scorecardresearch
 

चीनी एजेंट मुझे मारने की साजिश रच रहे हैं: दलाई लामा

तिब्बत के आध्यात्मिक गुरू दलाई लामा ने कहा है कि चीनी एजेंटों ने नकली महिला भक्तों को उन्हें जहर देकर मारने का प्रशिक्षण दिया है.

Advertisement
X
दलाई लामा
दलाई लामा

तिब्बत के आध्यात्मिक गुरू दलाई लामा ने कहा है कि चीनी एजेंटों ने नकली महिला भक्तों को उन्हें जहर देकर मारने का प्रशिक्षण दिया है.

धर्मशाला में बेहद कड़े सुरक्षा बंदोबस्त में रहने वाले दलाई लामा ने एक साक्षात्कार में कहा कि उनके सहयोगी इन खबरों की पुष्टि नहीं कर पाए लेकिन उन्होंने उनकी उच्च सुरक्षा की जरूरत को रेखांकित किया है.

76 साल के नोबेल पुरस्कार विजेता ने कहा कि हमें तिब्बत से सूचना मिली है. कुछ चीनी एजेंट कुछ तिब्बतियों को, खासकर महिलाओं को जहर इस्तेमाल करने का- बालों में जहर और स्कार्फ में जहर इस्तेमाल करने का प्रशिक्षण दे रहे हैं.

उन्होंने कहा कि वे मुझसे आशीर्वाद लेंगी और मुझे छूने का प्रयास करेंगी. सेंट पॉल कैथ्रेडल में टेंपलेटन पुरस्कार ग्रहण करने आए दलाई लामा ने स्वीकार किया कि कभीकभार उन्हें खुद के गुस्से को काबू करने में खासा संघर्ष करना पड़ता है.

Advertisement

उन्होंने कहा कि मेरे आस पास के सलाहकार, सचिव और अन्य पुरूष जब कुछ छोटी गलतियां कर देते हैं तो मैं भड़क जाता हूं. आध्यात्मिक गुरू ने कहा कि हालांकि यह गुस्सा पल भर में काफूर हो जाता है.

Advertisement
Advertisement