बैंगलोर में एक फ्रैंच डिप्लोमैट पर अपनी ही बेटी से रेप का आरोप लगा है. आरोप है कि बैंगलोर में फ्रेंच कॉन्सुलेट के अफसर पैस्कल नज़ुरिया ने अपनी ही साढ़े तीन बरस की बेटी के साथ रेप किया.
इस बात की शिकायत ख़ुद उसकी भारतीय मूल की पत्नी सुजा ने पुलिस से की है. पहले तो पुलिस ने आनाकानी की, पर बाद में पैस्कल के ख़िलाफ़ केस दर्ज कर लिया. हालांकि उसे पूछताछ के बाद वॉर्निंग देकर छोड़ दिया गया.