scorecardresearch
 

ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी से बातचीत कर समाधान तलाशेंगे: सुपरटेक

देश, दुनिया, महानगर, खेल, आर्थिक और बॉलीवुड में क्‍या कुछ हुआ... जानने के लिए यहां पढ़ें समय के साथ साथ खबरों का लाइव अपडेशन.

Advertisement
X
नोएडा एक्सटेंशन पर टेंशन
नोएडा एक्सटेंशन पर टेंशन

देश, दुनिया, महानगर, खेल, आर्थिक और बॉलीवुड में क्‍या कुछ हुआ... जानने के लिए यहां पढ़ें समय के साथ साथ खबरों का लाइव अपडेशन.
10:28 PM: ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी से बातचीत कर समधान तलाशेंगे: सुपरटेक
09:41 PM: पेशी के दौरान रूपर्ट मर्डोक पर हमले की कोशिश, हमलावर गिरफ्तार.
08:48 PM: गृह मंत्रालय ने राज्‍यों को अलर्ट किया, वीवीआईपी बन सकते हैं निशाना
07:30 PM: इंदिरा गांधी को सर्वोच्च राजकीय सम्मान देगा बांग्लादेश
06:23 PM: 'हाफ इंडियन' वाली टिप्‍पणी के लिए कैटरीना ने राहुल गांधी से मांगी माफी.
06:20 PM: हिना रब्बानी खार ने पाकिस्तान के नए विदेश मंत्री पद की शपथ ली.
05:34 PM: नोएडा अथॉरि‍टी के चेयरमैन मोहिंदर सिंह और सीईओ रमा रमन का तबादला.

05:01 PM: नोएडा एक्‍सटेंशन पर इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले से 10 बिल्‍डरों के 13 प्रोजेक्ट लटके.
03:35 PM: नोएडा एक्सटेंशन का इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला. पतवारी और देवला गांव का आवंटन रद्द. लगभग 573 हक्टेयर का भूमि अधिग्रहण रद्द.

03:15 PM: अफगानिस्तान से मजबूत रिश्ते बने रहेंगेः कृष्णा.

03:09 PM: पाकिस्तान को आतंक रोकना होगाः हिलेरी क्लिंटन.

03:09 PM: पाकिस्तान आतंकवाद का बड़ा शिकार हैः हिलेरी क्लिंटन.

02:08 PM: पाकिस्तान अपने लोगों को आतंक से महरूम रखने पर जोर देः हिलेरी क्लिंटन.

03:07 PM: भारत-पाक बातचीत से खुश हैं हिलेरी क्लिंटन.

03:06 PM: साइबर सिक्योरिटी पर सहयोग, सुरक्षा परिषद पर हुई बातचीत.

03:04 PM: समुद्री सुरक्षा पर खास जोर दिया जायेगा

03:02 PM: सैन्य संबंध मजबूत किए जायेंगेः हिलेरी क्लिंटन

03:00 PM: आतंकवाद पर हम भारत के साथः हिलेरी क्लिंटन.

02:55 PM: विदेश मंत्री एस एम कृष्णा ने कहा, अमेरिका ने आश्वासन दिया है कि वह असैन्य परमाणु सहयोग समझौते को पूरी तरह लागू करेगा.

Advertisement

02:50 PM: संयुक्त राष्ट्र में पूर्ण सदस्यता पर हिलेरी से विचार विमर्श किया गयाः कृष्णा.

02:45 PM: हिलेरी क्लिंटन और एस एम कृष्णा की प्रेस कांफ्रेंस शुरू.

02:30 PM: पूर्व केंद्रीय सतर्कता आयुक्त (सीवीसी) पी जे थॉमस ने दिल्ली उच्च न्यायालय से अपनी वह याचिका वापस ली जिसमें उनको हटाने के उच्चतम न्यायालय के फैसले के खिलाफ राष्ट्रपति को दिये अपने आवेदन के जल्द निस्तारण की मांग की थी.

02:20 PM: हिलेरी क्लिंटन और एस एम कृष्णा कुछ ही देर में करेंगे प्रेस कांफ्रेंस.

01:25 PM: दिल्ली में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, साउथ एक्सटेंशन से 6 कॉल गर्ल गिरफ्तार.

12:45 PM: यूबी ग्रुप विज्ञापन वापस ले, माफी नहीं मांगने तक लड़ाई जारी रहेगीः हरभजन के वकील.

12:30 PM: जगन मोहन रेड्डी ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में सीबीआई जांच के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अपील की.

12:05 PM: मुंबई के दहिसर में इमारत गिरी, 3 व्यक्ति घायल. घायलों को भगवती अस्पताल में भर्ती किया गया.

11:52 AM: दिल्ली स्थित एलआईसी बिल्डिंग में लगी आग पर काबू पाया गया.

11:40 AM: पाकिस्तान के कराची में ऑयल रिफाइनरी से टकराया जहाज, किसी के मारे जाने की खबर नहीं.

11:00 AM: मुंबई में हुए सिलसिलेवार बम ब्लास्ट को लेकर महाराष्ट्र एटीएस को जेआईएम पर शक.

Advertisement

10:40 AM: दिल्ली में एलआईसी बिल्डिंग की पांचवी मंजिल पर एसी में लगी आग.

10:00 AM: कोंकण रेलवे ठप, 7 ट्रेनें रद्द, 6 के रूट में बदलाव किया गया.

9:50 AM: ग्रेटर नोएडा भूमि अधिग्रहण मामले में इलाहाबाद हाई कोर्ट में अहम सुनवाई होनी है.

8:30 AM: कोंकण रेल मार्ग पर दीवार गिरी. भारी बारिश के कारण रत्नागिरी के पास हुआ हादसा. रेल रूट बाधित होने की आशंका.

8:00 AM: मुंबई ब्लास्ट की जांच से एनआईए की टीम हटी.
7:50 AM: दिल्ली में बुजुर्ग दंपत्ति की हत्या.
धमाकों में मारे गए लोगों को दी गई श्रद्धांजलि

7:45 AM: कोलकाता हवाई अड्डे से एक व्यक्ति को उसके सामान में से एक कारतूस मिलने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया. वह मुंबई जा रहे विमान पर सवार होने वाला था.
7:35 AM: अमेरिकी अंतरिक्ष यान अटलांटिस का अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन पर अंतिम दिन. अटलांटिस आज वहां से धरती के लिए रवाना होगा. यह उसकी अंतिम उड़ान होगी. इसके साथ ही उसका 30 साल का सफर खत्म हो जाएगा और वह इतिहास हो जाएगा.
7:25 AM: राकांपा प्रमुख शरद पावर ने श्रृंखलाबद्ध विस्फोट की जांच में जुटी मुंबई पुलिस का बचाव करते हुए कहा कि जांच बिल्कुल सही दिशा में जा रही है. पवार का यह बयान महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण के उस बयान के कई दिनों बाद आया है जिसमें उन्होंने कहा था कि गृहमंत्रालय जैसा महत्वपूर्ण मंत्रालय राकांपा को देकर उन्होंने गलती की.

Advertisement

देखिए मुंबई में हुए सीरियल धमाकों की तस्‍वीरें

7:10 AM: ब्रिटेन में फोन हैकिंग विवाद में आया नया मोड़, ‘न्यूज ऑफ द वर्ल्ड’ के पत्रकार रहे सीन होएर अपने आवास पर मृत पाये गये. सीन ने ही सबसे पहले यह आरोप लगाया था कि एंडी कोउलसन के संपादकत्व में अखबार अवैध तरीके अपना रहा है.
7:00 AM: पाकिस्तान हाकी महासंघ (पीएचएफ) ने पुष्टि की है कि उसकी राष्ट्रीय टीम सितंबर में भारत में होने वाले चार देशों के हाकी टूर्नामेंट में भाग लेगी.

Advertisement
Advertisement