scorecardresearch
 

हसन अली का साथी काशीनाथ तपुरिया गिरफ्तार

ईडी ने कालेधन के सरगना हसन अली के साथी काशीनाथ तपुरिया को बुधवार रात को गिरफ्तार कर लिया. हसन अली पर 40 हजार करोड़ की टैक्स चोरी का आरोप है.

Advertisement
X

ईडी ने कालेधन के सरगना हसन अली के साथी काशीनाथ तपुरिया को बुधवार रात को गिरफ्तार कर लिया. हसन अली पर 40 हजार करोड़ की टैक्स चोरी का आरोप है.

इससे पहले ईडी ने कोलकाता में काशीनाथ तपुरिया के ठिकानों पर भी ईडी ने छापा मारा था और करीब 3 घंटे तक पूछताछ की.

प्रवर्तन निदेशालय का दावा है कि हसन ने ये कबूल किया है कि उसने तपुरिया के जरिए 7 लाख अमेरिकी डॉलर की रकम 14 कंपनियों में निवेश की.

इसी सिलसिले में ईडी ने तपुरिया से करीब 3 घंटे तक पूछताछ की लेकिन काशीनाथ तपुरिया ने इन सभी आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया था.

काशीनाथ का कहना है कि मेरा हसन अली से कोई संबंध नहीं है. हसन अली के कोई पैसे मैंने इंवेस्ट नहीं किए हैं. मेरी 14 कंपनियों के बारे में ईडी बताए.तपुरिया के मुताबिक ईडी जिस एग्रीमेंट के आधार पर उनका और हसन अली का रिश्ता जोड़ रही है, वो दरअसल अनसाइंड एग्रीमेंट है जो फर्जी भी हो सकता है.

Advertisement
Advertisement