scorecardresearch
 

यूपी से टूटकर बनेंगे 4 अलग राज्‍य, मायावती का प्रस्‍ताव

देश के सबसे बड़े राज्‍य उत्तर प्रदेश को बांट कर 4 अलग-अलग राज्‍य बनाने को लेकर राज्‍य की मुख्‍यमंत्री मायावती ने एक प्रस्‍ताव रखा है.

Advertisement
X
यूपी से अलग होकर बनेंगे चार राज्‍य
यूपी से अलग होकर बनेंगे चार राज्‍य

देश के सबसे बड़े राज्‍य (आबादी के लिहाज से) उत्तर प्रदेश को बांट कर 4 अलग-अलग राज्‍य बनाने को लेकर राज्‍य की मुख्‍यमंत्री मायावती ने एक प्रस्‍ताव रखा है. जो राज्‍य बनेंगे वो होंगे हरित प्रदेश, अवध प्रदेश, बुंदेलखंड और पूर्वांचल.

बीएसपी मुखिया ने कहा कि अलग राज्‍य करने वाला प्रस्‍ताव इसी महीने विधानसभा में पारित करवाया जाएगा. गौरतलब है कि यूपी के विधानसभा का सत्र 21 नवंबर से शुरू होगा.

मायावती का यह कदम यूपी विधानसभा से पहले विपक्षी पार्टियों के हमलों को कम करने के रूप में देखा जा रहा है. मायावती ने राजधानी लखनऊ में एक संवाददाता सम्‍मेलन में कहा कि आज जो राज्‍य की हालत है इसके लिए कांग्रेस सहित, बीजेपी और सपा की पूर्व सरकारें जिम्‍मेदार हैं.

मायावती ने बताया कि उन्‍होंने केंद्र सरकार से पैकेज की मांग की थी जो अब राज्‍य को नहीं मिला है.

Advertisement
Advertisement