scorecardresearch
 
Advertisement

'बच्चे हैं, पार्टी कर लेते हैं', ड्रंक ड्राइविंग में गिरफ्तार भतीजे के लिए धरने पर महिला कांग्रेस विधायक

'बच्चे हैं, पार्टी कर लेते हैं', ड्रंक ड्राइविंग में गिरफ्तार भतीजे के लिए धरने पर महिला कांग्रेस विधायक

जोधपुर में कांग्रेस विधायक मीना कंवर थाने में धरने पर बैठ गईं. मामला जनता से जुड़ा कोई मुद्दा नहीं था. दरअसल विधायक के भतीजे को पुलिस ने शराब के नशे में गाड़ी चलाते हुए पकड़ लिया था. भतीजे का चालान कटने से नाराज विधायक ने पहले तो पुलिस को फोन पर समझाने की कोशिश की लेकिन बात नहीं बनी तो विधायक खुद थाने पहुंच गईं. थाने में विधायक दलील दे रही थीं कि बच्चे हैं थोड़ी बहुत पी ली तो क्या होता है सबके बच्चे पीते हैं. विधायक और उनके पति पुलिस वालों को खुलेआम धमकी देते रहे. सोशल मीडियो पर ये वीडियो वायरल हो रहा है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

A video from Rajasthan's Jodhpur has gone viral. In this video, Congress MLA from Shergarh, Meena Kanwar, is sitting on a dharna. The reason behind the dharna is a challan of a youngster for drinking and driving. It is being said that the youth is a relative of the MLA. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement