scorecardresearch
 

बेटी से रेप मामले में फ्रांसीसी दूतावास का अधिकारी गिरफ्तार

अपनी साढ़े तीन साल की बेटी के साथ दुष्कर्म के आरोपी फ्रांसीसी वाणिज्य दूतावास के अधिकारी पास्कल मजुरियर को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया. यह जानकारी पुलिस ने दी.

Advertisement
X

अपनी साढ़े तीन साल की बेटी के साथ दुष्कर्म के आरोपी फ्रांसीसी वाणिज्य दूतावास के अधिकारी पास्कल मजुरियर को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया. यह जानकारी पुलिस ने दी.

एक दिन पहले ही गृह मंत्रालय ने शहर पुलिस से स्पष्ट कहा था कि आरोपी को किसी तरह की राजनयिक छूट प्राप्त नहीं है और उसके खिलाफ कानून के मुताबिक कार्रवाई की जा सकती है.

पुलिस के अनुसार हाई ग्राउंड्स थाने की पुलिस ने पास्कल की भारतीय पत्नी सुजा जोंस की शिकायत के आधार पर अधिकारी को हिरासत में लिया. यहां फ्रांसीसी वाणिज्य दूतावास इसी थाने के अंतर्गत आता है. पुलिस ने बैंगलोर स्थित फ्रांस के वाणिज्य दूतावास में डेप्यूटी हेड ऑफ चांसरी के पद पर कार्यरत पास्कल मजुरियर के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज किया था.

दिल्ली में फ्रांस सरकार के सूत्रों ने कहा कि भारतीय कानून के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी क्योंकि बैंगलोर स्थित वाणिज्य दूतावास में कार्य कर रहे आरोपी के पास राजनयिक पासपोर्ट नहीं है और उसे कोई छूट प्राप्त नहीं है. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कर्नाटक पुलिस से कहा था कि पास्कल को हिरासत में लेने के लिए बैंगलोर में फ्रांसीसी महावाणिज्य दूत से संपर्क किया जाए.

Advertisement

केरल की रहने वाली सुजा जोंस ने अपने पति पर बेटी के साथ दुष्कर्म का आरोप लगाया था और अनुरोध किया था कि पास्कल को कानूनी प्रक्रिया पूरी होने तक देश से बाहर नहीं जाने दिया जाए. उसने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और विदेश मंत्री एसएम कृष्णा से भी मामले में हस्तक्षेप की गुहार लगाई थी. सुजा ने बैंगलोर के एक एनजीओ की मदद से पुलिस में मामला दर्ज कराया था. उसके घर काम करने वाली महिला ने बताया था कि उसके पति ने ही उसकी बेटी के साथ दुष्कर्म किया है.

Advertisement
Advertisement