scorecardresearch
 
Advertisement

Sidhu Moose Wala Murder: सिद्धु मूसेवाला हत्याकांड में देहरादून से गिरफ्तारी, देखें वीडियो

Sidhu Moose Wala Murder: सिद्धु मूसेवाला हत्याकांड में देहरादून से गिरफ्तारी, देखें वीडियो

Sidhu Moose Wala Murder: नामी पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के क़त्ल ने जहां पंजाब की सियासत में भूचाल ला दिया है, वहीं इस वारदात ने उत्तर भारत में गैंग्स और गैंगवार की खौफनाक हकीकत भी ज़ाहिर कर दी है. वो हकीकत जिसमें गैंगस्टर्स के सामने पुलिस और कायदे कानून के कोई मायने नहीं हैं. वो खुलेआम कत्ल करते हैं और बाकायदा सोशल मीडिया पर ऐलान कर कत्ल की जिम्मेदारी भी लेते हैं. सिद्धू मूसेवाले के कत्ल की इनसाइड स्टोरी भी बेहद चौंकानेवाली है. लेकिन अब पंजाब पुलिस ने उत्तराखंड STF की मदद से देहरादून से 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. ये वही 6 लोग हैं, जिन्होंने मूसेवाला की हत्या में मदद की थी. देखें वीडियो

A big breaking has been came in the Moosewala case. Punjab police has arrested 6 people from Dehradun, with help of Uttarakhand STF. these people are those who helped in the murder of Moosewala. The famous Punjabi singer Sidhu Moosewala was killed on Sunday evening just the day after when Punjab Govt has taken back his security. Watch this video

Advertisement
Advertisement