scorecardresearch
 

दलाई लामा की सुरक्षा में 'केमिकल डिटेक्टर'

तिब्बत की निर्वासित सरकार सेंट्रल तिब्बत एडमिनिस्ट्रशन (सीटीए) ने रविवार को कहा कि दलाई लामा की सुरक्षा में केमिकल डिटेक्टर शामिल किया जाएगा.

Advertisement
X
दलाई लामा
दलाई लामा

तिब्बत की निर्वासित सरकार सेंट्रल तिब्बत एडमिनिस्ट्रशन (सीटीए) ने रविवार को कहा कि दलाई लामा की सुरक्षा में केमिकल डिटेक्टर शामिल किया जाएगा.

रक्षा मंत्री गोडुप डोंगचुंग ने पत्रकारों से कहा, 'हम उनकी सुरक्षा में केमिकल डिटेक्टर लगाने की दिशा में काम कर रहे हैं.'

तिब्बत के धर्म गुरु दलाई लामा ने कहा था कि चीनी एजेंट उन्हें मारने के लिए तिब्बती महिलाओं को प्रशिक्षित कर रहे हैं.

डोंगचुंग ने कहा, 'हमारे पास अतिथियों एवं निर्वासितों की संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने के लिए खुद का तंत्र है, लेकिन हम इसके 100 फीसदी खरा उतरने का दावा नहीं कर सकते.' वर्तमान में भारत में करीब एक लाख तिब्बती निवास कर रहे हैं.

Advertisement
Advertisement