scorecardresearch
 
Advertisement

Congress ने Punjab में सुलझा लिया या और बिगाड़ा अपना गेम? समझें

Congress ने Punjab में सुलझा लिया या और बिगाड़ा अपना गेम? समझें

पंजाब में कांग्रेस ने चुनाव से कुछ वक्त पहले ही मुख्यमंत्री को बदल दिया है और दलित चेहरे चरणजीत सिंह चन्नी को कमान सौंपी है. लंबे वक्त से पार्टी में उठापटक चल रही थी, ऐसे में कयास लगाए जा रहे थे कि कैप्टन अमरिंदर सिंह के हटने और नए चेहरे के आने से कांग्रेस को कुछ राहत मिल पाएगी. लेकिन अभी के जो हालात दिख रहे हैं, उससे कांग्रेस की मुश्किलें कम नहीं बल्कि ज्यादा होती दिख रही हैं. पंजाब में जिस दिन कांग्रेस के नए मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने शपथ ली, उसी दिन ऐसे कई संकेत दिखाई पड़ गए जिन्होंने कांग्रेस में सबकुछ ठीक ना होने की पुष्टि की. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

Charanjit Singh Channi, a Dalit leader from the Congress party has now become the new Chief Minister after Captain Amarinder Singh submitted his resignation and quit. Now, it will be interesting to see if Congress' crisis will come to an end in Punjab.

Advertisement
Advertisement