नशे में मिले एयरलाइंस और एयरपोर्ट के 13 कर्मचारी, 3 महीने के लिए सस्पेंड
विमानन नियामक नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) से मिली जानकारी के मुताबिक 16 सितंबर से अब तक हुए एल्कोहल टेस्ट में एयरपोर्ट और एयरलाइंस के 13 कर्मचारी एल्कोहल टेस्ट में फेल पाए गए हैं. जब अधिकारियों ने जांच की तो 13 कर्मचारी नशे में पाए गए. दरअसल ब्रीद एनलाइजर टेस्ट में में 13 कर्मचारी एल्कोहल पॉजिटिव पाए गए हैं. इन कर्मचारियों में इंडिगो, गो एयर और स्पाइस जेट के भी कर्मचारी शामिल हैं. कर्मचारियों को 3 महीने तक के लिए निलंबित कर दिया गया है. इंडिगो के 7 कर्मचारी और एक एयरसाइड वर्कर कार्यस्थल पर शराब के नशे में पाए गए. डीजीसीए ने सितंबर में ही एयरपोर्ट और एयरलाइंस कर्मियों के लिए ब्रीद एनलाइजर टेस्ट अनिवार्य किया था.
विमानन नियामक नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) से मिली जानकारी के मुताबिक 16 सितंबर से अब तक हुए एल्कोहल टेस्ट में एयरपोर्ट और एयरलाइंस के 13 कर्मचारी एल्कोहल टेस्ट में फेल पाए गए हैं. जब अधिकारियों ने जांच की तो 13 कर्मचारी नशे में पाए गए. दरअसल ब्रीद एनलाइजर टेस्ट में में 13 कर्मचारी एल्कोहल पॉजिटिव पाए गए हैं. इन कर्मचारियों में इंडिगो, गो एयर और स्पाइस जेट के भी कर्मचारी शामिल हैं. कर्मचारियों को 3 महीने तक के लिए निलंबित कर दिया गया है. इंडिगो के 7 कर्मचारी और एक एयरसाइड वर्कर कार्यस्थल पर शराब के नशे में पाए गए. डीजीसीए ने सितंबर में ही एयरपोर्ट और एयरलाइंस कर्मियों के लिए ब्रीद एनलाइजर टेस्ट अनिवार्य किया था.