राजस्थान में रसीदपुरा गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक बंदर ने कमरे में सो रही दो माह की मासूम को उठाकर एक पानी के टैंक में फेंक दिया, जिससे बच्ची की मौत हो गई.
शनिवार को हुई इस घटना के बारे में पुलिस ने बताया कि बच्ची की पहचान योगेश्वरी प्रजापत के रूप में की गई है. उन्होंने बताया कि मासूम की मां बच्ची को सुलाने के बाद कमरे की कुंडी बंदकर खाना बनाने चली गई थी. इसी दौरान बंदर कुंडी खोलकर मासूम को उठा ले गया और बच्ची को पानी के टैंक में डाल दिया.
परिजनों ने मासूम को तुरंत महुवा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. उन्होंने बताया कि बच्ची के पिता राजेश कुमार की ओर से दर्ज शिकायत के मुताबिक पिछले कुछ दिनों से रसीदपुरा और आसपास के गांवों में बंदरों का आंतक बना हुआ है, लेकिन शिकायतों के बावजूद राहत नहीं मिलने से यह हादसा हो गया है.
-इनपुट भाषा से