scorecardresearch
 

नवादा के स्कूल में राष्ट्रगान के वक्त बम ब्लास्ट, 2 छात्राएं जख्मी

नवादा के बड़े पब्लिक स्कूल संत जोसफ में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर एक वारदात हो गई. झंडा फहराने के बाद बच्चों ने जैसे ही राष्ट्रगान शुरू किया, तभी स्कूल परिसर में 2 बम ब्लास्ट हुए, जिससे 2 छात्राएं जख्मी हो गईं.

Advertisement
X
बम ब्लास्ट के बाद की तस्वीर
बम ब्लास्ट के बाद की तस्वीर

नवादा के बड़े पब्लिक स्कूल संत जोसफ में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर वारदात हो गई. झंडा फहराने के बाद बच्चों ने जैसे ही राष्ट्रगान शुरू किया, तभी स्कूल परिसर में 2 बम ब्लास्ट हुए, जिससे 2 छात्राएं जख्मी हो गईं.

आरोप है कि ये बम स्कूल के पास ही अल्पसंख्यक समुदाए के मोहल्ले के लोगों ने फेंका. 2 बम स्कूल परिसर में फेंके गए, जिसकी आवाज से स्कूल में अफरातफरी  मच गई. इस धमाके में स्कूल की 2 बच्च‍ियां घायल हो गईं, जिसे इलाज के लिए दूसरे जिले के अस्पताल ले जाया गया.

बम फटने की खबर को सुनकर जिले के प्रशासनिक अधिकारी सरकारी कार्यक्रम को छोड़कर सीधा स्कूल पहुंच गए. पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गई है. इस मामले में अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.  

स्कूल के डायरेक्टर फादर अनूप ने घटना की निंदा करते हुए कहा, 'हमारे स्कूल में सभी समुदाय के बच्चे पढ़ाई करते हैं. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ऐसी घटना की मैं निंदा करता हूं.'

Advertisement
Advertisement