कर्नाटक के मूदबिदरी में एक कॉलेज के छात्रावास में 60 से अधिक छात्रों को भोजन करने के बाद उल्टी आने लगी, जिसके बाद उन्हें अस्तपाल में भर्ती कराया गया.
यह जहरीले भोजन का मामला जान पड़ता है. पुलिस ने बताया कि शनिवार रात भोजन करने के बाद छात्रों को पेटदर्द, उल्टी और दस्त आने लगे. जिला स्वास्थ्य अधिकारी एचएस शिवकुमार ने एक बयान में कहा कि छात्रों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया और जरूरी इलाज किया गया. उन्होंने कहा कि मूदबिदरी नगर परिषद के मुख्य अधिकारी को इस घटना पर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया है.
इसी बीच, उपायुक्त एबी इब्राहिम ने स्थानीय निकायों को शैक्षणिक संस्थानों की पानी टंकियों का निरीक्षण करने का आदेश दिया है.