पंजाब के कैबिनेट मंत्री ने आजादी के जश्न में तिरंगा ही उल्टा फहराया दिया और सलामी भी दे डाली. दरअसल, कैबिनेट मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया अमृतसर में झंडा फहराने पहुंचे थे. लेकिन उनका ध्यान इस पर नहीं गया कि झंडा उल्टा लगाया गया है.
मंत्री ने बिना देखे ही झंडा फहरा दिया. फहराने के बाद पता चला कि यह उल्टा है. जब इस बारे में प्रशासन को पता चला तो आनन-फानन में झंडा सीधा करने की कोशिश की गई. मजीठिया से जब इस बारे में पूछा गया तो वह निरुत्तर हो गए.