scorecardresearch
 
Advertisement

Congress का और बढ़ेगा सिरदर्द! फिर शुरू हो सकता है Ashok Gehlot और Sachin Pilot के बीच टकराव

Congress का और बढ़ेगा सिरदर्द! फिर शुरू हो सकता है Ashok Gehlot और Sachin Pilot के बीच टकराव

पंजाब में कैप्टन अमरिंदर सिंह के मुख्यमंत्री पद से हटने के बाद अब राजस्थान की सियासत में भी हलचल है. राजस्थान में चुनाव के बाद से ही मुख्यमंत्री और डिप्टी सीएम के बीच तनातनी की खबरें आती रही हैं. अभी भी राजस्थान का मामला सुलझा नहीं है. राजस्थान में सचिन पालट और सीएम अशोक गहलोत के बीच वार-पलटवार देखने को मिलता है. सचिन पायलट बीते कुछ दिनों से दिल्ली में हैं. राजस्थान विधानसभा सत्र समाप्त होने के बाद उनके समर्थक विधायक दिल्ली कूच करेंगे. ये तय है कि गहलतो-पायलट विवाद का नया एपिसोड जल्द ही देखने को मिल सकता है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

The change of guard in Punjab, with the Congress replacing Captain Amarinder Singh with Charanjit Singh Channi as chief minister, may have a rippling effect on Rajasthan politics too where another Congress government has been battling factional rivalry. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement