में फ्रांस के महावाणिज्य दूतावास में वाणिज्य अताशे 40 वर्षीय मजूरियर ने नरेंद्र मोदी को भेजे पत्र में इस मामले की त्वरित सुनवाई की अपील की, क्योंकि उनकी दादी मृत्यु-शैय्या पर हैं और वे उन्हें देखना चाहते हैं.

उन्होंने लिखा है, ‘मेरी दादी की अंतिम इच्छा मुझसे मिलने की है.’ मजूरियर की चिट्ठी की प्रति मीडिया को जारी की गई. उन्हें 19 जून, 2012 को गिरफ्तार किया गया था और बाद में जमानत पर छोड़ दिया गया. उनसे अलग रह रही उनकी पत्नी सुजा जोंस ने उन पर बेटी का यौन शोषण और घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था.

Advertisement
Advertisement