पंजाब में आई आपदा से लोग प्रभावित हैं. इस मुश्किल समय में पंजाब के कलाकार और गायक राहत कार्यों में योगदान दे रहे हैं. गायक इंद्रजीत निक्कू पहले दिन से ही गुरदासपुर, अमृतसर और फिरोजपुर जैसे इलाकों में राहत पहुंचा रहे हैं. उन्होंने बताया कि उन्होंने अपनी कमाई का सारा पैसा इन कार्यों में लगाने का फैसला किया है. निकु की पहल से प्रेरित होकर कई लोग उनके साथ जुड़ गए हैं और फंड भेज रहे हैं.