दिल्ली के गोपालपुर इलाके में गड्ढ़े में गिरने से 4 बच्चों की मौत के मामले में जांच का आदेश दिया गया है. जांच के लिए एक कमेटी बनाई गई है. यह कमेटी चीफ इंजीनियर की अगुवाई में बनाई गई है.
दिल्ली जल बोर्ड के सीईओ ने जांच का आदेश दिया है. उन्होंने कमेटी को 4 दिनों में रिपोर्ट सौंपने के आदेश भी दिया है. गौरतलब है कि जल बोर्ड की लापरवाही से दिल्ली के गोपालपुर में गड्ढ़े में गिरने से चार बच्चों की मौत हुई थी.