scorecardresearch
 

हैती में हैजे से दो लाख लोग प्रभावित: विशेषज्ञ

हैती में विनाशकारी भूकंप के बाद फैले हैजा से अब तक 1415 लोगों की जान जा चुकी है और आने वाले महीनों में इसके थमने की संभावना दिखायी नहीं दे रही है.स्वास्थ्य विशेषज्ञ ने यह चेतावनी दी है कि आने वाले महीनों में हैती में हैजा से दो लाख लोगों के प्रभावित होने की संभावना है.

Advertisement
X

हैती में विनाशकारी भूकंप के बाद फैले हैजा से अब तक 1415 लोगों की जान जा चुकी है और आने वाले महीनों में इसके थमने की संभावना दिखायी नहीं दे रही है.

स्वास्थ्य विशेषज्ञ ने यह चेतावनी दी है कि आने वाले महीनों में हैती में हैजा से दो लाख लोगों के प्रभावित होने की संभावना है.

इस जानलेवा बीमारी के तेजी से फैलने के कारण तत्काल ही बड़े पैमाने पर दवाओं और अन्य सामग्रियों को आपूर्ति करने की जरुरत है.

पैन अमेरिकन स्वास्थ्य संगठन के उप निदेशक जान किम एंड्रस ने कहा, ‘वास्तव में हैजा इस देश में चारों तरफ फैला हुआ है. हमें आने वाले बारह महीनों के दौरान हैजे से प्रभावित चार लाख से भी अधिक लोगों के उपचार के लिये बड़े पैमाने पर सहायता आपूर्ति की जरुरत है.’

Advertisement

उन्होंने बताया कि हैती के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार अस्पतालों में अभी तक 56901 मरीजों का उपचार हो चुका है. स्थानीय अधिकारियों के अनुसार जनवरी में आये भूकंप के बाद फैले इस जानलेवा बीमारी के कारण अब तक 1415 लोग मारे जा चुके है और करीब पचीस हजार से अधिक लोगों को अस्पताल में भर्ती किये जाने की जरुरत है.

Advertisement
Advertisement