scorecardresearch
 

Newswrap: पढ़ें बुधवार शाम की 5 बड़ी खबरें

NIA ने बताया कि ये लोग फिदायन हमले भी करना चाहते थे. ज्यादातर ये लोग रिमोट कंट्रोल से धमाके करने की तैयारी कर रहे थे. इन धमाकों को ये लोग जल्द ही अंजाम देना चाहते थे. एनआईए की मानें तो यह संगठन खुद ही पैसे का इंतजाम कर रहा था.

Advertisement
X
सभी आरोपी दिल्ली के सीलमपुर और जाफराबाद इलाके में रहते हैं (फोटो- आजतक)
सभी आरोपी दिल्ली के सीलमपुर और जाफराबाद इलाके में रहते हैं (फोटो- आजतक)

एनआईए के आईजी और प्रवक्ता आलोक मित्तल ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि पकड़े गए कथित आईएसआईएस मॉड्यूल के सदस्य कई जगहों पर सीरियल धमाके करने की साजिश रच रहे थे. साथ ही वे फिदायन हमले की तैयारी करना चाहते है. वहीं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की विपक्षी एकता की कोशिशों को समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बड़ा झटका दिया है. तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव के गैर कांग्रेस-गैर बीजेपी दलों के फेडरल फ्रंट का अखिलेश यादव ने समर्थन किया है. पढ़ें शाम की 5 बड़ी खबरें.

1- NIA का खुलासा, सीरियल बम धमाके करना चाहते थे आरोपी, बड़े नेता भी निशाने पर

एनआईए के आईजी और प्रवक्ता आलोक मित्तल ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि पकड़े गए कथित आईएसआईएस मॉड्यूल के सदस्य कई जगहों पर सीरियल धमाके करने की साजिश रच रहे थे. साथ ही वे फिदायन हमले की तैयारी करना चाहते है. उन लोगों ने बम बनाने का काफी सामान जमा किया था. सभी आरोपी 20 से 30 साल की उम्र के हैं. एनआईए के मुताबिक मुफ्ती सोहेल को ही इस ग्रुप का सरगना माना जा रहा है.

Advertisement

2-राहुल को अखिलेश का बड़ा झटका, KCR के फेडरल फ्रंट का किया समर्थन

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की विपक्षी एकता की कोशिशों को समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बड़ा झटका दिया है. तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव के गैर कांग्रेस-गैर बीजेपी दलों के फेडरल फ्रंट का अखिलेश यादव ने समर्थन किया है. हालांकि सपा अध्यक्ष ने कहा कि बुधवार को केसीआर से मुलाकात होनी संभव नहीं है.

3- IT firms : इन्फोसिस के पूर्व CFO को भरोसा, नए साल में मिलेंगी लाखों नौकरियां

देश की सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) और स्टार्टअप कंपनियां 2019 में पांच लाख लोगों को रोजगार दे सकती हैं. यह भरोसा इन्फोसिस के पूर्व मुख्य वित्त अधिकारी (सीएफओ) मोहनदास पई को है. उन्‍होंने कहा कि पढ़ाई पूरी करके नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों की मांग में तेजी आई है इस वजह से नए साल में नौकरियों की संभावना है.

4-Redmi Note 6 Pro पर मिल रहा है 6,100 रुपये तक का डिस्काउंट

Redmi Note  6 Pro हाल ही में भारत में लॉन्च किया गया है. इस स्मार्टफोन की असल कीमत 15,999 रुपये से शुरू हुई, लेकिन अब ये सस्ता मिल रहा है. इसके बेस मॉडल में 4GB रैम और 64GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है. अब फ्लिपकार्ट पर यह 13,999 रुपये में मिल रहा है. आप इसे और भी सस्ते में खरीदना चाहते हैं तो Flipkart Mobile Bonanza सेल का फायदा उठा सकते हैं.

Advertisement

5- स्मिथ से CA ने कहा था- खेलने के लिए नहीं, जीतने के लिए पैसे देते हैं

ऑस्ट्रेलिया के प्रतिबंधित पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ ने बुधवार को कहा कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) के अधिकारियों जेम्स सदरलैंड और पैट होवार्ड ने टीम में ‘हर हाल में जीत’ दर्ज करने की संस्कृति भरने में अहम भूमिका निभाई, जिसके कारण टीम को गेंद से छेड़छाड़ करने जैसी विवादास्पद घटना से गुजरना पड़ा.

Advertisement
Advertisement